लेक्मे एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या-क्या कमियां है? What are the Drawbacks in Lakme Academy’s Nail Extension Course?

लेक्मे एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या-क्या कमियां है?

नेल एक्सटेंशन कोर्स के लिए आजकल के युवाओं में काफी ज्यागा रूचि देखने को मिल रही है। ऐसे में आप नेल एक्सटेंशन कोर्स करने के लिए लेक्मे एकेडमी का प्लान बना रहे हैं, तो दोस्तों आज हम आपको लेक्मे एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स की अंदर की बात बताने वाले है। यानि कि आज हम आपको इस एकेडमी के नेल एक्सटेंशन की कमियों के बारे में बताएंगे। जिससे आप कोर्स करने के पहले इन कमियों को देख लें। और फिर डिसाइड करें, कि आपको यहां से कोर्स करना है या फिर नहीं।

कोर्स स्ट्रेचर

कोर्स करने से पहले यह जरूर देख लें कि कोर्स स्ट्रेचर में जो कॉटेंट दिया जा रहा है, वो ही आपको सीखाया जाएगा या फिर नहीं। क्योंकि इनकी किसी-किसी ब्रांच में कोर्स स्ट्रेचर अलग दिखाया जाता है और होता कुछ और है। इसलिए स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत भी आती है।

शिक्षकों की योग्यता

शिक्षकों की योग्यता पर ध्यान दें, क्योंकि उनकी अच्छी गुणवत्ता और उच्चतम शिक्षण तकनीकों से कोर्स का प्रभाव बढ़ सकता है।

सुविधाएं और उपकरण

प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाएं और उपकरणों की गुणवत्ता की जाँच करें। ताजगी और सटीकता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उपकरणों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है।

प्रैक्टिकल अनुभव

नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक का एक्सपीरियंस के लिए हाथ एकदम परफेक्ट सेट होना चाहिए। लेकिन लेक्मे एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, जिससे स्टूडेंट्स प्रेक्टिकल ज्यादा कर ही नहीं पाते है।

प्रमाणपत्र और करियर समर्थन

सीखने के बाद करियर समर्थन के लिए कोई योजना है या नहीं, यह भी महत्वपूर्ण है। कुछ संस्थान अपने छात्रों को नौकरी प्लेसमेंट या आत्म-रोजगार की समर्थन प्रदान कर सकते हैं।

इन सभी पहलुओं का सही तरीके से मूल्यांकन करने के लिए लेक्मे एकेडमी के प्रति आपकी रुचि और आवश्यकताओं के अनुसार पूछताछ करें। तो चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एक्सटेंशन एकेडमी के बारे में बात करेंगे।

इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

लेक्मे एकेडमी का पता :-

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

web:- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

3. वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

web:- https://www.vlccinstitute.com/

ऊपर हमने बात की इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में… आप इनमें से किसी भी एकेडमी में नेल कोर्स के लिए रजिट्रेशन कराने के लिए आज ही वीजिट करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *