स्किन कोर्स आज के समय में हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है। इस कोर्स को किए हुए स्टूडेंट की भी डिमांड काफी ज्यादा है। स्किन कोर्स वह स्टूडेंट कर सकते हैं जो 10वीं या फिर 12वीं पास हो। स्किन कोर्स में सिखाए जाने वाले चीजों की बात करें तो स्टूडेंट What is Makeup ,Scope Of the Makeup Makeup theorBrush types & uses , Skin care & hygiene ,Different types of Makeup technique Different types of product knowledge Skin tone knowledge Different face shapes & Structures आदि चीजों के बारे में सीखा सकते हैं। स्किन कोर्स में स्टूडेंट थ्योरी के साथ – साथ प्रैक्टिक वर्क भी कर सकते हैं। क्या आप दिल्ली-एनसीआर से स्किन कोर्स करना चाहते है? यदि हां तो दोस्तों आज हम आपको यहां स्किन कोर्स के बारे में डिटेल्स देंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि आप स्किन कोर्स दिल्ली-एनसीआर में कहां से कर सकते है।
“स्किन कोर्स“ एक शैली है, जिसमें व्यक्तियों को स्किन की देखभाल और ब्यूटी शिक्षा दी जाती है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को स्किन की केयर, मेकअप टेक्निक्स और विभिन्न ब्यूटी उत्पादों का यूज करना सीखाया जा सकता है। स्किन केयर और मेकअप कोर्सेस आमतौर पर ब्यूटी और कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी करने के लिए होते हैं। स्किन कोर्स में सार्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है।
स्किन कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन के प्रकार, समस्याएं और उनके समाधानों के बारे में विस्तार शिक्षित कर सकते हैं, साथ ही विभिन्न मेकअप टेक्निक्स को सीखने का अवसर भी प्रदान कर सकते हैं। कुछ स्किन केयर कोर्सेस में स्किन की गहराई से संबंधित साइंस भी शामिल हो सकती है, जिससे छात्र त्वचा स्वास्थ्य के मामले में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकें।
वैसे तो सभी एकेडमी की फीस एंड ड्यूरेशन अलग-अलग होती है। मगर हम लगभग आपको बता देंते है कि स्किन कोर्स की फीस लगभग 80 हजार रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक की होती है और इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
स्किन कोर्स के बाद ज्यादातर एकेडमियों में स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप करवाई जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें, तो इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट कुछ ही एकेडमियां करवाती है। बाकि यदि आपका प्लेसमेंट एकेडमी की ओर से नहीं होता है, तो दोस्तों आपको टेंशन लेने की बात नहीं है क्योंकि आप इस कोर्स के बाद कभी-भी खाली नहीं बैठेंगे आपको मार्केट में आसानी से जॉब कर सकते है। इसलिए आप एडमिशन लेने से पहले प्रोफेशनल एकेडमियों यह जरूर देख लें कि वहां का प्लेसमेंट कैसा है? उसी के बाद एडमिशन लें।
यदि आप दिल्ली-एनसीआर से स्किन कोर्स करना चाहते है, तो यहां हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 स्किन एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100 % इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, इंटरनेशनल कोर्सेज हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute Mumbai टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://www.lakme-academy.com/
उत्तर :- स्किन कोर्स में स्टूडेंट को Cleansing Process, Chemical Ingredients, Fundamentals of Electricity ,Safety Precautions
Dangers, Sterilization , Working of the Machine , Motor Points , Facial Muscles आदि चीजों के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। स्टूडेंट स्किन कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।
उत्तर :- स्किन कोर्स का ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक होता है। वहीं इसकी फ़ीस 1 लाख 50 हजार से लेकर 3 लाख तक होता है। अगर स्टूडेंट इंडिया की टॉप एकेडमी से कोर्स करते हैं तो इसकी फ़ीस 4 लाख तक भी हो सकती है। ऐसे में फ़ीस की जानकारी स्टूडेंट जिस एकेडमी में एडमिशन ले रहे हो वहां के काउंसलर से भी ले सकते है।
उत्तर :- स्किन कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। यहाँ कोर्स करवाए जाने के बाद 100% प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है।
उत्तर :- स्किन कोर्स करके स्टूडेंट Esthetician,Skincare Consultant, Spa Therapist , Medical Aesthetician , Dermatology Clinic AssistantBeauty Clinic Manager , Skincare Product Trainer आदि जगह पर करियर बना सकते हैं।