क्या जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Jawed Habib Academy provide placements?

क्या जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है

हेयर कट, हेयर स्टाइल, हेयर कलर बालों से जुड़ें किसी भी काम के बारे में बात करें, तो सबसे पहले हर किसी भी ज़ुबान पर जाबेद हबीब एकेडमी का नाम। ऐसे में भला कोई क्यों ना चाहें वो इनकी एकेडमी से हेयर कोर्स करके बहतरीन हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलर बन सकें। जाबेद हबीब एकेडमी में तो हर कोई कोर्स करना विचार करता ही है, मगर कई लोगों को यह चिंता सताती है कि कोर्स के बाद उसका प्लेसमेंट हो जाएगा ना?

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

अगर नहीं हुआ तो कहीं उसका करियर शुरू होने से पहले खत्म तो नहीं हो जाएगा? क्या आप भी अपनी इसी टेंशन में पड़े? यदि हां तो आज हम आपको इस पूरे आर्टिकल में यह बताएंगे कि जाबेद हबीब एकेडमी क्या है? और यहां से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट्स होता है कि नहीं? तो आइए जानते हैं:-

जाबेद हबीब एकेडमी

जाबेद हबीब एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप Etc. बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है।

जाबेद हबीब एकेडमी के कोर्स करने के फायदे

  1. जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। तो आप किसी भी शहर में रहकर इस एकेडमी से कोर्स कर सकते है।
  2. जाबेद हबीब एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी ट्रेनर्ड होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से हेयर कोर्स के बारे में बताते है।
  3. यहां से कोर्स करने के बाद आपको जॉब सर्च करने में परेशानी होती है। इस एकेडमी के नाम और आपके काम दोनों से ही आपको जल्दी-जल्दी वर्क मिलता है।
  4. यहां के कोर्सेस की ड्यूरेशन ज्यादा टाइम की नहीं होती है, तो आप कम समय में जल्दी कोर्सेस कंप्लीट करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
  5. यहां से कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी जॉब्स कर सकते है। विदेश में जॉब करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको यहां से इंटरनेशनल कोर्स का सार्टिफिकेशन लेना होगा, उसके बाद आप आराम से कोर्स कर सकते है।

जाबेद एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?

जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांचेच का प्लेसमेंट कोर्स के साथ-साथ ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी ब्रांच का प्लेसमेंट काफी ठीक है और किसी भी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। जिन जाबेद हबीब ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है, उनमें भी कुछ कोर्सेस के लिए ठीक है कुछ कोर्सेस के लिए खराब है।

भारत में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी क्या हैं? | Career Opportunities after doing an Eyelash Lifting Course in India

जैसे- जाबेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट हर ब्रांच के लिए बहुत खराब है। लेकिन हेयर कोर्स के लिए जाबेद हबीब की कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है। ऑउट ऑफ दिल्ली-एनसीआर जाबेद हबीब ब्रांच की एकेडमियों का प्लेसमेंट बहुत खराब है। इसलिए जाबेद हबीब एकेडमी से आप कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली-एनसीआर की जाबेद हबीब एकेडमी चुने। जाबेद हबीब एकेडमी हेयर कोर्स के लिए बहुत अच्छी एकेडमी मानी जाती है।

यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में और जाबेद हबीब एकेडमी प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाती है या नहीं इसके बारे में बात की। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप हेयर कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।

हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।

इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

www. meribindiya.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

www.lorealprofessionnel.in

AddressJ6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)

यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।

www.enrichbeauty.com

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *