लंबे बालों की चाह तो हर लड़की में होती है चाहे लड़की की उम्र कितनी भी हो। ऐसे में ज्यादातर लोग हेयर एक्सटेंशन करवाना ज्यादा पसंद करते है, जिसके चलते मार्केट में हेयर टेक्नीशियन की डिमांड हाई हो रही है। कई स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी का चयन करते है। आज […]
लंबे बालों की चाह तो हर लड़की में होती है चाहे लड़की की उम्र कितनी भी हो। ऐसे में ज्यादातर लोग हेयर एक्सटेंशन करवाना ज्यादा पसंद करते है, जिसके चलते मार्केट में हेयर टेक्नीशियन की डिमांड हाई हो रही है। कई स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी का चयन करते है। आज हम आपको इस एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताएंगे।
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फीस अदर एकेडमियों के मुकाबले देख तो थोड़ी ज्यादा है। वहीं, कई स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि जितनी इस एकेडमी की फीस है, उस हिसाब से कोर्स के बारे में नहीं सीखाया जाता है।
ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को इस एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए बैंगलोर आना पड़ता है, जिससेेजो कि कई स्टूडेंट्स के लिए काफी ज्यादा दिक्कत बाहर किसी और एकेडमी में जाने में दिक्कत होती है। तो इनके हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए कुछ ही स्टूडेंट्स पहुंच पाते है।
कोर्स स्ट्रेचर और कॉटेंट हर स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। कुछ स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में कुछ पॉइंट्स को कवर नहीं किया जा रहा है।
ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी की देशभर एक ही ब्रांच है। जिस वजह से यह लोग एक ही बैच में कई स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे हर स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं कर पाते हैं।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स के दौरान सीखाए जाने वाले प्रोडेक्ट और इक्यूवमेंट इस एकेडमी में ज्यादा अच्छे नहीं है। जिससे स्टूडेंट्स को सहीं प्रेक्टिकल नॉलेज नहीं मिल पाती, जिसके वो हक़दार है।
यहां ऊपर हमने ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी की हेयर एक्सटेंशन कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताया।
अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी 5 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर ग्रोथ किया जा सकता है। यह एकेडमी भारत की फेमस एकेडमी में से एक है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करने के बाद स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, the Maldives, और दुबई में जॉब कर सकते हैं।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है|
WEB – https://toniandguy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
WEB – https://www.lorealprofessionnel.in/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में Tape Hair Extensions , Fusion and Pre-Bonded Hair Extensions , Micro Link Hair Extensions, Micro Bead Extensions , Client Consultation, How to work Safely and Efficiently, Sectioning, Color Matching
Where to position extensions to achieve different looks such as Length, Volume, High or Low Lights, Fashion Slices , Application Blending के बारे में सिखाया जाता है।
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 -5 दिन होती है। स्टूडेंट ड्यूरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स का स्ट्रक्चर अपडेट नहीं रहता है। इसके साथ ही ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। स्टूडेंट यहां से कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में यहां कोर्स करने समय स्टूडेंट को काफी दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ता है।