आजकल के फ़ैशन के जमाने में लड़का हो या लड़की, हर कोई लैटेस्ट स्टाईल के साथ अप-टू-डेट रहना चाहता है। ब्यूटी पार्लर कोर्स (Beauty Parlor Course) करने के बाद करियर बनाने के कई रास्ते खुल जाते हैं। अगर आप भी ब्यूटीशियन के दुनियां में जाना चाह रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि यहाँ हमने दिल्ली की बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स के बारे में (beautician course in noida) विस्तार से बताया है।
इस आर्टिकल में आपको ब्यूटीशियन की सभी जानकारी प्राप्त होगी जैसे की आप इस क्षेत्र में करियर कैसे बना सकते हैं, ब्यूटीशियन कोर्स करने की योग्यता क्या होनी चाहिए, इस कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है, दिल्ली के टॉप ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिया अकादमी कौन कौन सी हैं, इत्यादि। इसके अलावा दिल्ली ब्यूटी पारलर कोर्स से रिलेटेड और भी बहुत सारी जानकारियाँ विस्तार से दी गई है।
दिल्ली के बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स किसे करना चाहिए?
आज के समय में ब्यूटीशियन की दुनियाँ पर नजर डालें तो पता चलता है कि ब्यूटी पार्लर का काम सबसे अलग ही नज़र आता हैं। पहले के समय में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग ब्यूटीशियन होते थें। जैसे कि महिला के लिए महिला ब्यूटीशियन और पुरुष के लिए पुरुष ब्यूटिशियन।
लेकीन अब फ़ैशन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि लोग पुरानी धारणाओं को तोड़ते जा रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। आज के जमाने में कोई भी पुरुष ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके महिलाओं के लिए सर्विस दे सकता है और साथ हीं कोई भी महिला, पुरुष के ब्यूटी तकनीक को सिख कर उन्हें सुंदरता देने का काम कर सकती हैं। अगर साधारण शब्दों में कहें तो ब्यूटी पार्लर का कोर्स कोई भी कर सकता है।
तो आइये अब हम दिल्ली के ब्यूटी पार्लर कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। तो सबसे पहले अब हम यह जानते हैं ब्यूटीशियन के काम क्या है।
ब्यूटीशियन का काम क्या होता है?
- ब्यूटीशियन का मुख्य काम मेकअप के द्वारा किसी व्यक्ति की सुंदरता को निखारना है।
- एक वेल ट्रेंड ब्यूटी एक्सपर्ट चेहरे के आकार के अनुसार मेकअप करके लोगों को खूबसूरत बनाता है।
- एक ब्यूटीशियन फेस मसाज, हेयर कट, क्लीनअप, वैक्सिंग जैसे सभी काम करते हैं।
- एक अच्छे ब्यूटिशियन के तौर पर आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।
दिल्ली के ब्यूटी पार्लर में उपयोग होने वाले मुख्या सामान
ब्यूटी पार्लर के जरुरी सामान में क्रीम, पाउडर, आईब्रो धागा, आईलाइनर, कैंची, कंघे, फेशियल किट, आइना, हेयर ड्रायर आदि शामिल हैं।
एक सर्वे के मुताबिक पाया गया कि स्किल्ड ब्यूटीशियन की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। यदि आप ब्यूटीशियन के कोर्स करने के लिए अच्छे एकेडमी Search कर रहे हैं तो आप दिल्ली के बेस्ट अकादमी से कोर्स कर सकते हैं। क्योंकि दिल्ली में न्यू स्टाईल की अपडेट सबसे पहले आती है।
भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्किल इंडिया योजना के तहत लड़कियों को ब्यूटी पार्लर के कोर्स कराया जाता हैं। सरकार द्वारा लाई गई योजना में छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाता है।
साथ ही आपको ये भी बता दे कि नोएडा की मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर है। जहां से आप कोर्स कर देश-विदेश किसी भी जगह पर जॉब करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
दिल्ली का बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स क्या है?
ब्यूटी पार्लर में सभी तरह के मेकअप किए जाते हैं। इसलिए ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग (Beauty Parlour Training) या ब्यूटी पार्लर कोर्स में ब्राइडल मेकअप, प्री ब्राइडल, नेल आर्ट, मेनिक्योर पेडीक्योर, फेशियल, मसाज, Waterproof मेकअप आदि सभी चीज़ें सिखाई जाती है। अगर आप एक अच्छे ब्यूटी अकादमी जैसे मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, जो की नॉएडा में स्थित है, से कोर्स करते हैं तो ब्यूटी पार्लर के बेसिक नॉलेज से लेकर अपना ब्यूटी पार्लर चलाकर अच्छा पैसा कमाने तक की सारी कलाएं सिखाई जाती है।
जहां तक ब्यूटीशियन बनने की बात है तो यह आसान है। बस जरुरत है तो आपकी रुची की और अपने को अपडेट रखने की लालसा। इसके अलावा आप लोगों को सजाने का जितना अनुभव करते जाएँ, उतना ही जल्दी आप इस कोर्स को कम्पलीट करके अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर कोर्स में निपुणता हासिल करने के लिए आप क्या कर सकते हैं ?
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बनाने की प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको दिल्ली या फिर नॉएडा के किसी अच्छे अकादमी से बेसिक लेवल का ब्यूटी पार्लर कोर्स से शुरुआत करनी चाहिए। और फिर अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार लगातार अपने स्किल को बढ़ाते रहने के लिए समय-समय पर निम्न कोर्स को कर सकते हैं ताकि आप एक एक्सपेरिएंस्ड ब्यूटी आर्टिस्ट बन सकें।
माइक्रोब्लैडिंग सर्टिफिकेशन कोर्स की पूरी जानकारी । Best Academy for Microblading Certificate Course
- शार्ट टर्म ब्यूटी पार्लर कोर्स (Short Term Beauty Courses)
- बेसिक हेयर डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate in Basic Hair Designing)
- ब्यूटी और हेयर डिजाइनिंग की सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate in Beauty and Hair Designing)
- एडवांस हेयर डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate in Advance Hair Designing)
- एडवांस ब्यूटी पार्लर सर्टिफिकेशन कोर्स (Certificate in Advance Beauty Parlour)
- प्रोफेशनल मेकअप सर्टिफिकेशन कोर्स (Certificate in Professional Make-up)
- बेसिक स्पा सर्टिफिकेशन कोर्स (Certificate in Basic Spa)
- नेल आर्ट एंड नेल एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कोर्स (Certificate in Nail Art & Nail Extension)
- मेहंदी सर्टिफिकेशन कोर्स (Certificate in Mehandi)
- कोस्मेटोलॉजी की पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स (Post Graduate Diploma in Cosmetology)
- एडवांस कोस्मेटोलॉजी डिप्लोमा (Advanced Diploma in Cosmetology)
- एस्थेटिक्स और हेयर डिजाइनिंग में एडवांस डिपोमा कोर्स (Advanced Diploma in Aesthetics & Hair Designing)
- ह्यूमन नुट्रिशन और डायटेटिक्स का डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Human Nutrition and Dietetics)
- स्पा थेरेपी में डिप्लोमा (Diploma In Spa Therapy)
प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स क्या है?
प्रोफेशनल ब्यूटीशियन का मतलब एक अव्वल दर्जे का ब्यूटी एक्सपर्ट है जो अपने काम में निपुण हो। कई अच्छी दिल्ली की बेस्ट ब्यूटी पार्लर अकादमी बेसिक ब्यूटी पार्लर कोर्स के साथ साथ लोगों को प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स भी कवर करवाती है ताकि कोर्स कम्पलीट होने के तुरंत बाद ही लोग अच्छा जॉब पाकर डायरेक्ट क्लाइंट हैंडल कर सकें। या फिर आप अपनी ब्यूटी पार्लर ओपन करके क्लाइंट को सर्विस दे सकते हो।
एक अच्छे प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए हेयर स्टाइल, दूल्हा और दुल्हन मेकअप, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और नेल तकनीशियन की जानकारी अनिवार्य है।
अब बात करते हैं ब्यूटी पार्लर के सर्टिफिकेट कोर्स (Beauty Parlour Certificate Course) की तो सबसे पहले जानते हैं कि……
दिल्ली के ब्यूटी पार्लर कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि कितनी है?
