क्या आप भी नेल आर्ट सीखना चहाते है? क्या आप भी अपना फ्यूचर नेल टेक्नीशियन के रूप में देख रहे है? यदि हां तो आज हम आपको इस लेख में यह जानकारी देंगे कि प्रोफेशनल नेल आर्ट किस प्रकार से सीख सकते है…
साथ ही इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि आप कहां से नेल कोर्स कर सकते है। नेल टेक्नीशियन का क्या वर्क होता है आदि। चलिए उससे पहले यह जान लेते है कि नेल आर्ट किस प्रकार से सीखें।
प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी एकेडमी का चुनाव करना होगा। आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है। यदि आपको विदेश में सेटल होना है, तो आपको किसी अच्छी एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करना होगा।
इस कोर्स को आप जब जॉइन करें, तो आप पूरे नेल आर्ट कोर्स फोकस रहें। किन-किन बारीकियों से चीज़ों को सीखना है, इस बात का पूरा ध्यान आपको रखना होगा।
नेल कोर्स आप जब भी करें, तो कोर्स करने के साथ-साथ आप एकेडमी में और घर पर भी प्रेक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें। जितनी प्रेक्टिस आप करेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा।
दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?
नेल कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप जितनी नॉलेज गैन करेंगे, उतना आपका ही फायदा होगा। ऐसे में आप एकेडमी में सीखने के बाद ऑनलाइन भी वीडियो देखकर नेल आर्ट की नई-नई डिजाइन के बारे में सीख सकते है।
कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है, जिनकी जॉब लगने में समय लगता है… जल्दी जॉब नहीं लग पाती है। ऐसे में आप समय न गंवाते हुए जॉब की तलाश करें। यदि आप जॉब का वेट करेंगे तो हो सकता है आपका करियर उतना अच्छा न रहे, जितने अच्छे की आप उम्मीद लगाकर बैठे हैं।
प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप किसी भी प्रोफेशनल और अच्छी एकेडमी से नेल कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है। आप इसमें सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। सार्टिफिकेट इन नेल, डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस के बाद प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बन सकते है।
सार्टिफिकेट इन नेल आर्ट कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 2 वीक की होती है। इसकी फीस 10 हजार से लेकर 20 हजार तक की होती है। डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है।
लेकिन बिकम ब्यूटी एक्सपर्ट आपको यह ही सलाह देगा कि यदि आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स करें क्योंकि इसमें नेल आर्ट और नेल टेक्नीशियन दोनों कवर होते है, जिससे करियर अपॉर्चुनिटी बढ़ जाती है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे।
आप किसी भी अच्छी एकेडमी से नेल टेक्नीशियन कोर्स करते है, तो आपको नॉलेज के साथ-साथ सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। मगर आप प्रोफेशनल होना चाहते है, तो आप कोर्स के बाद किसी भी अच्छे स्टूडियो, पार्लर आदि में इंटर्नशीप करें। उसके बाद आप जॉब के लिए एप्लाई करें। या फिर चाहें तो आप खुद का नेल स्टोर भी ऑपन कर सकते है।
अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology COURSE इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने के बाद स्टूडेंट को United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives,DUBAI आदि देशों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
उत्तर : –
Nail Anatomy
Theory
Practical Included
Client Management
Client Handling
Client Requirement
Nail Remonal
Temporary Nails Application
Types of Buffing Prestro Nails (gel tip)
Drill
उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स का ड्यूरेशन में सार्टिफिकेट इन नेल आर्ट कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 2 वीक की होती है। इसकी फीस 10 हजार से लेकर 20 हजार तक की होती है। डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है।
उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही 100% जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।
उत्तर :- Nail Technician
Manicurist
Aesthetician
Salon Manager
Nail Salon Owner
Nail Technician Educator
उत्तर :- नेल आर्ट कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 40 -50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ जाती है।