माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स: कोर्स और करियर | Microblading Eyebrows Course: Course and Career

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स और करियर

माइक्रोब्लैडिंग ऑयब्रो एक ऐसी तकनीक है जो पतली भौहें के क्षेत्रों को भरती है ताकि उन्हें पूर्ण रूप से देखा जा सके। यह एक परमानेंट ऑयब्रो कहलाता है, जो 3 साल तक चल सकता है। माइक्रोब्लैडिंग टेकनीक एक तेजी से बढ़ता करियर का क्षेत्र होता जा रहा है। एक माइक्रोब्लैडिंग कलाकार का महीने का औसत वेतन 50,000 से 80,000 रुपए के बीच होता है। वर्तमान समय में, माइक्रोब्लैडिंग दुनिया भर में कई अरब डॉलर का एक उद्योग बन चूका है।

तो क्या आप सौंदर्य के क्षेत्र में एक रोमांचक आकर्षक नए करियर के लिए तैयार हैं?

ऐसे कई सारे ब्यूटी अकादमी हैं जो माइक्रोब्लैडिंग (Eyebrows Courses) का कोर्स करवाते हैं। आज हम आपको बताएँगे की आप माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स (Microblading Eyebrows Course) करके अपना करियर कैसे बना सकते हैं?

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स | Microblading Eyebrows Course

भारत में माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स (Microblading Course) की कीमत काफी सस्ती है और कोई भी चाहे तो इस पेशे का विशेषज्ञ बन सकता है। अगर आप माइक्रोब्लैडिंग ट्रेनर बनने की योजना बना रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में कई माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो अकादमी उपलब्ध हैं जहां से आप ट्रेनिंग (Eyebrow Lamination Course) कर सकते हैं। आप बाद में इस कोर्स का उपयोग भारत में कॉस्मेटिक विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स में आप क्या सीखेंगे? | What will you learn in Microblading Eyebrows Course?

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स में आप क्या सीखेंगे?

माइक्रोब्लैडिंग विशेषज्ञ के रूप में करियर | Career As A Microblading Expert

माइक्रोब्लैडिंग विशेषज्ञ के रूप में करियर

एक एक्सपर्ट ऑयब्रो माइक्रोब्लैडिंग के रूप में आप प्रति वर्ष लगभग 32 लाख रुपए कमा सकते है। आप किसी भी शादी समारोह में एक एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट के रूप में दुल्हन को सजाने का काम कर सकते हैं। इसके अलावे आप अपना पार्लर भी खोल सकते हैं और सौंदर्य के उद्योग में अपनी खुद की भी पहचान बना सकते हैं।

तो अब आप कह सकते हैं कि एक एक्सपर्ट माइक्रोब्लैडिंग कलाकार बनना निश्चित रूप से आपको सफलता और एक अच्छे व्यवसाय के मामले में स्थान दिलाएगा।

अपने नज़दीकी माइक्रोब्लैडिंग कोर्स खोजे | Find Microblading Courses Near You

अगर आप एक एक्सपर्ट माइक्रोब्लैडिंग के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं और अपने नज़दीकी किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी (Microblading Classes) की तलाश कर रहे हैं तो “Microblading course near me” या “Eyebrow training classes near me” लिख कर अपने सुविधा अनुसार अकादमी का चुनाव कर सकते हैं।

अगर आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करके अपना करियर बनना चाहते हैं तो नीचे कुछ ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की गई है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी : –

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

रेणुका कृष्णा एकेडमी :-

यह एकेडमी भी माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी इंडिया में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट नहीं प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

WEB: https://www.renukakrishna.com/

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट :-

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद में कुछ बच्चों को प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यहां एक बेचे में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

निष्कर्ष | Conclusion

ये सारी जानकारी माइक्रोब्लैडिंग ऑयब्रो कोर्स के बारे में थी। एक माइक्रोब्लैडिंग ऑयब्रो कोर्स (Eyebrow Certification Classes) आपको वह सब कुछ देता है जो आपको अपने ग्राहकों के सुंदर ऑयब्रो बनाने के लिए जानना आवश्यक है और एक एक्सपर्ट ऑयब्रो माइक्रोब्लैडिंग आर्टिस्ट बनने में आपकी मदद करेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *