जावेद हबीब एकेडमी और कपिल हेयर एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best Jawed Habib Academy or Kapil’s Hair Academy In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी या कपिल हेयर एकेडमी मैं कौन सी एकेडमी अच्छी है

आज हम आपको हेयर ड्रेसर बनने के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी का चुनाव कर रहे है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको भारत की टॉप 2 हेयर एकेडमी की डिलेट्स देंगे। जहां से आप कोर्स करके परफेक्ट हेयर ड्रेसर बन सकते है। इन दोनों एकेडमियों के नाम है  जावेद हबीब एकेडमी और कपिल हेयर एकेडमी। यह दोनों ही एकेडमियां अपनी-अपनी जगह में बहतरीन एकेडमियां है। आज इस लेख में हम इन दोनों एकेडमियों के बेसिक अंतर से लेकर इनके प्लेसमेंट्स, कोर्स आदि के बारे में बात करेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि जावेद हबीब एकेडमी और कपिल हेयर एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? उससे पहले इन दोनों एकेडमियों के बारे में जानते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में

कपिल हेयर एकेडमी

कपिल शर्मा एक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं। यह एकेडमी भी इनकी ही है। इन्होंने अपने कौशल और जुनून के साथ पूरे भारत में अपना व्यापारिक साम्राज्य बनाया। कपिल ने 2007 में मुंबई, महाराष्ट्र में एक सैलून शुरू किया।

कपिल की एकेडमी भारत में सर्वश्रेष्ठ हेयर एकेडमियों में से एक है। यहां एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। यहां सभी प्रोफेशनल और हाई स्किल ट्रेनर स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग देते है।

जावेद हबीब एकेडमी

यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब एकेडमी सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

कपिल हेयर एकेडमी

कपिल हेयर एकेडमी से आप बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स कर सकते है…

  • GROOMING & SALON MANAGEMENT COURSES
  • PROFESSIONAL MAKEUP COURSES
  • NAIL ART & TATTOO COURSES
  • HAIRDRESSING COURSES
  • BEAUTICIAN COURSES

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best VLCC Institute or Shahnaz Husain International Beauty Academy ? in Hindi

जावेद हबीब एकेडमी

जावेद हबीब एकेडमी काफी कोर्सेस करवाती है। जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी आदि, लेकिन यह एकेडमी हेयर एंड मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी है। नीचे दिए गए कोई भी कोर्स आप इस एकेडमी से कर सकते है।

  • Hair Course
  • Makeup Course
  • Beauty course

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट VS जावेद हबीब एकेडमी, वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या जावेद हबीब एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best VLCC Institute or Jawed Habib Academy ? In Hindi

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

कपिल हेयर एकेडमी

आप यहां से हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करते है, तो फीस 1 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। हेयर ड्रेसिंग कोर्स में आपको 2 महीने का समय लगेगा।

जावेद हबीब एकेडमी

हेयर कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है।

ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । Diploma in Beauty Culture – Full Course and Career Details In Hindi

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

कपिल हेयर एकेडमी

आप यहां से हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करते है, तो कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते 2 महीने की है।

जावेद हबीब एकेडमी

हेयर कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

कपिल हेयर एकेडमी

कपिल हेयर एकेडमी से इंटर्नशीप/जॉब प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती है। यहां से आपको खुद ही इंटर्नशीप/जॉब प्लेसमेंट सर्च करनी पड़ती है। बता दें, यहां की कोर्स क्लॉविटी काफी अच्छी है। इसलिए इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को बाहर आसानी से जॉब मिल जाती है।

सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Sam and Jas Hair & Makeup Academy: Course and Fees In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी

यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करते है, तो यहां से आपको इंटर्नशीप प्रोवाइड करवाई जाती है। मगर प्लेसमेंट्स/जॉब की बात करें, तो प्लेसमेंट्स यहां से नहीं करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए खुद ही एप्लाई करना होता है।

दोनों एकेडमियों की खासियत

कपिल हेयर एकेडमी की खासियत

1. कपिल हेयर एकेडमी में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

2. कपिल हेयर एकेडमी की इंडिया में 4 ब्रांच है। जिसमें से 3 मुंबई, 1 गुजरात में स्थित है। आप किसी भी शहर से ब्यूटी, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

3. कपिल हेयर एकेडमी में हेयर कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। यहां से आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।

4. यहां की कोर्स क्वॉलिटी काफी अच्छी है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब में कभी कमी नहीं आएगी।

5. यहां के सभी कोर्सेस IBE से एप्रूप है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है।

जावेद हबीब एकेडमी की खासियत

1. जावेद हबीब एकेडमी में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। 

2. जावेद हबीब एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।

3. यह एक काफी बड़ा ब्रांड है। इसलिए यहां के कोर्स को बैंक आसानी से फाइनेंस कर देती है। जिससे आप अपनी फीस आसानी से ईएमआई पर दे सकते है।

4. यहां के सभी कोर्सेस IBE से एप्रूप है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है। 

दोनों एकेडमियों की खामियां

कपिल हेयर एकेडमी की खामियां

  1. कपिल हेयर एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. कपिल हेयर एकेडमी की देश में 4 कई ब्रांच है। इसी वजह से किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वॉलिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. कपिल एकेडमी की देश में 4 ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इनका प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  4. कपिल हेयर एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best Parul Garg Makeup Academy or Manveen Makeover Academy In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी की खामियां

  1. जावेद हबीब एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. जावेद हबीब एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. जावेद एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
  4. जावेद हबीब एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

कपिल हेयर एकेडमी

कपिल हेयर एकेडमी की 4 ब्रांच है। जिसमें से 3 मुंबई, 1 गुजरात में स्थित है।

एड्रेस

  1. Plot No.2 – CD, First Floor, Kandivali Co.Op.Industrial Estate Ltd, CTS NO.409/3, Charkop, Kandivali West, Mumbai- 400067
  2. Shop no. 24, 25, 27, 2nd Floor, R Mall, LBS Marg, Mulund – West, Mumbai – 400 080.
  3. Shop No. F-01, 1st Floor, HAWARE INFOTECH PARK, Plot Number: 39/3, SECTOR-30, Near Vashi Railway Station, Vashi (W), Navi Mumbai- 400705.
  4. Block No- 2, Shop No- 4, 5 & 6, Keshav Municipal Market Canal Front, Near Mahavir Nagar Char Rasta, Himatnagar – 383001, District- Sabarkantha, Gujarat.

प्रीत विहार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Preet Vihar

जावेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। इंडिया के कई शहरों में इनकी कई एकेडमियां है। यहां हम आपको दिल्ली की एकेडमी का एड्रेस के बारे में बताते है।

एड्रेस: 65-A 1st Floor, near Nirman Vihar Metro Station, opposite Metro Pillar No. 57, Laxmi Nagar, Delhi, 110092

यहां हमने कपिल हेयर एकेडमी और जावेद हबीब एकेडमी के बारे में बात की। यह दोनों एकेडमी देश की बेस्ट एकेडमियों में नंबर रखती है। यदि आप बेस्ट हेयर ड्रेसर बनना चाहते है, तो आज ही इन दोनों एकेडमियों में वीजिट करें।

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी इंडिया की 4 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर में ग्रोथ कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 4 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

web:- https://www.meribindiya.com/

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

टोनी एंड गए एकेडमी

टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |

टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

web:- https://www.toniguy.com/

M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं इसके बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दिया जाता है।

लोरियल एकेडमी का पता :- 

Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

web:- https://www.lorealprofessionnel.in/

कपिल एकेडमी

कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

कपिल एकेडमी का पता :-

वेबसाइट :- https://www.kapilssalon.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *