मेकअप कोर्स करने का प्लान बना रहे है और अच्छी एकेडमी की तलाश में है, तो टेंशन ना ले। बस इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़े। इस लेख में हम देश की जानी-मानी एकेडमी अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के बारे में जानेंगे। यह एकेडमी मुंबई में स्थित है। यहां से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स तक सीखकर अपने करियर में चार-चांद लगा सकते है। तो आइए जानते है अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के बारे में…
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी अनुराग आर्य वर्धन की है। अनुराग आर्य वर्धन सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकारों में से एक हैं। वह 12 साल की उम्र से काम कर रहे हैं। अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एक प्रतिष्ठित ब्यूटी कोर्स संस्थान है। यह एकेडमी मुंबई में स्थित है और यह कई प्रकार के ब्यूटी कोर्सेस करवाती है।
यहां पर स्टूडेंट्स को मेकअप कला सिखाने का अपना अनूठा तरीका है। मेकअप स्किल्स के अलावा इस एकेडमी में योग और एक्सरसाइज के जरिए अंदरूनी खूबसूरती पर भी फोकस किया जाता है। इंटरनेश्नल ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के स्टूडेंट्स को इंटरनेश्नल प्लैसमेंट्स के लिए प्रायोरिटी देता है। इंटरनेश्नल ब्यूटी एक्सपर्ट देश में बस 2 ही एकेडमी को इंटरनेश्नल प्लैसमेंट्स में प्रायोरिटी देता है। एक मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी और दूसरा अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी..
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course And Job
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के कोर्सेस
यहां से आप मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स कर सकते है।
· प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
· प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स
1. प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
इसमें बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 20 दिन की है। कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन अनुराग मेकअप एकेडमी में ही रहना होता है और यहां रूकने के 60 हजार रुपए अलग से लगते है। ऐसे में अगर मेकअप कोर्स और स्टे फीस दोनों की बात करें, तो 2 लाख 10 हजार रुपए लगते है। यह फीस आपको एडवांस में ही पे करनी होती है। कोर्स के बाद एकेडमी के ओर से सर्टिफिकेट कोर्स मिलता है। इस कोर्स के दौरान एक बैच में 150-200 स्टूडेंट्स होते है।
बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy
2. प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस तक हेयर स्टाइलिंग के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए है। इस कोर्स को पूरा होने में 15 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को भी करने के लिए स्टूडेंट्स को एकेडमी में स्टे करना होता है और स्टे के लिए 60 हाजर पे करना रहता है। पूरे कोर्स की और स्टे की फीस की बात करें, तो 1 लाख 70 हजार रुपए लगते है। यह फीस आपको एडवांस में ही पे करनी होती है। कोर्स के बाद एकेडमी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्राप्त करवाती है। इस कोर्स के दौरान एक बैच में 150-200 स्टूडेंट्स होते है।
कोर्सेस फीस
मेकअप कोर्स करते है, तो कोर्स एंड स्टे दोनों की फीस 2 लाख 10 हजार रुपए है और हेयर कोर्स करते है, तो कोर्स एंड स्टे दोनों की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है।
कोर्सेस करने की अवधि
मेकअप कोर्स 20 दिन का होता है और हेयर कोर्स 15 दिन का होता है।
ब्रांच
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि मुंबई में ही स्थित है।
एड्रेस- Anurag hair & makeup institute (Lab} studio 42 Number 1st floor Shreeji restaurant building, Oshiwara Andheri (w) Mumbai – 400102 ।।
प्लेसमेंट्स
अनुराग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट्स/जॉब्स नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी की कमियां
अगर अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी की कमियों की बात करें, तो वह इस प्रकार है…
- अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में कोर्सेस के टाइम काफी कम है। एक कोर्स 20 दिन का तो दूसरा कोर्स 15 दिन का है। इतने कम टाइम में स्टूडेंट्स क्या ही सीख पाते होंगे। इतने कम समय में तो स्टूडेंट्स ब्रश भी नहीं सही पकड़ पाते है।
- अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में एक क्लास में 150-200 तक स्टूडेंट्स होते है। एक क्लास में इतने सारे स्टूडेंट्स और 15 से 20 दिन की ही क्लास ऐसे में आगे के बच्चे ही कोर्स के बारे में सीख पाते होगे। पीछे सीट के बच्चों को तो कुछ समझ ही नहीं आता होगा।
- अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी में कोर्सेस के दिन काफी कम है और 15-20 दिन रहने के लिए 60 हजार रुपए लगते है। यानि कि स्टे फीस भी काफी हाई है। ऐसे में आम स्टूडेंट्स इस एकेडमी से कोर्स करने के लिए 100 बार सोचेंगे।
- अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 2 लाख 10 हजार रुपए लगते है और हेयर कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है। यह फीस कोर्स से पहले ही देनी होती है। फीस इतनी ज्यादा हाई है और कोर्सेस की अवधि काफी कम। इतने कम समय में स्टूडेंट्स हेयर के बारे में क्या ही सीख पाते होंगे।
- एकेडमी की फीस इतनी हाई और अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं करवाता है। एक तरफ से इतनी मोटी रकम बढ़कर स्टूडेंट्स कोर्स करें और दूसरी तरफ उनके साथ प्लैसमेंट्स भी ना आए। उन्हें खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
- ‘
Anurag makeup Mantra biography ;-
अनुराग आर्यवर्धन अपने आप में एक यादगार व्यक्तित्व हैं। सौंदर्यीकरण, कलात्मक मेकअप, चेहरे का मेकअप, दुल्हन का मेकअप और फैशन एब्सट्रैक्ट मेकअप में प्रतिभा की प्रचुरता का प्रतीक। उनमें कलात्मक प्रतिभा जन्मजात है। चाहे वह नृत्य हो, गाना हो, धार्मिक आयोजनों के लिए पारंपरिक अभिनय करना हो या फिर मस्ती से भरा नृत्य कार्यक्रम आयोजित करना हो, वह यह सब करते हैं। उनकी प्रतिभा ने उन्हें कई प्रशंसक दिए हैं। बड़ी संख्या में प्रशंसकों और अपने कलात्मक मेकअप कौशल के साथ, वह किसी भी साधारण महिला को सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडल के रूप में चमका सकते हैं। रंगों का उनका चयन और सटीक रंगों को भरने के लिए चेहरे पर निशान लगाने की उनकी परफेक्शन व्यक्ति को दुनिया में सबसे सुंदर बनाती है।
चलिए अब बात करते है, दिल्ली की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में…
दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट इंटरनेशनल कोर्स भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Master in International Cosmetology कोर्स और Diploma in International Beauty Culture course भी करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्स में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://meenakshiduttmakeovers.com/
एड्रेस: 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
3. लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.lakme-academy.com/
एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?
उत्तर : – अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स साथ ही प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स करवाया जाता है। यह दोनों कोर्स करके आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट साथ ही हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?
उत्तर :- जी नहीं ! अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में अनुराग को छोड़कर ज्यादा प्रोफेशनली ट्रेनर नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय ट्रेनर की जानकारी लेकर ही दाखिला लें।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में क्या इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?
उत्तर :- जी नहीं ! अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स नहीं करवाया जाता है। भारत में इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है।
प्रश्न :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी की कितनी ब्रांचे हैं ?
उत्तर :- अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी की केवल एक ही ब्रांच है। यह ब्रांच केवल मुंबई में स्थित है। एड्रेस- Anurag hair & makeup institute (Lab} studio 42 Number 1st floor Shreeji restaurant building, Oshiwara Andheri (w) Mumbai – 400102 ।।
प्रश्न :- इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?
उत्तर :- इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं।