लीना भूषण मेकअप अकादमी की कोर्स और फीस | Course & Fee of Leena Bhushan Makeup Academy

Leena bhushan makeup courses

लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) सर्वोत्तम ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के नाम से दिल्ली तथा इसके आस पास के शहरों में मशहूर है। लीना भूषण फेस स्टोरीज दिल्ली के बाहर भी प्रसिद्ध है। लीना द्वारा किया गया मेकअप प्राकृतिक मेकअप होता है। इनके द्वारा संचालित एक जानी मानी मेकअप इंस्टीट्यूट भी है जो की प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स जैसे थ्री डी मेकअप, एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप जैसे कोर्सेस कराती है| इस प्रकार का मेकअप ब्राइडल की स्वाभाविक स्किन टोन को बढ़ाने पर केंद्रित होता हैं। 

इनके द्वारा एयर ब्रश मेकअप की कला भी सिखाई जाती है जो की बहुत ही हल्का होता हैं। एयर ब्रश मेकअप अधिकतर सगाई जैसे अवसरों में दुल्हन को खूबसूरत बनाने के लिए की जाती है। तो अगर आप लीना भूषण मेकअप अकादमी से कोर्स करते हो तो ऐसी बहुत सारी मेकअप की कला को सिख सकते हो।

इस इंस्टीट्यूट की इंफ्रा स्ट्रक्चर काफी अच्छी है और साथ ही वेल ट्रेंड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा यहाँ पढ़ाई कराई जाती है।

लीना भूषण मेकअप अकादमी में क्या-क्या कोर्स कराये जाते है?

इस अकादमी में लीना द्वारा संचालित (Face Stories By Leena Bhushan) किए गए मेकअप कोर्स करवाया जाता है। 

Leena Bhushan Makeup Course में त्वचा और बालों में डिप्लोमा कराया जाता है। साथ ही यहाँ से आप कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, नेल आर्ट, स्पा थैरेपी, स्किन केयर, सौंदर्य और त्वचा की देखभाल करना, सौंदर्य प्रसाधन, फुल बॉडी वैक्सिंग, एंड हेयर स्पा में डिप्लोमा कर सकते हैं। 

इनके कोर्स में व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण आदि भी शामिल हैं। 

लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena Bhushan Makeup Classes) करके आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

लीना भूषण मेकअप के कोर्स की फीस कितनी  है?

लीना भूषण मेकअप अकादमी (Leena Bhushan Makeup Academy) फीस को सामान्य खर्चों में किया जा सकता है। इनकी कोर्स की फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है  जहाँ आपको लगभग 1,00,000 रुपए तक देना पड़ सकता है।

लीना भूषण के नाम से प्रोडक्ट भी लॉन्च हुई है जिनका नाम फॉरेवर 52 है। लीना भूषण अकादमी मेकअप कोर्स की फी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार करती है। ये अपनी छात्र-छात्राओं को ब्यूटी कोर्स करा कर अच्छा अनुभवी आर्टिस्ट बनाती हैं। 

लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena bhushan Makeup Classes) दिल्ली में स्थित इनकी एकमात्र अकादमी में करवाया जाता है।

लीना भूषण मेकअप कोर्स की अवधि क्या है ?

इस एकेडमी में आपको लगभग २ से ६ महीना या फिर १ साल तक का वक्त कोर्स को कम्पलीट करने में लग सकता है, जो की पूरी तरह से आपके चुने गए मेकअप कोर्स पर डिपेंड करता है।

लीना भूषण की कार्यशैली क्या है?

यह अकादमी त्वचा के लिए अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट उपयोग करना सिखाती हैं। लीना अपने टीम और छात्रों को ग्राहकों के पसंद को पूरा करने में विशेषज्ञ बनाती है। क्योंकि लीना को हल्के मेकअप और ग्लैमरस मेकअप की अच्छी जानकारी है, लीना दिल्ली एनसीआर (Leena Bhushan Makeup Course) में शामिल छात्रों को सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी मेकअप शिक्षण प्रदान करती है।

लीना भूषण मेकअप अकादमी की शाखाएं कहां-कहां है।

लीना भूषण मेकअप की कोई दूसरी शाखा नही है इसकी एक ही शाखा है जो की दिल्ली में स्थित है। 

क्या लीना भूषण मेकअप अकादमी स्टूडेंट्स को अच्छी प्लेसमेंट देती है?

चुकी वह अकादमी दिल्ली में है और सिर्फ लोकल कैंडिडेट्स को ही कोर्स करवाती है, इसलिए लेना भूषण अकादमी से कोर्स करने के बाद आपको आस पास के ही किसी ब्यूटी पार्लर में जॉब मिल पाती है | और अगर हम इनकी प्लेसमेंट व्यवस्था की बात करें तो, मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, या फिर अन्य किसी जाने माने अकादमी की तुलना में थोड़ा कम है।

मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEB:-https://pearlacademy.com/

एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

WEB:- https://smamakeupacademy.com/

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

निष्कर्ष

आप लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) से ब्यूटी कोर्स कर अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। यहां कई सालों के अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट द्वारा कोर्स करवाई जाती है। 

इसी तरह अगर आप अपने पास के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की सर्च कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक अच्छा ऑप्शन है। मेरीबिंदियां एकेडमी से  कोर्स कर आप देश या विदेश में काम करने के सपने को साकार कर सकते हैं। इसे भारत के बेस्ट  ब्यूटी एकेडमी के कई सारे अवार्ड भी मिले हैं। यहां कोर्स करने के लिए एडवांस में सीट बुकिंग करवाना पड़ता हैं, ताकी आप समय पर अपना कोर्स शुरू कर सकें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *