हेयर ड्रेसर बनने का विचार कर रहे है। हेयर ड्रेसर बनकर दुनियाभर में अपना नाम कमाना चाहते है, तो आज हम 2 एकेडमी लेकर आए है। जहां से आप आराम से हेयर से रिलेटेड कोर्सेस कर सकते है। यह दोनों एकेडमियां है B-Blunt एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी… आज हम इन दोनों के बारे में जानेंगे कि दोनों एकेडमी की कोर्सेस की फीस कितनी है, कोर्सेस की ड्यूरेशन क्या है, दोनों एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है और दोनों एकेडमी किस तरह से एक-दूसरे से अलग है।
ब्यूटी क्षेत्र में यह दोनों की एकेडमी स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देकर अच्छा काम कर रही है। दोनों ही एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा दूसरी दिल्ली में स्थित है और B-Blunt एकेडमी की 2 ब्रांच है, जो कि मुंबई और बैंगलोर में स्थित है।
अकादमी के बारे मैं
चलिए अब जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में…
B-BLUNT एकेडमी
B-BLUNT एकेडमी हेयर कोर्स के लिए काफी फेमस है। इस एकेडमी से आप हेयर से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी में काफी एक्सपीरियंस ट्रेनर्स है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनड करते है। यहां एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है।
मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
B-Blunt एकेडमी
यहां से आप हेयर से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कर सकते है।
- Hair Dressing Course
- Barbering Course
- Hair Profession
- Balayage-Hair Color Techniques
- Balayage Master Class
- Foundation Course
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
- सार्टिफिकेशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर कोर्स
मास्टर इन मेकअप कोर्स
मास्टर इन हेयर कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन स्किन कोर्स
मास्टर इन नेल कोर्स
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
B-Blunt एकेडमी
B-Blunt एकेडमी से आप हेयर कोर्स करते है, तो सबकी फीस अलग-अलग होती है। एक एडवेज फीस की बात करें, तो 2 लाख है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 2 महीने तक की है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
B-Blunt एकेडमी से आप हेयर कोर्स करते है, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 2 महीने तक का समय लगता है और इसकी फीस लगभग 2 लाख है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इसलिए इनकी कोर्स ड्यूरेशन अदर एकेडमी से ज्यादा होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर कोर्स अवधि 2 महीने से लेकर 4 महीने की है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
B-Blunt एकेडमी
B-Blunt एकेडमी से आप हेयर कोर्स करते है, तो एकेडमी की ओर से प्लेसमेंट/जॉब नहीं लगवाती है। यहां कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एके़मी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
दोनों एकेडमियों की खासियत
B-Blunt एकेडमी की खासियत
- यहां एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- B Blunt एकेडमी की पूरे भारत में 2 ब्रांच है, मुंबई और बैंगलोर में आप इन दोनों में से किसी भी ब्रांच से हेयर कोर्स कर सकते है।
- B-Blunt एकेडमी में हेयर कोर्स 1 हफ्ते से लेकर 2 महीने तक की ड्यूरेशन के है। यहां से आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।
- यहां की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस B Blunt एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
- ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
- अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
- आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
- मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
- इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
दोनों एकेडमियों की खामियां
B-Blunt एकेडमी
- B-Blunt एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- इस एकेडमी की पूरे भारत में 2 ब्रांच है। इनकी एक ब्रांच मेें एजुकेशन क्लाविटी जितनी अच्छी है दूसरे ब्रांच की एजुकेशन क्लाविटी उतनी ठीक नहीं है।
- B-Blunt एकेडमी की किसी ब्रांच से किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
- B-Blunt एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
- स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदीया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
- प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम B-Blunt एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में B Blunt एकेडमी एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी B-Blunt एकेडमी से भिन्न क्यों?
- यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
- मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
- मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10 -12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
- यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
B-Blunt एकेडमी
B Blunt एकेडमी की पूरे भारत में 2 ब्रांच है, लेकिन इनके सैलून पूरे भारत में फैले हुए है। इनकी एक ब्रांच मुंबई और दूसरी ब्रांच बैंगलोर में है।
एड्रेस
- 130, Second Floor, Kohli Villa S.V. Road, Andheri West, Next to Raymond, SV Road, Mumbai, Maharashtra- 400058.
- No. 3, Ground Floor, Marielle Apartment, Magrath Road, Bangalore – 560025, Near Garuda Mall
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS