क्या आपको भी लोगों को सजाना, मेकअप करना, हेयर स्टाइल बनना अच्छा लगता है? क्या आप भी एक ब्यूटीशियन के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते है? तो परेशान न हो।
आज हम आपको दिल्ली की बेहतरीन ब्यूटी एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप कोर्स करके परफेक्ट ब्यूटीशियन बन सकते है और अपने करियर को संवार सकते है। चलिए जानते है सबसे पहले ब्यूटीशियन क्या होता है।

ब्यूटीशियन कोर्स
ब्यूटीशियन कोर्स को ही कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। बता दें, कॉस्मेटोलॉजी शब्द ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। जिसका अर्थ होता है ‘सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल’ । इसका प्रोसेस एक प्रकार से विज्ञान का ही रूप है। लोगों को इस प्रक्रिया से खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है।
बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी कोर्स एंड फीस।। BHI Makeup and Hair Academy Course and Fees
अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।
मेकअप कोर्स
पार्लर में काम करना है या फिर खुद का पार्लर खोलना तो आपको मेकअप की भी नॉलेज होनी चाहिए। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट्स को मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग लेनी होती है। इस कोर्स में मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में बताया जाता है। कोर्स के दौरान आपको इसमें कलर थ्योरी, स्क्रिन के प्रकार, टोन इत्यादि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। जिससे आप नॉर्मल पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप तक करने में परफेक्ट हो जाते है।
हेयर कोर्स
ब्यूटीशियन के रूप में आपको हेयर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसमें आपको हेयर के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस हेयर कोर्स के बारे में बताया जाता है। इसमें आपको हेयर स्टाइलिंग से लेकर हेयर कलर आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। आजकल के दौर में हेयर ड्रेसर की डिमांड पार्लर में जॉब करने से लेकर फ्रीलांसर में भी काफी हाई रहती है।
मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स
स्किन कोर्स
स्किन कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाने के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कर सकते है। दूसरे शब्दों में इसे आप डर्माटोलॉजी कोर्स भी कह सकते है। इस कोर्स के बाद आप स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते है।
नेल कोर्स
नेल्स की सजावत को लेकर आजकल लोगों में काफी क्रेज है। ऐसे में आजकल नेल कोर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा हाई होती जा रही है। नेल कोर्स में मैनीक्योर-पैडीक्योर, नेल्स की साफ-सफाई से लेकर उनको गुड लुकिंग बनाने के बारे में सारी नॉलेज दी जाती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक के बारे में बारिकी से बताया जाता है। साथ के साथ लाइव प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। इस कोर्स के बाद आप जॉब, फ्रीलांसर या फिर चाहे तो खुद का नेल स्टोर भी खोल सकते है।
चलिए अब हम बात करते है, दिल्ली के लाजपत नगर की 3 टॉप कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में…
कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi
दिल्ली के लाजपत नगर की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी
- VLCC Institute, Delhi
- Lakme Academy, Delhi
- Orane International, Delhi
1. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली
इस एकेडमी की देशभर में कई शाखाएं है। यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। यह इंस्टीट्यूट दिल्ली में लाजपत नगर एरिय में टॉप 1 नंबर पर आता है। इस एकेडमी में काफी स्किल्ड ट्रेनर्स होते है। स्किल्ड ट्रेनर्स होने के वजह से इनके ट्रिक्स और टिप्स काफी अलग और हाइली होते है।
यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
फैट म्यू मेक अप एकेडमी कोर्स एंड फीस || Fat mu Pro makeup school Course and Fee
अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: Shop No 2, Block B, Veer Sawarkar Marg, Near Lajpat Nagar Metro Station Gate 1, New Delhi, Delhi 110024
2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह एकेडमी दिल्ली के लाजपत नगर एरिया की टॉप 2 नंबर पर आती है। लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां सभी ट्रेनर्स हाइली स्किल्ड होते है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi
3. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट दिल्ली के लाजपत नगर की टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स, मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी कोर्स एंड फीस || LTA School of Beauty Course and Fees
अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: A22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024.
यहां हमने बात की दिल्ली के लाजपत नगर की ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में। चलिए अब हम आपको दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताएंगे।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Shahnaz Husain Beauty Academy, Delhi
- LTA Academy, Delhi Mumbai
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. शहनाज हुसैन एकेडमी, दिल्ली
देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी शहनाज हुसैन की कई एकेडमियां है। इस एकेडमी के ट्रेनर्स काफी हाई स्किल्ड ट्रेनर है। शहनाज हुसैन एकेडमी की टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 6 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
लोरियल एकेडमी कोर्स एंड फीस। Loreal Academy course and fee
अगर आप शहनाज हुसैन में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. एलटीए एकेडमी, दिल्ली
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। एलटीए एकेडमी से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 6 लाख रुपए तक का खर्च आएगा। भारत में इनकी 2 एकेडमियां है। एक मुंबई में दूसरी दिल्ली में। बता दें, फिलहाल में दिल्ली में स्थित एकेडमी बंद है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
एलटीए एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
यहां हमने आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताया। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स करके बहेतरीन ब्यूटीशियन बनकर अपने करियर में चार चांद लगा सकते है। किसी भी एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए आज ही वीजिट करें।