ब्यूटी पार्लर के कोर्स बहुत ही कम समय का होता हैं। ब्यूटी पार्लर के सर्टिफिकेशन कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है और एडवांस लेबल का कोर्स करने पर 3 साल लग सकता है।
मेकअप आर्टिस्ट को हेयर स्टाइलिंग आना क्यों जरूरी है?
दिल्ली से ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए योग्यता कितनी होती है?
ब्यूटीशियन कोर्स तो सभी योग्यता वाले लोग कर सकते है लेकिन अधिकतर इंस्टीट्यूट में मिनिमम 10th या 12th पास लोगों को ही एडमिशन मिलती है। हालाँकि इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा नही रखी गई हैं।
एक उत्तम ब्यूटीशियन बनने के लिए ब्यूटी पार्लर के कोर्स करना जरुरी होता है ताकि आप प्रोडक्ट को उपयोग करने की विधि और लोगों के स्किन, फेसिअल शेप , और रिक्वायरमेंट को अच्छी तरह से समझ सकें। क्योंकि ब्यूटी पार्लर का कोर्स त्वचा से संबंधित है, गलत तरीके के उपयोग से त्वचा हमेशा के लिए खराब भी हो सकती हैं।
दिल्ली के बेस्ट अकादमी से ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके आप करियर कहाँ बना सकते हैं?
आप शुरुआती दौर में किसी नजदीकी पार्लर में काम करके Rs.20,000 से Rs. 50,000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं। अगर आप दिल्ली के एक अच्छे ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली अकादमी से पढ़ाई करेंगे तो हाथ-हीं-हांथ आपको विदेश में जॉब करने के अवसर भी मिल सकते हैं।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | कमाएं महीने के लाखो रूपये
जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ते जाएंगे, आपको करियर के नए आयाम मिलेंगे। आप अपने घर में भी पार्लर खोल सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप खुद का भी ब्यूटी प्रोडक्ट बना कर बेच सकते हैं। ब्यूटी पार्लर के कोर्स कर आप ब्यूटीपार्लर में काम कर सकते हैं, बड़े-बड़े होटलों में, सादी पार्टी में लोगों को सजा करके 50 से 80 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं। साथ हीं किसी बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड सेलिब्रिटी तथा ऐसे ही अन्य दिग्गज सेलिब्रिटी का पर्सनल ब्यूटी असिस्टेंट बन कर आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ब्यूटी कोर्स करने के लिए शुल्क कितनी होती है?
दिल्ली की अलग-अलग ब्यूटी पार्लर कोर्स की अकादमी के शुल्क अलग-अलग रखी गयी है। सरकारी संस्थानों में ब्यूटी कोर्स निः शुल्क भी कराया जाता हैं। वहीं प्राइवेट इंस्टीट्यूट से करने पर 35,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की फीस लग जाती है।
क्या हम भारत से ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के बाद विदेश में करियर बना सकते हैं?
लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है। अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का ब्यूटी पार्लर सर्टिफिकेशन कोर्स करना अनिवार्य है। और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है।
आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का ब्यूटी पार्लर कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है। कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है।
यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का ब्यूटी पार्लर का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को विदेशों में जॉब करने के लिए बहुत मजबूत बनाता है।
फैट म्यू मेक अप एकेडमी कोर्स एंड फीस || Fat mu Pro makeup school Course and Fee
ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें ?
- IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है।
- अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है।
- IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है।
- आईबीई द्वारा देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है।
- फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है।
अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं।
जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है। तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है। ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं।
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 85951 72415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.lakme-academy.com/
एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
3. ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://orane.com/
एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
निष्कर्ष
ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर आप एक अच्छी और सम्मान जनक जॉब करने में सफ़ल रहेंगे। और हमने यहां दिल्ली तथा नोएडा के बेस्ट ब्यूटी अकादमी से कोर्स करने के फायदे भी बताए हैं। हमें आशा हैं कि इस आर्टिकल में आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स की सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त हुई होगी, जो आपके लिए मददगार साबित हुई होगी।