हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून & एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Headmasters Premium Salon & Academy : Course Details

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून & एकेडमी कोर्सेस एंड फीस

यदि आप पंजाब में रहते है और यहां से ही ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहते हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको यहां की बेस्ट एकेडमी से रूबरू करवाएंगे। बता दें, ब्यूटीशियन कोर्स करियर प्रेक्टिकल से लेकर करियर बनाने तक में काफी मददगार होता है।

इस कोर्स को करके आप अपना बहतरीन करियर बना सकते है और अपने करियर में काफी आगे तक बढ़ सकते है। इस कोर्स को करने के लिए हर साल युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। और ज्यादातर युवा इंटरनेट और अपने आस-पास की एकेडमी में इस कोर्स की डिटेल्स पाने के लिए इधर-उधर घुमते रहते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

ऐसे में आप सबकी परेशानियों को दूर करने के लिए हम इस लेख के जरिए से एक ऐसी एकेडमी की डिटेल्स देंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स करके अपने करियर में पंख लगा सकते है। इस एकेडमी का नाम है हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून&एकेडमी। तो दोस्तो हमारे साथ इस लेख को अंत तक पढ़े और इस कोर्स की पूरी डिटेल्स भी जाने और यदि आपको यह एकेडमी पसंद आए तो जरूर इस एकेडमी में रजिट्रेशन करवाएं। चलिए सबसे पहले जानते है हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी क्या है?

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी

यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमियों में से एक है। हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी की शुरुआत पंजाब के पटियाला शहर में हुई है। यह एकेडमी इंटरनेशनल स्तर की एकेडमी है।

लेक्मे एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Lakme Academy’s Beautician course? What is the course fee and Duration? In Hindi

इंड्रस्टी में हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी 20 साल से ज्यादा वर्षों में 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्रस को कोर्स करवाए हैं।

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के कोर्सेस

इस एकेडमी से आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।

  1. Hair Course
  2. Aesthetics Course
  3. Cosmetology Course
  4. Nail Course
  5. Skin Course
  6. Makeup Course

1. हेयर कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन हेयर

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में सीखाया जाता है। जैसे-

बेसिक लेवल कोर्स

  1. प्रोफेशनल एथेस्टिक्स
  2. हाईजीन& सेनीटाइजेशन
  3. स्टेज ऑफ हेयर
  4. प्रीमेच्युर ग्रे हेयर
  5. डेमेजड हेयर
  6. टाइप्स ऑफ शैंपू एंड कंडीशनर
  7. ब्लो डाय होल्डिंग
  8. आयरन
  9. बेसिक हेयर कट्स
  10. थ्योरी एंड प्रोसड्यूर ऑफ हेयर स्पा
  11. स्टाइलिंग प्रोडेक्ट नॉलेज
  12. ऑपन हेयर स्टाइल्स विथ साइड स्वैप
  13. मैस वन
  14. हाइलाइटर्स
  15. ग्लोबल
  16. अंडरस्टेनडिंग ऑफ पर्म

एडवांस लेवल कोर्स

  1. सैलून एथिक्स
  2. हेल्दी सेफ्टी
  3. क्रीमपिंग
  4. मैगी कर्ल्स
  5. डिफरेंट टेक्नीक्स ऑफ ब्लो ड्राइयर
  6. एडवांस हेयर कट्स
  7. एडवांस हेयर स्टाइलिंग
  8. डिफरेंट टेक्निक्स ऑफ पर्म बिंडिंग टेक्नीक्स
  9. रिबॉन्डिंग
  10. ग्लोबल कलर विथ हाइलाइट्स
  11. एडवांस हेयर ट्रीटमेंट्स
  12. रूट टच अप विथ फैशन शैड
  13. थर्मल स्टाइलिंग
  14. हेयर स्पा
  15. डेमो एंड थ्योरी ऑफ पर्म

2. मेकअप कोर्स

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 4 महीने तक की होती है।

वीएलसीसी एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is Vlcc Academy’s Beautician course? What is the course fee and duration? In Hindi

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की कई चीज़े सीखाई जाती है। जैसे:-

बेसिक लेवल मेकअप

  1. टूल्स नॉलेज
  2. डिफरेंट टाइप्स ऑफ आईलाइनर
  3. डे सेल्फ मेकअप
  4. डे पार्टी मेकअप
  5. इवनिंग पार्टी मेकअप
  6. कॉकटेल
  7. इंगेजमेंट मेकअप
  8. ग्रुम मेकअप
  9. करेटिव मेकअप

प्रोफेशनल मेकअप

  1. एचडी मेकअप
  2. ब्राइडल मेकअप
  3. रिसेप्शन मेकअप
  4. पोर्टफोलियो मेकअप
  5. मीडिया मेकअप
  6. एयरब्रश मेकअप
  7. हेयर स्टाइल्स
  8. रसियन हेयर स्टाइल्स
  9. डिफरेंट टाइप्स ऑफ आई मेकअप

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

यदि आप हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की होती है। वहीं इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 महीने की होती है। एस्थेस्टिक कोर्स की फीस लगभग 60 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की बात करें तो इस कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 2 लाख तक की होती है।

वहीं इस कोर्स की अवधि 1 साल तक की होती है। नेल कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है। हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की फीस लगभग 35 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है। स्किन कोर्स की फीस 80 हजार से लेकर 1 लाख तक की होती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने से लेकर 6 महीने तक होती है। मेकअप कोर्स की बात करें, तो इस कोर्स की अवधि 3 से 4 महीने तक की होती है। हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी के इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख तक की होती है।

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी की ब्रांच

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी की एक लुधियाना, पाटियाला समेत पंजाब, हरियाणा और देश के कई हिस्सों में स्थित है। नीचे हम इस एकेडमी के एड्रेस की जानकारी देते है।

एड्रेस- SCO- 81- 82 , 2nd Floor, Above Yes Bank, Leela Bhawan, Patiala, Punjab 147001.

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून एकेडमी का प्लेसमेंट

यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट की प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। और बात रही बाकी कोर्सेस के प्लेसमेंट की तो यहां से ज्यादतर स्टूडेंट्स का प्लेसमेट्स करवाया जाता है। बाकि के स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है।

यहां हमने पंजाब की हेडमास्ट्स प्रीमियम सैलून&एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप हाईली प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की लेटेस्ट ट्रेंड की नॉलेज दी जाती है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है।

यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में और जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाती है या नहीं इसके बारे में बात की। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप हेयर कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।

हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।

इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

www. meribindiya.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

www.lorealprofessionnel.in

AddressJ6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)

यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।

www.enrichbeauty.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *