बालों का खूबसूरती हमारे चहरे के लुक को सुन्दर बनाने में मदद करता है। आधुनिक समय में हेयर डिज़ाइन काफ़ी प्रचलन में हैं। लोग आजकल बालों का ख़ास ख्याल रखने लगे हैं। और हेयर के डिजाइनिंग कोर्स करने में काफी उत्साह ले रहे हैं। ज्यादातर लोग तो फ़िल्म एक्ट्रेस को देख के उनकी कॉपी करने में लगे हुए हैं। इन्हीं सब कारणों से हेयर स्टाइल की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ब्यूटी क्षेत्र को पसंद करने वाले छात्रों को हेयर एक्सटेंशन के कोर्स (Hair extension Course for Beginners) करने चाहिए।

ई सारे एकेडमी द्वारा हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाए जाते हैं, जिनके अदृश्य माइक्रो रिंग्स, नैनो रिंग्स और टेप बनाने जैसी कला सिखाना है। इसलिए आप अपनी मनपसंद और आवश्यकता अनुसार अपने पास के (Hair Extension Classes Near Me) किसी भी अच्छे एकेडमी का चयन कर हेयर एक्सटेंशन की क्लास शुरू कर सकते है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स में करियर कैसे बनाए?
आज के समय में हेयर डिज़ाइन और हेयर कटिंग एक पेशा बन गया है। अगर आप इसे रोजगार के रूप में अपनाना चाहते है तो आपको हेयर एक्सटेंशन कोर्स करना होगा। इसके अलावा इस कोर्स में हेयर कलर के बारे में भी जान पाएँगे। अगर आप हेयर एक्सटेंशन का कोर्स कर लेते है तो अपना खुद का सैलून खोलकर अच्छीे कमाई कर सकते हैं।
अगर आप अपने आसपास किसी एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करना चाहते हैं (hair extension training course near me) तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अच्छी साबित होगी।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?
हेयर एक्सटेंशन कोर्स में आपको हेयर टेपिंग, माइक्रो रिंग हेयर, नैनो रिंग हेयर एक्सटेंशन सिखाये जाते है। आप किसी अभी अच्छे हेयर एक्सटेंशन एकेडमी से ये सारी कलाएं सीख सकते है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने की अवधि क्या है?
अलग-अलग एकेडमी में कोर्स पूरा करने का अलग-अलग समय होता है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स को कम्पलीट करने में एक सप्ताह से लेकर लगभग 2-6 महीने या फिर 1 साल का समय भी लग सकता है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स को करने में कितना फ़ीस लगती है?
हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस अकादमी और आपके द्वारा चुने गए कोर्स की अवधी के अनुसार बदलता रहता है। लेकिन अगर हम एवरेज हेयर एक्सटेंशन कोर्स फ़ी की बात करें तो यह लगभग 20 हज़ार रुपए से शुरू होकर 50-60 हज़ार रुपए तक हो सकता है।
भारत में हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के लिए 3 बेस्ट एकेडमी कौन कौन सी है?
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. निशा लांबा सैलून, दिल्ली (Nisha Lamba Salon, Delhi)
यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। निशा लांबा ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की शिक्षा ली। उसके बाद उन्होंने अपने दम पर अपने पैसों से निशा लांबा सैलून की नींव रखीं। वह अब इसी सैलून में ही स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देती है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है। यहां से यदि आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
निशा लांबा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स में 40 हजार रुपए का खर्च आता है। वहीं, यह कोर्स 2 से 3 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
विदेशों में मेकअप आर्टिस्ट के करियर बनाने के लिए कोर्स कहां से करें?
अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं |
जी हां, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है| तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है |
आईबीई फ़िल्म इंडस्ट्री के लेटेस्ट फैशन और टेक्नोलॉजी के बारे में बताती हैं। और नोएडा के ऑफिस में एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स के लिए क्लास प्रदान करती है। आईबीई के अंतर्गत 250+ इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी हैं, जहां से वे छात्रों को इंटरनेशनल ब्यूटी कोर्स बहुत ही काम फी पे करवाते हैं।
इसके अलावा IBE हेयर एक्सटेंशन के कई कोर्स उपलब्ध कराती हैं। आईबीई आपके लिए कोर्स सस्ते दामों पे उपलब्ध कराती है (Hair Extension Course Prices), ताकि आप आसानी से एक नई स्किल को सिख सके और विदेशो में जाकर बाल कलाकारों का काम शुरू कर सकें।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें ?
- अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है |
- IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है |
- देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है |
- फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है |
- IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है|
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) में दाखिला लेने के लिए कॉल करे :
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8595172415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.
Must Read- इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | INTERNATIONAL COSMETOLOGY COURSE FULL DETAILS
निष्कर्ष
हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension Course For Beginners) में करियर शुरू करने के लिए हमें अच्छे अंतराष्ट्रीय संस्थानों से कोर्स पूरा करने चाहिए। आप टॉप 5 के किसी भी एकेडमी हेयर एक्सटेंशन के कोर्स बहुत ही बेहतर रूप से कर सकते है। और करियर बना सकते हैं। बाल विस्तार पाठ्यक्रम की फीस भिन्न भिन्न होती हैं।
अवसर की कमी के कारण आप इस कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि हेयर एक्सटेंशन की कोर्स अवधि कम होती है। और एक महीने के भीतर आप कमाई भी शुरू कर सकते हैं।
ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं|
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 85951 72415.