बालों को एक सुन्दर आकार देना भी एक कला है। चाहे आपके बाल जैसे भी हो अगर उनमे सही रंग और रूप दे दिया जाए तो एक आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाती है। इसके लिए आपको हेयर एक्सटेंशन कोर्स की आवश्यकता पड़ेगी। हेयर एक्सटेंशन आजकल का फैशन भी होता जा रहा है।
हेयर एक्सटेन्सटिव कोर्स करके इसमें आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं। अगर आप इस मामले में बिल्कुल नए हैं तो हेयर एक्सटेंशन कोर्स फॉर बिगिनर्स (HAIR EXTENSION COURSE FOR BEGINNERS) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कैसे प्राप्त करें? How To Get Best Hair Extension Certification?
वैसे तो आपको बिगिनर लेवल के लिए बहुत सारे हेयर एक्सटेंशन कोर्स अकादमी मिल जायेंगे, जो आपको कोर्स के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं। लेकिन आपको बेस्ट हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन अकादमी का चुनाव करना है जो आपके सारे मापदंडों पर खरा उतरे। जब आप हर प्रकार से संतुष्ट हो, तभी अकादमी का चुआव करें।
अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो आप ऐसे में आप “MERIBINDIYA” अकादमी का चुनाव कर सकते हैं। जो आपको प्रोफेशनल किट के साथ-साथ स्टडी मटेरियल भी देते हैं।
Related Topic: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser
हेयर एक्सटेंशन के विभिन्न तरीके क्या हैं? | What Are The Different Methods Of Hair Extensions?

यहाँ पर आपको टॉप 5 हेयर एक्सटेंशन के तरीके दिए गए हैं। हर अकादमी की एक्सटेशन के तरीके अलग- अलग हो सकते हैं। वैसे यहाँ पर आपको 5 हेयर एक्सटेंशन Method दिए गए हैं, जो निम्न हैं।
- टेप हेयर एक्सटेंशन | Tape Hair Extensions
- क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन | Clip-In Hair Extensions
- माइक्रो-रिंग हेयर एक्सटेंशन | Micro-Ring Hair Extensions
- नैनो -रिंग हेयर एक्सटेंशन | Nano-Ring Hair Extension
- वीव हेयर एक्सटेंशन | Weave Hair Extensions
टेप हेयर एक्सटेंशन | Tape Hair Extensions
टेप हेयर एक्सटेंशन एक अस्थायी हेयर एक्सटेंशन मेथड है। इस मेथड में एक ख़ास तरह के एडहेसिव वेट टेप द्वारा बालों को चिपकाया जाता है। ये प्राकृतिक बालों के विकास को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुँचाती।
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन | Clip-In Hair Extensions
इस प्रकार के हेयर एक्सटेंशन में आपके प्राकृतिक बालों में हेयर क्लिप के द्वारा बालों को लगा दिया जाता है। जिसे आप बाद में निकाल भी सकते हैं।
माइक्रो-रिंग हेयर एक्सटेंशन | Micro-Ring Hair Extensions
इस तकनीक में छोटे रिंगों द्वारा बालों को आपके प्राकृतिक बालों में लगाया जाता है। इससे आपके बाल मोटे तथा लम्बे दिखते है। अगर आप लम्बे समय के लिए हेयर एक्सटेंशन चाहते हैं तो ये प्रक्रिया आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।
नैनो -रिंग हेयर एक्सटेंशन | Nano Ring Hair Extension
ये हेयर एक्सटेंशन मेथड माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन की तरह ही है। बस इसमें रिंग का आकार माइक्रो रिंग की तुलना में कम होता है।
वीव हेयर एक्सटेंशन | Weave Hair Extensions
इस में बाहरी कारको जैसे गोंद, गर्मी को लगाए बिना ही बालों की बुनाई की जाती है। जिससे बाल लम्बे और घने दिखाई देते हैं।
4 बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन एकेडमी फॉर बिगिनर | Best Hair Extension Institutes For Beginners
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Meribindiya Inrernational Academy
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
संपर्क करें: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. निशा लांबा सैलून, दिल्ली (Nisha Lamba Salon, Delhi)
यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। निशा लांबा ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की शिक्षा ली। उसके बाद उन्होंने अपने दम पर अपने पैसों से निशा लांबा सैलून की नींव रखीं। वह अब इसी सैलून में ही स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देती है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है। यहां से यदि आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
निशा लांबा सैलून के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स में 40 हजार रुपए का खर्च आता है। वहीं, यह कोर्स 2 से 3 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
हेयर एक्सटेंशन कोर्स की कीमत क्या है? |What Is Hair Extension Course Price?
सभी अकादमी की हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फीस एक सामान नहीं होती। कोर्स की अवधि तथा सर्टिफिकेशन के आधार पर कोर्स की फीस होती है।
क्लास के अनुसार कोर्स की फीस भी बढ़ सकती है। आप अपने सुविधा अनुसार अकादमी का चयन कर सकते हैं। आप अकादमी में संपर्क करके एक्सपर्ट द्वारा कोर्स की डिटेल्स ले सकते हैं।
अगर आप “मेरिबिंदिया अकादमी” के साथ जाते हैं तो इनके कोर्स की फीस काफी कम है। ये आपको कम समय और उचित मूल्य में कोर्स प्रदान करती है। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते है।
Read More: इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India
अपने पास के हेयर एक्सटेंशन क्लासेस खोजे | Hair Extension Classes Near Me
अगर आप अपने पास के हेयर एक्सटेंशन क्लासेज (HAIR EXTENSION CLASSES NEAR ME) की खोज कर रहे हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1) आप अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र खोले।
2) उसके बाद सर्च बार में टाइप करें ” HAIR EXTENSION CLASSES NEAR ME ”
3) “ENTER” key दबाये।
इतना करते ही आपको आपके पास के हेयर एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन क्लासेज की जानकारी मिल जाएगी। जिसमे अकादमी की
ई-मेल आई डी और फ़ोन नंबर भी रहेगा । जिसके द्वारा आप अकादमी में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।
इसी प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से अपने नज़दीकी हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोर्स का भी पता कर सकते हैं।
बस आपको टाइप करना होगा ” HAIR EXTENSION TRANING COURSE NEAR ME “,
अपने नज़दीकी हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग अकादमी का चयन करने के लिए ” HAIR EXTENSION TRANING ACADEMY NEAR ME “ टाइप करें और अपने पास के बेस्ट ट्रेनिंग अकादमी का चयन करें।
Best Hair Extension Traning | बेस्ट हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग
आप भी एक बेस्ट हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग (BEST HAIR EXTENSION TRANING) लेकर इसमें महारथ हासिल कर सकते हैं। बस आपको एक अच्छे अकादमी का चुनाव करना होगा।
यहाँ पर आपको कुछ बेस्ट हेयर एक्सटेंशन कोर्स (BEST HAIR EXTENSION COURSES) करवाने वाले अकादमी की सूची मिल जाएगी। जिससे आप अपने अनुसार अकादमी का चयन कर सकेंगे।
निष्कर्ष : ये सारी जानकारी बिगिनर लेवल के हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए है। आप अपने अनुसार अकादमी का चयन करके कोर्स में नामांकन करवा सकते हैं और अपने सपनो को प्राप्त कर सकते हैं।