ब्यूटीशियन बनने की चाह है और चाहते है दुनिया के टॉप ब्यूटीशियन के रूप में आपका नाम दर्ज हो, तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की एक ऐसी एकेडमी से रूबरू करवाएंगे। जहां से आप ब्यूटीशियन के साथ-साथ कई और भी कोर्सेस आराम से कर सकते है। इस एकेडमी का नाम है फैशन टीवी सैलून एकेडमी। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में स्थित है। बता दें, यह बहुत की बेहतरीन एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आप कहीं जॉब कर सकते है। आइए जानते है इस एकेडमी के बारे में पूरी डिटेल्स।
फैशन टीवी सैलून एकेडमी
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप ब्यूटीशियन एकेडमियों में से एक है।
यहां सभी ट्रेनर्स काफी हाई स्किल्ड और प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है। यहां से ब्यूटीशियन के साथ-साथ और भी कई कोर्सेस कर सकते है।
एकेडमी के कोर्सेस
- Professional Makeup Artist Course
- Advanced hair style cutting
- Beauty Parlor Course
- Professional Nail Art
- Best SPA Therapist
- Best Ayurveda Courses Online
- Best Aesthetic and Cosmetic Courses
- Cosmetology Course in Delhi
1. प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन फंडामेटल, मेकअप थ्योरी, फेस शेप, आई शेप, नोस शेप, लिप शेप, कलर थ्योरी, बेस थ्योरी, ब्रश थ्योरी, आईब्रो थ्योरी, नेच्युरल लुक, मैट लुक, नाइट मेकअप, नूड लूक, ब्राइडल मेकअप, फिल्म मेकअप, फैशन मेकअप, ओल्ड एरा मेकअप, पार्टी मेकअप, एयरब्रश थ्योरी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसमें आप डिप्लोमा से लेकर शॉर्ट टर्म कोर्स तक के कोर्सेस कर सकते है। इनकी अवधि 15 दिन से लेकर 6 महीने तक का कोर्स कर सकते है। यदि आप वर्कशॉप लेना चाहे, तो वो भी आप इस एकेडमी से ले सकते है। वर्कशॉप्स 1 दिन की होती है।
2. एडवांस हेयर स्टाइल कटिंग कोर्स
स्टूडेंट्स को इस कोर्स के दौरान हेयर्स के बारे में, हेयर फेक्स, हेयर्स के लेयर के बारे में, हेयर साइकल, हेयर डिसऑडर, शैंपू एंड कंडीशनर, बालों में कैसे डाइ लगाई जाती है, हॉट रोलर, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट्स, हेयर कॉलिंग, ट्रैडिशनल ब्राइडल बन, इडो-बेस्टन ब्राइडल बन, फ्री हैंड स्टाइल सिल्वर थीम, फ्रैंच रोल, हेयर स्पा, पाउडर डोज आदि के बारे में सीखाया जाता है। साथ ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल भी सीखाया जाता है। इसमें आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 10 दिन से लेकर 8 महीने तक की रहती है। इस एकेडमी के द्वारा वर्कशॉप भी दी जाती है। यह वर्कशॉप 2 दिन से लेकर 3 दिन तक की दी जाती है।
3. ब्यूटी पार्लर कोर्स
स्टूडेट्स को इस कोर्स में ब्यूटी साइंस थ्योरी, स्किन लेयर के बारे में, फंक्शन्स ऑफ स्किन, टाइप ऑफ स्किन, पीएच लेवल ऑफ स्किन, फेशियल, स्किन डिसऑर्डर, एरोमा थ्योरी, फेशियल मसाज, मसाज थ्योरी, पैडीक्योर, वेक्सीन, थ्रेडिंग, ब्लीचिंग, मंहेदी, स्किन ट्रीटमेंट्स आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक कर सकते है। बता दें, इस कोर्स में आपको 15 दिन से लेकर 8 महीने तक का समय लगता है। यहां से स्टूडेंट्स को वर्कशॉप भी दी जाती है। यह वर्कशॉप 1 दिन से 2 दिन की होती है।
4. प्रोफेशनल नेल आर्ट कोर्स
इस एकेडमी की ओर से इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फ्रैंच मैनीक्योर, वेक्स मैनीक्योर, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, 3D नेल आर्ट, एयरब्रश गन स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक का समय लगता है। यहां से स्टूडेंट्स को वर्कशॉप भी दी जाती है। यह वर्कशॉप 2 दिन की होती है।
5. बेस्ट स्पा थेरेपिस्ट कोर्स
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को बेसिक स्पा थेरेपी, एरोमा ऑयल थेरेपी, मसाज थेरेपी, स्पा थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक कर सकते है। बता दें, इस कोर्स अवधि 2 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक की होती है। इस एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को 2 दिन की वर्कशॉप दी जाती है।
6. ऑनलाइन बेस्ट आयुर्वेदिक कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दी जाती है। इस दौरान अभ्यंगा, बस्ती, बिदालका, धन्यमला धारा, धूमापना इला किजी, गंदूषा, ग्रीवा वस्ती आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसमें आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन से लेकर 3 महीने की होती है। यहां से स्टूडेंट्स को 2 दिन की वर्कशॉप भी दी जाती है।
7. बेस्ट एस्थेटिक एंड कॉस्मेटिक कोर्सेस
इसमें आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक सकते है। इस दौरान स्टूडेंट्स बेस्क स्कीन की जानकारी, जेट पील, डाइमंड टीप, लेजर ट्रीटमेंट, सोफ्ट स्किल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
8. कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
ब्यूटी बनने के लिए आप यहां से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में आपको हेयर कट कोर्से, नेल आर्ट कोर्सेस, एरोमा थेरेपी, स्किनकेयर कोर्सेस, मास्क थेरेपी, एडवांस मेकअप, टैटू कोर्सेस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसमें स्टूडेंट्स डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इसकी अवधि 4 महीने से लेकर 20 महीने तक की होती है। एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को 2 दिन की वर्कशॉप भी दी जाती है।
कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की अवधि 15 दिन से लेकर 6 महीने तक की होती है। एडवांस हेयर स्टाइल कटिंग कोर्स की अवधि 10 दिन से लेकर 8 महीने तक की रहती है। ब्यूटी पार्लर कोर्स में 15 दिन से लेकर 8 महीने तक का समय लगता है। प्रोफेशनल नेल आर्ट कोर्स में 1 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक का समय लगता है। बेस्ट स्पा थेरेपिस्ट कोर्स की अवधि 2 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक की होती है। ऑनलाइन बेस्ट आयुर्वेदिक कोर्स करते है, तो इसकी अवधि 15 दिन से लेकर 3 महीने की होती है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि 4 महीने से लेकर 20 महीने तक की होती है।
प्लेसमेंट्स
इस एकेडमी की प्लेसमेंट्स की बात करें, तो यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं दी जाती है, लेकिन यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। वहीं, दूसरी ओर यहां के प्लेसमेंट्स की बात करें, तो बता दें, यहां से किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट्स/जॉब्स नहीं लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद की जॉब सर्च करनी होती है।
परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट क्या होता है? । What is Permanent Makeup Treatment ?
ब्रांच
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली-एनसीआर में स्थित है।
एड्रेस- 1st Floor, Sec-1, Above Indian Bank Vaishali Ghaziabad-201010
यहां हमने ब्यूटीशियन बनने के लिए दिल्ली-एनसीआर की फेमस एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी दी। चलिए अब हम आपको इंडिया टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी देंते है, जहां से आप कोर्स करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
web:- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
वेबसाइट :- https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094