आज खाना, पीना, कपडे के साथ सुन्दर दिखना भी दैनिक ज़रूरत का हिस्सा बन चुका है और Beauty Industry एक आकर्षक कैरियर का पर्याय जहाँ नाम और पैसा लाभ दोनों सोच से कहीं ज्यादा मिलते है | जावेद हबीब , शेह्नाज़ हुसैन ये कुछ नाम हैं जिन्होंने अपने हुनर से इस इस क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया है और उन लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं जो cosmetology और beauty के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं |तो अगर आप भी इस इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते है यहाँ हम आपको बता रहे हैं कि Beauty Industry में कैरियर की कितनी सम्भावनाये हैं | 12th के बाद आपके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित, आकर्षक और बहुत अच्छी कमाई वाला कैरियर आप्शन है इसके अतिरिक्त इसमें लड़के और लडकियों दोनों के लिए अपार सम्भावनाये है |
सबसे पहले जानते हैं कि what is cosmetology –
Cosmetology course ऐसा जॉब ओरिएंटेड कोर्स है जहाँ आपको मेकअप, Hairstyling, Nail Art आदी के बारे में सिखाया जाता है| आपअपनी पसंद के अनुसार फील्ड को चुनकर उस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | इसमें से कुछ प्रमुख और आकर्षक फील्ड है –
- Hair stylist या Hair dresser –
आजकल बालो को अलग अलग तरह से स्टाइल किया जाता है इसलिए ये क्षेत्र अब बहुत व्यापक हो चुका है | इसके तहत आज कई प्रकार के कार्य जैसे हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, रीबोंडिंग, हेयर स्टाइलिंग आदि | आज सभी सेलेब्रिटी के अलग अलग Hair stylist होते हैं जो उनके लिए अलग अलग स्टाइल बनाते है और फिर वही ट्रेंड बन जाता है| (एक उदाहरण देखे फितूर फिल्म में कटरीना का जो हेयर कलर था उसके लिए उसने 55 लाख रु दिए थे )
2. Freelance Makeup Artist –
आज लोग समय बचाने के लिए पारलर या सलून जाने से बचते है और चाहते हैं कि कोई उनके घर आकर उनको तैयार कर जाये तो आप भी इस प्रकार किसी पार्लर से टाई अप करके या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने लिए काम ढून्ढकर कर सकती हैं इसमें आप अच्छा लाभ कमा सकती है | अगर आप छात्र है या पार्ट टाइम में काम करके अधिक फायदा कमाना चाहती हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार या वीकेंड में काम करके भी अच्छा लाभ कमा सकती हैं| जैसे देल्ही एनसीआर में एक दुल्हन मेकअप का चार्ज 30 – 40 हज़ार है तो अगर आपने कुछ मेकअप भी किये तो आप लाखो रु में मुनाफा पा सकती हैं |
3. Cosmetic Retailer –
अगर आपके पास cosmetology course किया है तो आप किसी cosmetic store जैसे Lakme, Mac में सेल्स मेनेजर का काम भी कर सकती है पर आपको सभी प्रोडक्ट की सही जानकारी होना चाहिए|
4. Salon Manager –
एक अच्छे सैलून को हमेशा अच्छे और स्किल्ड मेनेजर की ज़रूरत होती है ताकि वो उनके सलून के क्लाइंट को संतुष्ट कर सके और जिसे इस इंडस्ट्री की अच्छी जानकारी हो ताकि वो क्लाइंट की पूरी मदद कर सके| इस क्षेत्र में भी आपको अच्छी सेलरी मिल जाएगी |
राखी पर एक भाई ने दिया अपनी बहिन को यह ख़ास उपहार, बनाया स्वावलंबी और आत्मनिर्भर
5. Salon Owner –
अगर आप अपना सैलून शुरू करने का सोच रहे हैं तो ये एक उत्तम उपाय है क्यूंकि इस प्रकार आप कई और लोगो को भी रोज़गार दे पाएंगे| अपना बिज़नेस आपको अपनी अलग पहचान बनाने का मौका देगा| आज कई प्रसिद्द सेलून है जो आज एक ब्रांड बन चुके हैं |
6. Beauty Care Blogger –
आजकल हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करता है और अपने त्वचा, बालो, मेकअप, नेल्स से जुडी समस्याओ के लिए टिप्स इन्टरनेट पर ही ढूँढता है तो अगर आपको लिखने का शौक है और आपने beauty course भी किया है तो आप Beauty, Hair, Makeup, Nails पर अपना ब्लॉग बना कर लोगो की समस्याओ का समाधान कर सकते है और कुछ ही दिनों में आपका ब्लॉग आपको लाखो की कमाई करके भी देने लगेगा |
7. Beauty Care Vlogger –
लोग अपनी समस्याओ के लिए अक्सर इन्टरनेट का सहारा लेते है तो अगर आप ने कोई course in makeup किया है या आपको इस फील्ड की अच्छी जानकारी है तो आप भी विडियो बना कर youtube पर अपलोड कर सकते है | इसके बदले आपको Youtube से अच्छा रेवेन्यू मिल जाता है |
8. Beautician –
आज हर कोई सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहता है और लोगो की इसी चाहत ने ब्यूटी इंडस्ट्री को आज के समय की सबसे तेज़ तरक्की करने वाली इंडस्ट्री बना दिया है| एक अच्छा कोर्स आपको इस क्षेत्र में और अधिक तरक्की के अवसर दे सकता है | आज Urban clap, yesmadam जैसी बहुत सी कंपनीया बाज़ार में है जिनको ज्वाइन करके आप 50,000 से 1 लाख रु तक कमा सकती है और इन कम्पनीयों को हमेशा ही beautician की ज़रूरत होती है |
9. Cosmetology instructor –
Cosmetology Instructor बनकर आप दूसरे लोगो को ट्रेनिंग दे सकती है जैसे Nail art, Hair styling, Makeup आदि और उन्हें रोज़गार दिलाने में मदद कर सकती हैं | साथ ही ये आज beauty industry में सबसे अधिक मुनाफा देने वाला क्षेत्र भी है |
10. Counselor –
आज हर व्यक्ति की अपने चेहरे और शरीर को लेकर कोई न कोई समस्या होती है इसलिए हर बड़े सैलून, Academy और event companies को counselor की ज़रूरत होती है यदि आपको Cosmetology की जानकारी के साथ सेल्स की जानकारी भी है तो अपनी जानकरी का उपयोग कर क्लाइंट को उचित सलाह देकर उनकी समस्याओ को दूर कर सकती हैं और लाखो कमा सकते हैं|
11. Beauty School Owner –
अपना Beauty School शुरू करके आप इस क्षेत्र में रोज़गार बनाने के लिए उत्सुक लोगो को सही राह दिखा सकते है| आज कई बड़े बड़े संसथान है जैसे Meribindiya International Academy Noida, Lakme Academy, VLCC Academy, Orane academy आदि जो आपको इंडस्ट्री की ज़रुरतो के हिसाब से ट्रेनिंग देकर एक अच्छे भविष्य के लिए तैयार करते हैं|
12. News channel –
News channel पर आपको आकर्षक न्यूज़ एंकर नज़र आते हैं उनको तैयार करने के लिए makeup artist होते हैं जो उन्हें स्टूडियो की लाइटिंग और सेट के अनुसार तैयार करते हैं यहाँ भी आपके लिए अच्छे विकल्प मौजूद है जो लाखो में कमाई का मौका देते हैं |
13. Entertainment Industry –
सीरियल में नजर आने वाले आर्टिस्ट आजकल लोगो को सबसे अधिक प्रेरित करते हैं इसलिए उनके लिए मेकअप करना एक बहुत ही मुनाफे का काम है यहाँ आपको अच्छा नाम और पैसा दोनों मिलते हैं|
14. Airline Industry –
Airline Industry में भी अक्सर फोटो शूट होते है इसके साथ ही पार्टी और इवेंट्स के लिए भी एयर होस्टेस और अन्य स्टाफ को मेकअप की ज़रूरत पड़ती है इसलिए इस फील्ड में भी आपको बहुत काम मिल सकता है |
15. Nail Technician –
यह एक बहुत ही कलात्मक काम है जिसमे आपको अपनी रचनात्मकता से रंग भरना होते है|
सुनने में बहुत छोटा सा लगने वाला ये काम आजकल फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है और fashion and beauty industry में इसका अलग ही मुकाम है | आप चाहे तो अलग से Nail art course भी कर सकती हैं |आजकल इस काम में भी बहुत लाभ मिलने लगा है |
तो आपने देखा कि हमारे पास कितने आप्शन हैं beauty industry में career बनाने के लिए आज कई long term और short term beauty courses उपलब्ध है ज़रूरत है | आगे हम आपको इन सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी भी देंगे ताकि आप अपनी पसंद का कैरियर चुन सके और नाम के साथ मुनाफा भी कमा सके|तो बस अपने अंदर के टैलेंट को पहचान कर अपने कैरियर को नई पहचान दे|
क्यूंकि “ जितना ज्यादा ज्ञान, उतनी ऊंची उड़ान “
अगर आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
web:- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
वीएलसीसी एकेडमी :-
वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094