स्पा कोर्स का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। स्पा थेरेपी के काम करने के लिए इसमें मास्टर्स की आवश्यकता होती है। स्पा के विधि को जानना बहुत जरूरी होता है। स्पा कोर्स बहुत कम लोग करते हैं। तो यह आपके भविष्य के करियर के लिए एक आकर्षक कोर्स है। इस रफ्तार ज़िंदगी में सब कुछ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इसमें अपना करियर बनाने के लिए स्पा सर्टिफिकेट कोर्स (Spa Certificate Course) कर सकते हैं। यह इसलिए ज़रूरी हो गई है क्योंकि लोगों को दौड़ा भागी ज़िंदगी में आराम के लिए स्पा मसाज सुकून का अनुभव कराती है। यह देश- विदेश सभी जगह बढ़ता हुआ रूप नज़र आ रहा है। करियर बनाने के लिए यह एक अनूठा विकल्प है।
स्पा थेरेपी कोर्स क्या है ?
स्पा थेरेपी में छात्र छात्राओं को मसाज के बारे में बताया जाता है। की कौन सा मसाज कब और कैसे करना है स्पा मसाज क्यों करते हैंऔर कैसे करते है और कैसा मसाज करने से कस्टमर को आराम मिल सकता है। इसी तरह इस कोर्स में छात्र छात्राओं को शरीर की बनावट उनकी अंदरूनी संरचना के बारे में बताया जाता है। ये सब सिख कर छात्र छात्राएं एक स्पा थेरेपिस्ट बन सकते है।
स्पा कोर्स में क्या-क्या सीख सकते है?
स्पा थेरेपी, स्पा मसाज (Massage Spa Course) और स्पा मैनेजमेंट आदि कोर्स सीख सकते हैं। स्पा क्लासेस (Spa Classes) स्पा थेरेपी और मसाज कौशल को बढ़ाता है।और छात्रों के कौशल क्षमता को बढ़ाया जाता है इसके अलावा स्पा विधियों की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। आप दिल्ली के सामने किसी भी ब्यूटी एकेडमी से स्पा क्लासेस करें, क्योंकि दिल्ली में इसके बहुत सारी जॉब अवसर भी है।
ब्यूटी स्पा ट्रेनिंग (Beauty Spa Training) कोर्स में स्पा प्रबंधक के रूप में करियर के कई विकल्प सिखाए जाते है। जैसे एक स्पा हर दिन एक ही कामकाज करता है केवल देखभाल करने का। और स्पा मार्केटिंग मैनेजर का काम होता है कि बाज़ार के स्पा जरूरत मंद का डिटेल्स रखा करते हैं। इसके अलावा स्पा डिजाइनर का काम स्पा के बची हुई उत्पादों को मार्किट में कम दाम में बेचना होता हैं।
स्पा थेरेपी कोर्स करने की अवधी क्या है ?
लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय ब्यूटी एकेडमी ने ब्यूटी स्पा ट्रेनिंग कोर्स (Spa Training Courses Near Me) देनी शुरू कर दी है। इस कोर्स की अवधी की बात करे तो सर्टिफकेशन कोर्स 6 महीने तक का होता है। और डिप्लोमा कोर्स की बात करे तो 3 महीने से 2 साल तक का कोर्स होता है। आप अपने अनुसार कोर्स चुन कर आप उस कोर्स को पूरा कर सकते है।
स्पा थेरेपी कोर्स करने की फीस क्या है ?
स्पा थेरेपी कोर्स की बात करे तो इसकी कोर्स फीस सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दोनों की की 10000 से लेकर 85000 तक हो सकती है।
टॉप 5 स्पा ब्यूटी एकेडमी
मेरीबिंदियां इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. स्पा हिबिस्कस अकादमी, दिल्ली
स्पा हिबिस्कस की ट्रेनिंग सुविधा आधुनिकीकरण से जुड़ी हुई है। यहां बॉडी स्पा थेरेपी की क्लासेस एक एक कर के दी जाती है। और छात्रों को विस्वास और करियर के लिए तैयार करता है। यह स्पा थेरेपिस्ट ट्रेनिंग करवाता है। (Spa Therapist Training)
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827
3. इस्ता स्पा आयुर्वेद अकादमी, दिल्ली
यह इंटरनेशनल स्पा थेरेपी एंड आयुर्वेद अकादमी है। यहां छात्रों का समूह रहता हैं। इसकी 3 शाखाएं खोली गई है।
पता: 4/3 मेन रोड, रूप नगर दूसरी मंजिल के ऊपरडीज़ और ब्रूमफी
विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास होटल कमला नगर, नई दिल्ली-110007
4. तमन्ना स्पा ब्यूटी एकेडमी, दिल्ली
इस एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट के कई कोर्स हैं। यहां ब्यूटी पार्लर, ब्राइडल मेकअप इसके अलावा कई सारे कोर्स के लिए जाना जाता है। यहां के पाठ्यक्रमों में एडवांस हेयर कट, पार्टी मेकअप, स्पा पेडिक्यूर आदि शामिल हैं।
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827
5. रेडियंस सैलून-स्पा एकेडमी, दिल्ली
यह दिल्ली में ग्रूमिंग और मेकअप कोर्स के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां छात्रों को पेशेवर के रूप में काम सिखाया जाता हैं। ताकि छात्र ग्राहकों को संतुष्टि दे सकें।
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827
भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पा ट्रेनिंग इंटरनेशनल एकेडमी के नाम जानें…
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट जिन्हे आईबीई (IBE) भी कहा जाता हैं, इसके 250+ इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी हैं। जहां से छात्रों को कोर्स कराने की जिम्मेवारी लेती है और आईबीई का सर्टिफिकेट भी देती है। यहां से छात्र कोर्स कर देश विदेश कहीं भी अपने करियर बना सकते हैं। यह एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स अपने ऑफिस दिल्ली में प्रोवाइड करता है। आईबीई (IBE) इच्छुक छात्रों को फ्री (Free) काउंसलिंग देती हैं।
Address: Noida, India
☎ 8595172415
स्पा इंडस्ट्री में अच्छी सैलरी पे विदेश में जॉब कैसे पाएं?
लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है| अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है | और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है|
आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का स्पा कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है | कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है|
यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को बहुत मजबूत बनाता है|
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें ?
- IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है|
- अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है |
- IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है|
- आईबीई द्वारा देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है |
- फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है |
अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं |
जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है| तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है | ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं|
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 85951 72415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.
निष्कर्ष
स्पा कोर्स करने के बाद करियर बहुत जल्दी शुरू कर सकते हैं। करियर के लिए स्पा अच्छा विकल्प हैं। विदेशों में इसकी मांग बढचढ़ कर हैं। आप इसमें लाखों रुपए कुछ ही समय में कमा सकते हैं। आने- जाने की सुविधा को देखते हुए आप अपने पास के एकेडमी से स्पा कोर्स (Spa Training Courses Near Me) करे। लेकिन कोर्स करने के लिए आप मेरीबिंदियां इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी को ही चुनें। क्योंकि यहां से आपको आईबीई द्वारा प्रमाणित सार्टिफिकेट दिया जाता है, जो आपके भविष्य में करियर बनाने में मदद करता है।