दिल्ली एनसीआर की बेस्ट हेयर एकेडमी कौन सी है? What Are The Best Hair Academy in Delhi NCR?

दूसरों के बालों को संवारना पसंद है और हेयर ड्रेसर बनकर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट हेयर एकेडमी के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आप दिल्ली-एनसीआर की किसी एकेडमी से हेयर कोर्सेस कर सकते है।

और प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते है। चलिए उससे पहले जानते है कि आखिर हेयर कोर्स कोर्स क्या होता हैं?

हेयर कोर्स

ब्यूटी क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपको इसमें प्रोफेशनल कोर्सेस करने होंगे, जो कि आपको प्रोफेशनल आर्टिस्ट बना सकते है। यदि आपको हेयर ड्रेसर बनना है, तो आप किसी भी अच्छी एकेडमी से प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर कोर्स कर सकते है। आप बेसिक हेयर कोर्स से लेकर एंडवास हेयर कोर्स तक के कोर्सेस कर सकते है। बेसिक हेयर कोर्स में आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। एडवांस हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स कर सकते है। साथ ही आप हेयर कर्टिंग कोर्स, हेयर स्टाइलिंग आदि कोर्सेस कर सकते है। बता दें, स्टूडेट्स को इस दौरान कलर थ्योरी, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग, रिबॉर्डिंग, पार्टी हेयर स्टाइल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

हेयर कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

यदि आप डिप्लोमा इन हेयर करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। हेयर कोर्स करने में लगभग 9 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

https://becomebeautyexpert.com/hindi/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f

हेयर कोर्स के बाद करियर अपॉर्चुनिटी

  1. हेयर कोर्स करने के बाद किसी भी पार्लर या फिर सैलून में परमानेंट या फिर पार्ट टाइम जॉब कर सकते है।
  2. फ्रीलांसर हेयर ड्रेसर के रूप में भी आप वर्क कर सकते है। उसके लिए आपके नेटवर्थ अच्छे होने चाहिए।
  3. आप खुद का हेयर सैलून खोलकर भी हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्टाइल आदि की सर्विंसस दे सकते है।
  4. हेयर कोर्स करने के बाद किसी भी ब्यूटी एकेडमी में आप हेयर ट्रेनर्स के रूप में जॉब कर सकते है।
  5. विदेश में जाकर भी हेयर ड्रेसर के रूप में वर्क कर सकते है। उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल हेयर कोर्स करना होगा।

यहां हमने हेयर आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी 3 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर ग्रोथ किया जा सकता है। यह एकेडमी भारत की फेमस एकेडमी में से एक है।

इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

टोनी एंड गए एकेडमी

टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है|

टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

WEB: https://www.toniguy.com/

M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लोरियल एकेडमी का पता :- 

Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *