हेयर ड्रेसर बनने के लिए बेस्ट एकेडमी का चुनाव करने में चूक रहे है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इंडिया की टॉप 2 एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप हेयर कोर्स करके बेहतरीन हेयर ड्रेसर बन सकते है। उसके बाद आप अपने करियर को देश-विदेश कहीं भी संवार सकते है।
इन दोनों एकेडमियों के नाम है लेक्मे एकेडमी एंड जावेद हबीब एकेडमी। लेक्मे एकेडमी या जावेद हबीब एकेडमी मैं कौन सी अकादमी अच्छी है? आज हम इस आर्टिकल में इन दोनों एकेडमियों की डिटेल्स से लेकर एकेडमियों में क्या-क्या अंतर है। इन दोनों एकेडमियों की फीस क्या है? इन दोनों एकेडमियों की कोर्स ड्यूरेशन में कितना अंतर है। चलिए उससे पहले जानते है इन दोनों एकेडमियों के बारे में।

आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में
लेक्मे एकेडमी
आप ब्यूटी में हेयर कोर्स के लिए लेक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लेक्मे ब्रांड के प्रोडेक्ट हर किसी ने कभी-न-कभी तो यूज़ किए ही होंगे। आप लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर स्ट्राइल, नेल आर्ट आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है। अगर आप एक सफल ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है।
जावेद हबीब एकेडमी
यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब एकेडमी सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स की वजाए हेयर कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
लेक्मे एकेडमी
1. COSMETOLOGY
2. SKIN
3. HAIR
4. MAKEUP
5. NAIL ART
6. MANICURE AND PEDICURE
7. SALON MANAGEMENT
8. SHORT TERM COURSES
जावेद हबीब एकेडमी
जावेद हबीब एकेडमी काफी कोर्सेस करवाती है। जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी आदि, लेकिन यह एकेडमी हेयर एंड मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी है। नीचे दिए गए कोई भी कोर्स आप इस एकेडमी से कर सकते है।
- Hair Course
- Makeup Course
- Beauty course
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की फीस
लेक्मे एकेडमी के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर हेयर कोर्स की फीस की बात करें, तो यह 1 लाख 60 हजार रुपए है।
जावेद हबीब एकेडमी
हेयर कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
लेक्मे एकेडमी के हेयर कोर्स की अवधि 2 महीने की है।
जावेद हबीब एकेडमी
हेयर कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
लेक्मे मेकअप एकेडमी
लेक्मे मेकअप एकेडमी से हेयर कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते है, तो लगभग 50% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
जावेद हबीब एकेडमी
यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करते है, तो यहां से आपको इंटर्नशीप प्रोवाइड करवाई जाती है। मगर प्लेसमेंट्स/जॉब की बात करें, तो प्लेसमेंट्स यहां से नहीं करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए खुद ही एप्लाई करना होता है।
दोनों एकेडमियों की खासियत
लेक्मे एकेडमी
1. लेक्मे एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2. लेक्मे एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से मेकअप कोर्स कर सकते है।
जावेद हबीब एकेडमी
1. जावेद हबीब एकेडमी में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2. जावेद हबीब एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।
दोनों एकेडमियों की खामियां
लेक्मे एकेडमी की खामियां
1. लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
2. लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की ट्रैनिंग क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
3. लेक्मे एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इनका प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
4. लेक्मे एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और जॉब प्लेसमेंट बहुत कम है।
जावेद हबीब एकेडमी की खामियां
- जावेद हबीब एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- जावेद हबीब एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- जावेद हबीब एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
- जावेद हबीब एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
लेक्मे एकेडमी की ब्रांच
लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं।
जावेद हबीब एकेडमी की ब्रांच
इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। इंडिया के कई शहरों में इनकी कई एकेडमियां है।
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही जावेद हबीब एकेडमी या फिर लेक्मे एकेडमी में संपर्क करें।
यहां हमने हेयर कोर्स के लिए देश की 2 फेमस एकेडमियों के बारे में बात की चलिए अब हम इंडिया की टॉप 5 हेयर एकेडमियों के बारे में बात करेंगे।
Jawed Habib Academy Lucknow । जावेद हबीब एकेडमी लखनऊ
इंडिया की टॉप 5 हेयर एकेडमी
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
- Toni and Guy Academy
- कपिल एकेडमी
- लेक्मे एकेडमी
- जावेद हबीब एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
प्रीत विहार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Preet Vihar
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. Toni and Guy Academy
Toni and Guy Academy Salon की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Hair Cut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।
अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. कपिल एकेडमी
कपिल शर्मा ने मुंबई शहर में इस एकेडमी की शुरुआत की है। यह एकेडमी बहुत ही विश्वसनीय Hairstyle Academy है। यहां पर देश के बेस्ट ट्रेनर्स प्रशिक्षण देने आते है। इस एकेडमी से आप Hair Style Course के अलावा Makeup Course, Beauty Therapist आदि कोर्स भी कर सकते हैं। यहां Hair Colouring, Hair Cuts, Hair Styles, Hair Extension आदि लगभग हर चीज़ आप अच्छे से सीख सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।
अगर आप कपिल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए |
लाजपत नगर दिल्ली की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lajpat Nagar Delhi
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
4. लेक्मे एकेडमी
यह एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। इन एकेडमी की डिटेल्स हमने ऊपर विस्तार से दी है।
अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए |
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
5. जाबेद हबीब एकेडमी
यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। इन एकेडमी की डिटेल्स हमने ऊपर विस्तार से दी है।
अगर आप जावेद हबीब एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
यहां हमने इंडिया टॉप 5 हेयर एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए आज ही कॉल करें।