नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस | Namrata Soni Makeup Academy : Courses and Fees In Hindi

Namrata Soni Makeup Academy Courses and Fees

मेकअप आर्टिस्ट बनने का प्लान कर रहे है और अच्छी एकेडमी की तलाश में जुटे है, तो आप बिलुकल सही आर्टिकल पर पहुंचे है। आज हम आपको इस लेख में मेकअप कोर्स के लिए टॉप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स करके बेहतरीन करियर बना सकते है। बता दें, इस एकेडमी का नाम है नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी। चलिए आज हम आपके साथ इस एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे। 

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी

नम्रता सोनी, एक असाधारण और अनूठी शैली के साथ एक फेमस प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट है। यह पत्रिका कवर से लेकर फीचर फिल्मों और विज्ञापन फिल्मों तक, कई जरिए से ऑडियंस तक पहुंची हैं। इन्होंने लंदन की डेलामार एकेडमी ऑफ मेकअप से मेकअप के बारे में नॉलेज ली है।

फिर इन्होंने इंडिया में मुंबई में अपनी एकेडमी और सैलून की शुरुआत की। बता दें, इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। उनके डाउट्स को समझकर बारिकी से समझाते है।

लैक्मे एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी – मेकअप कोर्स के लिए तुलना

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

  1. Complete Professional Makeup & Hair Course
  2. Professional Makeup Only Course
  3. Professional Hair Only Course
  4. Specialized Modules

1. कंप्लीट प्रोफेशनल मेकअप & हेयर कोर्स

इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को आई मेकअप तकनीक, ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइलिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 हफ्ते की है। इस कोर्स की फीस लगभग 5 लाख 45 हजार रुपए है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

नेल्स मंत्रा और मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बीच तुलना – नेल टेक्निशियन कोर्स के लिए कौन बेस्ट है?

2. प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को सिनेमा मेकअप, ब्राइडल मेकअप, फंडामेंटल्स ऑफ मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 4 हफ्ते में कर सकते है। कोर्स की फीस लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए है।

3. प्रोफेशनल हेयर कोर्स

इस कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक स्टाइलिंग, ब्राइडल हेयर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 85 हजार है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

निशा लांबा सैलून से मेकअप कोर्स । Makeup Course From Nisha Lamba Salon

4. स्पेशलाइज्ड मॉड्यूल्स

इस कोर्स की अवधि 4 दिन की होती है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को बेसिक नॉलेज, फेस्टिवल लूक आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।

कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

कंप्लीट प्रोफेशनल मेकअप & हेयर कोर्स की अवधि 6 हफ्ते की है। इस कोर्स की फीस लगभग 5 लाख 45 हजार रुपए है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स 4 हफ्ते में कर सकते है। कोर्स की फीस लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए है। प्रोफेशनल हेयर कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की होती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 85 हजार है। स्पेशलाइज्ड मॉड्यूल्स की अवधि 4 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी का ब्रांच

इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि मुंबई में स्थित है। यदि आप इस एकेडमी से कोर्स करना चाहते है, तो आपको मुंबई जाना होगा।

एड्रेस

The School Of Makeup And Hair, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051

हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए लखनऊ की बेस्ट एकेडमी । Best Academy in Lucknow for a Hairdressing Course

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट्स

इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स के लिए एप्लाई करना रहता है।

यहां हमने नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब जानते है भारत की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में…

मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEB:-https://pearlacademy.com/

फैट म्यू प्रो

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी दिल्ली में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब और प्लेसमेंट ढूँढना पड़ता है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता :- 

133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *