(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स

Nail artist banne ke faise

अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और अपनी कमाई बढ़ाना चाहते है, तो आप  नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आपके करियर में चार-चांद लगा सकता है, क्योंकि एक मेकअप आर्टिस्ट काफी क्रिएटिव होता है और एक नेल टेक्नीशियन भी काफी क्रिएटिव होना चहिए। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट के बाद एक सफल नेल टेक्नीशियन बनकर अपनी जैब और भारी कर सकते है। चलिए जानते है मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन बनने के बाद और कितने बेनिफिट्स होते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

नेल टेक्नीशियन क्या है?

एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के नाखूनों पर अच्छी  नेल आर्ट करें। साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करें। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। क्रिएटिविटी ज्यादा होगी, तब आप कई डिजाइन्स को क्लाइंट के नेल्स पर डिजाइन कर पाएंगे। इस वर्क में आपको लेस्ट डिजाइन्स की काफी ज्यादा नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।

नेल टेक्नीशियन का कोर्स कैसे करें?

आजकल कई एकेडमी है, जो कि नेल टेक्नीशियन का कोर्स करवाती है। आप किसी भी अच्छी एकेडमी में एडमिशन लेकर नेल टेक्नीशियन बन सकते है। नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप किसी भी अच्छी एकेडमी से नेल आर्ट के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

नेल टेक्नीशियन बनने के लिए क्या-क्या सिखाया जाता है?

नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ मुख्य टॉपिक है जैसे…

1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।

2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।

3. Nail Anatomy

4. Skin Allergies से बचाव

5. Matching Colors का सही प्रयोग

6. Nails को ट्रिम और शेप करना

7. Manicure

8. Silk Nails

9. Nail Art Techniques

10. Paraffin Wax उपचार

11. Professional Pedicure

12.  Acrylic Nails

13. Acrylic Infills

इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।

मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन कैसे बनना

आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और इसके बाद आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो यह आपके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप किसी भी एकेडमी से एडमिशन लेकर अपनी सुविधानुसार कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है।

मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन बनने के फायदे

  1. आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और उसके बाद आप एक अच्छे नेल टेक्नीशियन भी बन गए, तो आपके पास वर्क की कमी नहीं रहती है। आप किसी भी बड़े यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो आपको जॉब जल्दी मिलेगी… आप एक मेकअप आर्टिस्ट तो है ही साथ ही नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तो सैलून आपको जॉब जल्दी और अच्छी सैलरी देंगा।
  2. मेकअप में परमानेंट वर्क नहीं होता। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट है, तो आपको फ्रीलांस वर्क ज्यादा मिलता है, लेकिन जब आप मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तब आपको कोई भी सैलून परमानेंट जॉब जल्द ही दें देगा।
  3. फुल टाइम जॉब नहीं करते है आप, तो मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल आर्ट के लिए भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। जब आपको दोनों परफेक्ट तरीके आएगा, तो खुद-व-खुद आपकी डिमांड मार्केट में बढ़ जाएगी।
  4. जब आप एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी है, तो आप चाहें तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दोनों काम में आप परफेक्ट होंगे, तो आपका बिजनेस काफी अच्छी रन करेगा।
  5. फ्रीलांस यानि की स्वतंत्र रूप से भी आप काम कर सकते है। जब आपके क्लाइंट आपके मेकअप से इंप्रेस होंगे, तो उन्हें पता होगा कि आप कितने क्रिएटिव है। ऐसे में उन्हें नेल आर्ट करवाना होगा, तब क्लाइंट आप से ही संपर्क करेंगा। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी ज्यादा कमा सकते है। अब आप खुद ही देख लें, इंडिया में शादी, पार्टी और व्रत-त्योहार जैसे स्पेशल मौके आते ही रहते है। इन मौकों पर मेकअप और नेल आर्ट की डिमांड काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
  6. अगर आप पहले से मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फ्रीलांस करते है, तो नेल आर्ट के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आपके मार्केट में नेटवर्क पहले से ही बने होंगे।
  7. ब्यूटी इंडस्ट्री में आप कोई भी कोर्स कर लें। कमाने के अवसर आपको खुद-व-खुद ही मिल जाएंगे। शुरुआती दिनों में 40 से 50 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में भी पहुंच जाती है।

टॉप 5 नेल टेक्नीशियन एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy Noida
  2. Lakme Academy Delhi
  3. VLCC Institute Delhi
  4. Orane Institute Delhi
  5. Nail Mantra Delhi
  6. फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने || How To Become A Freelance Makeup Artist

1. मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी, नोएडा

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर वन पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र तथा हीना खान (जो की एक जानी मानी टेलीविज़न कलाकार है) द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। हाल ही में ब्रांड एंपावर द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन किया, जिसमें मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी & वैलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर केअवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के हाथों मिला। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां पूरे भारत से स्टूडेंट्स सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग अकादमी: परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग कॉस्ट | Permanent Makeup Training Academy & Cost

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बढ़े-बढ़े ब्रांड से ऑफर आते है।

अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9582133349, 8130520472

एकेडमी का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

2- लैक्मे एकेडमी, दिल्ली

आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स लैक्मे एकेडमी से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। लैक्मे एकेडमी से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

नाखूनों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए 10 बेस्ट घरेलू नुस्खे | Best Home Remedies To Make Your Nails Shiny & Healthy

एड्रेस- अगर आप लैक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

3- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

एड्रेस- अगर आप वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

4- ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स ऑरेन इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 45 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

एड्रेस- अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

5- नेल मंत्र, दिल्ली

आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स नेल मंत्र से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 30 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। नेल मंत्र से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

एड्रेस- अगर आप नेल मंत्र में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *