(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

स्पा थेरेपी डिप्लोमा: कोर्स डिटेल्स, कॉलेज और फी | Diploma In Spa Therapy (Course Details College & Fee)

डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी: कोर्स डिटेल्स, कॉलेज और फी

स्पा थेरेपी कोर्स में छात्र को स्किनकेयर (Skin Care), तनाव में कमी (Stress Reduction), शरीर विज्ञान (Physiology) और मालिश (Massage) के बारे में जानकारी हासिल होती है। जिस भी छात्रों को Hospitality And Wellness Industry में रुचि हैं, उन्हें डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी (Diploma In Spa Therapy) में ज़रूर नामांकन करवाना चाहिए।

(Diploma In Spa Or Spa Trainnig Course) डिप्लोमा इन स्पा या स्पा ट्रेनिंग कोर्स करके आप स्पा और वेलनेस सेंटर, ब्यूटी सैलून, रिसॉर्ट, होटलों में नौकरी कर सकते है।

भारत की 7 बेस्ट स्पा थेरेपी इंस्टीटूट्स की लिस्ट | Top 7 Diploma In Spa Therapy Institutes In India

भारत की 6 बेस्ट स्पा थेरेपी इंस्टीटूट्स की लिस्ट

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

2. वीएलसीसी ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन, हरियाणा | Vlcc Beauty And Nutrition, Harayana

वीएलसीसी ब्यूटी एंड वेलनेस इंस्टीट्यूट टॉप इंस्टिट्यूट में से एक है। वीएलसीसी की एडमिशन की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा। फीस का भुगतान करने के बाद वे एक किट प्रदान करेंगे। वीएलसीसी के काउंसलर (Counceller) आपको कोर्स के पूरा होने तक आपको गाइड करते रहेंगे।

कोर्स डिटेल्स | Course Details:

वीएलसीसी दो महीने की स्पा थेरेपी कोर्स करवाती है। कोर्स में आपको Basic Level से लेकर Advance Level तक की जानकारी दी जाएगी। इनके कोर्स की फीस कोर्स की अवधि तथा Syllabus के अनुसार होती है। कोर्स की फीस 10,000 से 50,000 तक है।

3. इंटरनेशनल स्पा थेरेपी एंड आयुर्वेदिक अकादमी | I.S.Th.A.A (International Spa Therapy & Ayurvedic Academy)

I.S.Th.A.A एकेडमी बैंगलोर में स्थित है। इन्होंने स्पा थेरेपी कोर्स की अवधि को 2 भागों में विभाजित किया है।

पहला है : Type 1 और दूसरा : Type 2

Course Details: Type 1

Duration: 1 Month
Educational Qualification: 10th Std
Course Fees: 20,000
Certification: Bss-National Development Agency Promoted By Government Of India, Indian Spa Academy.

Fee Payment Of Type 1

Advance Booking: 5,000
Admission Time: 10,000
After 7 Days Of Course: 5,000 (Hostel Extra)

Course Details: Type 2

Duration: 3 Months
Educational Qualification: 10th Std
Fees: 40,000
Certification: Bss-National Development Agency Promoted By Government Of India, Indian Spa Academy
Hostel: Free

Fee Payment Of Type 2

Advance Booking: 5,000
Admission Time: 25,000
After 7 Days Of Course: 5,000
After 30 Days: 5,000

4. ओरेन इंटरनेशनल, मोहाली | Orane International, Mohali

ओरेन इंटरनेशनल के स्पा कोर्स (Spa Course) में Western और Oriental Spa Therapy दोनों का मेल है। इनके डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी के कोर्स की अवधि 2 महीने की है। इसमें एडमिशन के लिए आपको कम से कम 12th पास होना अनिवार्य है।

ओरेन इंटरनेशनल | Diploma In Spa Therapy - Course Details

ओरेन इंस्टिट्यूट में स्पा थेरेपी में आपको निम्न कोर्स प्रदान किये जायेंगे।

  • Aromatherapy
  • Reflexology
  • Potli Massage
  • Swedish Massage
  • Indian Head Massage.

5. आनन्दा स्पा इंस्टिट्यूट | Ananda Spa Institute

अनंदा इंस्टिट्यूट भारत के टॉप स्पा थेरेपी इंस्टिट्यूट में से एक है। इनके स्पा डिप्लोमा (Spa Diploma) कोर्स की अवधि 16 Weeks की होती है। इनके कोर्स में एडमिशन के लिए आपको कम से कम 10th Class पास होना अनिवार्य है।

Course Details

  • Anatomy And Physiology
  • Swedish Massage
  • Reflexology
  • A Hot Stone Therapy
  • Indian Head Massage

6. स्कूल ऑफ़ आयुर्वेदा एंड पंचकर्ण, केरला | School Of Ayurveda And Panchkarna, Kerala

ये केरल का सबसे पुराना आर्युवेदिक स्पा केंद्र है। यहाँ आर्युवेद के आधार पर स्पा थेरेपी का कोर्स करवाया जाता है।

यहाँ आयुर्वेद के आधार पर स्पा ट्रेंनिग ( Spa Training )में निम्न कोर्स करवाए जाते हैं।

  • Kalari Marma
  • Marma Massage With Feet
  • Ayurvedic Head Massage
  • Abhyanga
  • Shirodharya
  • Bolus Bag

7. ई आई सी | EIC (Eurochrome Institute Of Cosmetology)

ईआईसी भी भारत के टॉप इंस्टिट्यूट में से एक है। ये दो प्रकार की स्पा थेरेपी की कोर्स करवाते हैं।

  • Diploma In Western Spa Therapy
  • Diploma In Oriental Spa Therapy

Course Details

CoursesDuration
Diploma In Western Spa Therapy4 Weeks or 48 Hours
Spa Science1 Week or 12 Hours
Aroma Spa Therapy1 Week or 12 Hours
Body Spa Therapy1 Week or 12 Hours
Geo-Thermal Stone Therapy1 Week or 12 Hours
Diploma In Oriental Spa Therapy4 Weeks or 48 Hours
Indonesian Spa Therapy1 Week or 12 Hours
Thai Spa Therapy1 Week or 12 Hours
Deep Tissue Spa Therapy1 Week or 12 Hours
Hand & Foot Spa Therapy1 Week or 12 Hours

List Of Some More Colleges In India That Provides Spa Therapist Courses

इन सभी कॉलेजेस के अलावे और भी कई ऐसे संस्थान है जो स्पा थेरेपिस्ट कोर्स (Spa Therapist Course) करवाते है।

  • Meribindiya International Academy
  • Mahe Manipur (Manipal Academy Of Higher Education)
  • Isas Beauty School, Pune
  • Apex Professional University
  • Kavikulguru Sanskrit University, Nagpur

आपको बता दें की भारत के अलावे विश्व स्तर पर भी कई कॉलेज और संस्थान हैं जो डिप्लोमा इन ब्यूटी एंड वैलनेस (Diploma In Beauty And Wellness) में सर्टिफिकेशन कोर्स करवाते हैं।

ब्यूटी और वैलनेस डिप्लोमा में सर्टिफिकेशन कोर्स की लिस्ट | List Of Certification Courses For Diploma In Beauty And Wellness

  • Certification In Stone Therapy
  • Certification In Sports Massage
  • Diploma In Ayurvedic Massage
  • Diploma In Panchkarma Therapy

एक प्रोफेशनल स्पा थेरेपिस्ट बनने के बाद आप क्या कर सकते हैं ? Career Opportunities After Doing Diploma In Spa Therapy

स्पा थेरेपिस्ट, आयुर्वेदिक थेरेपिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। एक स्पा थेरेपिस्ट के रूप में आप बड़ी-बड़ी कंपनियों और संस्थान अच्छे पैकेज में नौकरी पा सकते हैं। एक स्पा थेरेपिस्ट की औसतन सैलरी 3 से 4 लाख प्रति वर्ष होती है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Spa Therapy कोर्स में आप क्या-क्या सीख सकेंगे ?

Ayurveda Massage, Western Massage, Aromatherapy Massage, Deep Tone Massages, Bamboo Massages, White Western Massage, Trigger Point Massage.

Diploma In Spa Therapy Course की अवधि कितनी होती है ?

3 Months – 2 Years

Diploma In Spa Therapy Course की Educational Qualification क्या होनी चाहिए?

Minimum 10th Std.

Spa Therapy Diploma Course की फीस कितनी होती है ?

हर अकादमी कोर्स की अवधि तथा सिलेबस के आधार पर कोर्स की फीस तय करती है। वैसे कोर्स की फीस कम से कम ₹20,000/- होती है।

Spa Therapy Course करने के बाद आप कहाँ नौकरी पा सकते हैं ?

स्पा और वेलनेस सेंटर, ब्यूटी सैलून, रिसॉर्ट, होटलों में नौकरी कर सकते है।

Spa Therapist की Salary कितनी होती है?

Approx ₹ 3 Lakhs To ₹ 4 Lakhs.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

One Response

  1. Mera name Sonam hain … main Lucknow se hu ….maine Meribindiya International Academy ki Noida wali branch se makeup course kiya hain yeh bahut hi behtareen academy hain jaha bahut ache trainer hain hamare trainer ham ko bahut practice karwate hain the ek baar course poora karke jab main kahi salon main interview ke liye jati or waha makeup demo karke dikhati thi…tab sab log poochte kaha se seekha hain etna acha makeup….koi fresher etna acha makeup karega koi salon wale viswas hi nahi karte the …. Meribindiya Academy ki owner Mahi ma’am to bahut hi achi hain…ek dam down to earth… bahut hi pyar se baat karti hain… Thank you Mahi ma’am …aapki wajah se hamari life change ho gayi….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *