Become Beauty Expert

लीना भूषण मेकअप एकेडमी की कोर्स और फीस |

लीना भूषण मेकअप अकादमी की कोर्स और फीस |
  • Whatsapp Channel

लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) सर्वोत्तम ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के नाम से दिल्ली तथा इसके आस पास के शहरों में मशहूर है। लीना भूषण फेस स्टोरीज दिल्ली के बाहर भी प्रसिद्ध है। लीना द्वारा किया गया मेकअप प्राकृतिक मेकअप होता है। इनके द्वारा संचालित एक जानी मानी मेकअप इंस्टीट्यूट भी है जो की प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स जैसे थ्री डी मेकअप, एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप जैसे कोर्सेस कराती है| इस प्रकार का मेकअप ब्राइडल की स्वाभाविक स्किन टोन को बढ़ाने पर केंद्रित होता हैं। 

इनके द्वारा एयर ब्रश मेकअप की कला भी सिखाई जाती है जो की बहुत ही हल्का होता हैं। एयर ब्रश मेकअप अधिकतर सगाई जैसे अवसरों में दुल्हन को खूबसूरत बनाने के लिए की जाती है। तो अगर आप लीना भूषण मेकअप अकादमी से कोर्स करते हो तो ऐसी बहुत सारी मेकअप की कला को सिख सकते हो।

इस इंस्टीट्यूट की इंफ्रा स्ट्रक्चर काफी अच्छी है और साथ ही वेल ट्रेंड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा यहाँ पढ़ाई कराई जाती है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी में क्या-क्या कोर्स कराये जाते है?

इस अकादमी में लीना द्वारा संचालित (Face Stories By Leena Bhushan) किए गए मेकअप कोर्स करवाया जाता है। Leena Bhushan Makeup Course में त्वचा और बालों में डिप्लोमा कराया जाता है। साथ ही यहाँ से आप कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, नेल आर्ट, स्पा थैरेपी, स्किन केयर, सौंदर्य और त्वचा की देखभाल करना, सौंदर्य प्रसाधन, फुल बॉडी वैक्सिंग, एंड हेयर स्पा में डिप्लोमा कर सकते हैं।  इनके कोर्स में व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण आदि भी शामिल हैं। 

  1. Professional Makeup Course (प्रोफेशनल मेकअप कोर्स)
  2. Master Class / Advanced Course (मास्टर क्लास)
  3. Bridal Makeup Course (ब्राइडल मेकअप कोर्स)
  4. Hair Styling Course (हेयर स्टाइलिंग कोर्स)
  5. Self Makeup Course (सेल्फ मेकअप कोर्स)

लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena Bhushan Makeup Classes) करके आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

कोर्स का नाम (Course Name)अवधि (Duration)अनुमानित फीस (Estimated Fees)विवरण और सिलेबस (Syllabus & Highlights)
Professional Makeup Course (प्रोफेशनल मेकअप कोर्स)1.5 – 2 महीने₹1,60,000 – ₹2,00,000• बेसिक से एडवांस मेकअप
• ब्राइडल, एंगेजमेंट और पार्टी मेकअप
• स्किन नॉलेज और कलर थ्योरी
• कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग
• आई मेकअप (स्मोकी, ग्लिटर, कट क्रीज)
Master Class / Advanced Course (मास्टर क्लास)1 महीना (लगभग)₹2,00,000 – ₹2,50,000• यह पहले से सीखे हुए आर्टिस्ट्स के लिए है
• लीना भूषण की सिग्नेचर तकनीकों का ज्ञान
• एडवांस हेयर स्टाइलिंग और ड्रेपिंग
• प्रोडक्ट नॉलेज और वैनिटी सेटअप
Bridal Makeup Course (ब्राइडल मेकअप कोर्स)15 – 20 दिन₹75,000 – ₹1,00,000• विशेष रूप से ब्राइडल लुक्स पर फोकस
• एचडी (HD) और एयरब्रश मेकअप
• अलग-अलग तरह के ब्राइडल लुक्स (नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन आदि)
Hair Styling Course (हेयर स्टाइलिंग कोर्स)15 – 30 दिन₹30,000 – ₹50,000• बेसिक और एडवांस हेयर स्टाइलिंग
• ब्राइडल बन और ओपन हेयर स्टाइल्स
• हेयर एक्सटेंशन लगाना
Self Makeup Course (सेल्फ मेकअप कोर्स)3 – 5 दिन₹15,000 – ₹25,000• खुद का मेकअप करना सीखना
• डे और नाइट लुक्स
• अपनी स्किन टोन के हिसाब से प्रोडक्ट चुनना

लीना भूषण मेकअप के कोर्स की फीस कितनी  है?

लीना भूषण मेकअप अकादमी (Leena Bhushan Makeup Academy) फीस को सामान्य खर्चों में किया जा सकता है। इनकी कोर्स की फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है  जहाँ आपको लगभग 1,00,000 रुपए तक देना पड़ सकता है। लीना भूषण के नाम से प्रोडक्ट भी लॉन्च हुई है जिनका नाम फॉरेवर 52 है। लीना भूषण अकादमी मेकअप कोर्स की फी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार करती है। ये अपनी छात्र-छात्राओं को ब्यूटी कोर्स करा कर अच्छा अनुभवी आर्टिस्ट बनाती हैं। 

लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena bhushan Makeup Classes) दिल्ली में स्थित इनकी एकमात्र अकादमी में करवाया जाता है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी में कोर्सेज का ड्यूरेशन :-

लीना भूषण मेकअप एकेडमी में अलग – अलग कोर्सेज की ड्यूरेशन भी अलग ही है। Professional Makeup Course (प्रोफेशनल मेकअप कोर्स) 2 महीने के करीब में है। वहीं Master Class / Advanced Course (मास्टर क्लास) की ड्यूरेशन 1 मंथ है। इसके साथ ही Bridal Makeup Course (ब्राइडल मेकअप कोर्स) की ड्यूरेशन 15 से 20 दिन है। इसके साथ ही Hair Styling Course (हेयर स्टाइलिंग कोर्स) की ड्यूरेशन 15 -30 दिन है। Self Makeup Course (सेल्फ मेकअप कोर्स) की ड्यूरेशन 5 -7 दिन है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर भी कोर्स ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते है।

लीना भूषण की कार्यशैली क्या है?

यह अकादमी त्वचा के लिए अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट उपयोग करना सिखाती हैं। लीना अपने टीम और छात्रों को ग्राहकों के पसंद को पूरा करने में विशेषज्ञ बनाती है। क्योंकि लीना को हल्के मेकअप और ग्लैमरस मेकअप की अच्छी जानकारी है, लीना दिल्ली एनसीआर (Leena Bhushan Makeup Course) में शामिल छात्रों को सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी मेकअप शिक्षण प्रदान करती है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी की शाखाएं कहां-कहां है।

लीना भूषण मेकअप की कोई दूसरी शाखा नही है इसकी एक ही शाखा है जो की दिल्ली में स्थित है। 

क्या लीना भूषण मेकअप अकादमी स्टूडेंट्स को अच्छी प्लेसमेंट देती है?

चुकी वह अकादमी दिल्ली में है और सिर्फ लोकल कैंडिडेट्स को ही कोर्स करवाती है, इसलिए लेना भूषण अकादमी से कोर्स करने के बाद आपको आस पास के ही किसी ब्यूटी पार्लर में जॉब मिल पाती है | और अगर हम इनकी प्लेसमेंट व्यवस्था की बात करें तो, मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, या फिर अन्य किसी जाने माने अकादमी की तुलना में थोड़ा कम है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी की खासियत :-

  1. लीना भूषण मेकअप एकेडमी के एक बैच में 35 – 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को एडमिशन बड़े ही आसानी से मिल जाता है।
  2. लीना भूषण एकेडमी दिल्ली के टॉप 10 मेकअप एकेडमी की लिस्ट में आती है।
  3. लीना भूषण मेकअप एकेडमी में कोर्स ड्यूरेशन कम है ऐसे में स्टूडेंट कम समय में ही सीखकर प्रोफेशन मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
  4. लीना भूषण एकेडमी में लीना भूषण खुद भी क्लास लेती है जो क्लासेज स्टूडेंट को खूब पसद आती है।
  5. लीना भूषण एकेडमी सबसे ज्यादा मेकअप कोर्स के लिए ही फेमस है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी की कमियां क्या है :-

  1. लीना भूषण मेकअप एकेडमी में केवल मेकअप कोर्स करवाया जाता है ऐसे में अन्य कोर्स के लिए स्टूडेंट को किसी दूसरी एकेडमी में जाना पड़ेगा।
  2. लीना भूषण मेकअप एकेडमी में लीना भूषण को छोड़कर ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है।
  3. लीना भूषण मेकअप एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी नहीं दिया जाता है।
  4. लीना भूषण मेकअप एकेडमी में ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी का स्टूडेंट रिव्यू :-

लीना भूषण मेकअप एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने ठीक – ठाक रिव्यू दिया है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग प्रोफेशनल तरीके से दिया जाता है। इसके साथ ही कुछ स्टूडेंट प्लेसमेंट न दिये जाने से नाराज दिखें। इसके साथ ही यहां का कोर्स ड्यूरेशन भी अन्य एकेडमी के मुकाबले बहुत कम है।

लीना भूषण मेकअप एकेडमी कोर्स पूरा करने के बाद करियर ऑप्शंस (Career Options After Makeup Course)

Leena Bhushan Makeup Academy से मेकअप कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने कई बेहतरीन करियर विकल्प खुल जाते हैं। आज मेकअप इंडस्ट्री सिर्फ सैलून तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें फ्रीलांस, डिजिटल और बिज़नेस से जुड़े कई मौके मौजूद हैं।

Freelance Bridal Makeup Artist

कोर्स पूरा करने के बाद आप एक फ्रीलांस ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू कर सकते हैं। इसमें आप शादी, रिसेप्शन, सगाई और प्री-वेडिंग इवेंट्स के लिए मेकअप सर्विस दे सकते हैं। फ्रीलांस काम में आप अपने चार्ज खुद तय कर सकते हैं और अनुभव के साथ कमाई भी काफी अच्छी हो सकती है। आज भारत में फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट महीने के 1 -2 लाख रुपये आसानी से कमा रहे है।

Salon Makeup Expert

अगर आप फ्रीलांस की बजाय जॉब करना चाहते हैं, तो आप किसी ब्यूटी सैलून या स्पा में मेकअप एक्सपर्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। यहां आपको रेगुलर क्लाइंट्स के साथ काम करने का अनुभव मिलता है और शुरुआती लेवल पर एक स्थिर इनकम का विकल्प भी मिलता है। सैलून मेकअप एक्सपर्ट भी महीने के 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा रहे है।

Fashion & Editorial Makeup Artist

Fashion & Editorial Makeup Artist की डिमांड काफी ज्यादा है। मेकअप कोर्स करने के बाद आप फैशन इंडस्ट्री और एडिटोरियल मेकअप के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। इसमें फैशन शो, फोटोशूट, मैगज़ीन, मॉडल्स और डिजाइनर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है। यह फील्ड क्रिएटिव लोगों के लिए काफी आकर्षक और ग्लैमर से भरपूर होती है। Fashion & Editorial Makeup Artist महीने के 50 से 1 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है।

YouTube / Social Media Makeup Educator

आज के डिजिटल दौर में आप YouTube, Instagram या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मेकअप से जुड़े वीडियो बनाकर अपना पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं। मेकअप ट्यूटोरियल, प्रोडक्ट रिव्यू और टिप्स शेयर करके आप एक Makeup Influencer या Educator बन सकते हैं, जिससे ब्रांड प्रमोशन और ऑनलाइन इनकम के मौके भी मिलते हैं। यह कमाई करने का सबसे अच्छा जरिया है इसके जरिए स्टूडेंट आसानी से लाखों रुपये कमा सकते है।

Beauty Entrepreneur

अगर आप खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, तो आप अपना मेकअप स्टूडियो, सैलून या मेकअप एकेडमी खोल सकते हैं। इसके अलावा ब्राइडल मेकअप सर्विस, फ्रीलांस टीम या ब्यूटी ब्रांड के साथ पार्टनरशिप के जरिए भी एक सफल Beauty Entrepreneur बन सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में इस क्षेत्र करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। नीचे दिल्ली की टॉप एकेडमी की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

एकेडमी का नाममुख्य विशेषताप्लेसमेंट और करियर सहायतारेटिंग (अनुमानित)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya)सर्वश्रेष्ठ इंडिविजुअल ट्रेनिंग और 100% जॉब गारंटी। यहाँ छोटे बैच साइज पर ध्यान दिया जाता है।नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड।⭐⭐⭐⭐⭐ (बेस्ट)
पर्ल एकेडमी (Pearl Academy)फैशन और डिजाइन जगत में बड़ा नाम और लग्जरी ब्रांड एक्सपोजर।इंडस्ट्री में अच्छे कनेक्शन, लेकिन फीस काफी अधिक है।⭐⭐⭐⭐
एसएमए मेकअप एकेडमी (SMA)इंटरनेशनल मेकअप तकनीकों और हाई-एंड प्रोडक्ट्स पर फोकस।इंटरनेशनल लेवल के प्रोजेक्ट्स के लिए अच्छा है।⭐⭐⭐⭐
लेक्मे एकेडमी (Lakme)बड़े नेटवर्क और ब्रांड वैल्यू के साथ बुनियादी से एडवांस कोर्स।लेक्मे के अपने सैलून नेटवर्क में प्लेसमेंट के अवसर।⭐⭐⭐⭐

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

2. पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEB:-https://pearlacademy.com/

3.एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

WEB:- https://smamakeupacademy.com/

4. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

निष्कर्ष

आप लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) से ब्यूटी कोर्स कर अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। यहां कई सालों के अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट द्वारा कोर्स करवाई जाती है। 

इसी तरह अगर आप अपने पास के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की सर्च कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक अच्छा ऑप्शन है। मेरीबिंदियां एकेडमी से  कोर्स कर आप देश या विदेश में काम करने के सपने को साकार कर सकते हैं। इसे भारत के बेस्ट  ब्यूटी एकेडमी के कई सारे अवार्ड भी मिले हैं। यहां कोर्स करने के लिए एडवांस में सीट बुकिंग करवाना पड़ता हैं, ताकी आप समय पर अपना कोर्स शुरू कर सकें।

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी में क्या-क्या कोर्स कराये जाते है?

उत्तर : – Leena Bhushan Makeup Course में त्वचा और बालों में डिप्लोमा कराया जाता है। साथ ही यहाँ से आप कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, नेल आर्ट, स्पा थैरेपी, स्किन केयर, सौंदर्य और त्वचा की देखभाल करना, सौंदर्य प्रसाधन, फुल बॉडी वैक्सिंग, एंड हेयर स्पा में डिप्लोमा कर सकते हैं। 

प्रश्न :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की फीस कितनी है?

उत्तर :- लीना भूषण मेकअप अकादमी (Leena Bhushan Makeup Academy) फीस को सामान्य खर्चों में किया जा सकता है। इनकी कोर्स की फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है  जहाँ आपको लगभग 1,00,000 रुपए तक देना पड़ सकता है।

प्रश्न :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी में कोर्स के बाद क्या प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- लीना भूषण मेकअप एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। स्टूडेंट यहां से कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब ढूढ़ना पड़ता है।

प्रश्न :- लीना भूषण ने कौन सा मेकअप कोर्स किया है और किस एकेडमी से सीखा है?

उत्तर: लीना भूषण ने मेकअप के क्षेत्र में नाम कमाने के लिए भारत की नंबर 1 मेकअप इंस्टिट्यूट, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से “मास्टर इन मेकअप और हेयरस्टाइल” कोर्स लिया है—या कम से कम ऐसा ही सुनने में आता है। इस कोर्स से उन्हें मेकअप की एडवांस तकनीकों और हेयर स्टाइलिंग की अच्छी समझ मिली होगी। मेरीबिंदिया की ट्रेनिंग और फैकल्टी को उनकी कामयाबी का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है।

प्रश्न :- क्या लीना भूषण मेकअप एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर :- जी नहीं ! लीना भूषण एकेडमी में किसी भी तरह का इंटरनेशनल कोर्स नहीं करवाया जाता है। अगर इंटरनेशनल कोर्स करना है तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का चुनाव कर सकते हैं।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now