मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस || Makeover by Manveen Makeup Academy : Course and Fees Details

manveen makeovers academy

आज के दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसे में आजकल के दिनों में  ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन का चलन काफी बढ़ गया है। मेकअप अब लोगों की एक आदत बन गई है जो कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिखाई देती है। समय के साथ, मेकअप सैकड़ों लोगों द्वारा चुना गया करियर बन गया।

यदि आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़े… क्योंकि आज हम एक ऐसी एकेडमी लेकर आए है, जहां से आप अपना मनचाहा मेकअप कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। चलिए शुरुआत करते है…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

मनवीन मेकअप एकेडमी क्या है?

मनवीन मेकअप एकेडमी दिल्ली की बेस्ट एकेडमियों में से एक है। यहां पर ट्रैनर्स एक-एक चीज टिप्स और ट्रिक्स के साथ समझाते है। इस एकेडमी में मेकअप से कई कोर्स उपलब्ध है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को प्रमाणन प्राप्त दिया जाता है।

कोर्सेस

मनवीर मेकअप एकेडमी से आप मेकअप एंड हेयर कोर्सेस कर सकते है…

  1. SELF MAKEUP COURSE
  2. SELF MAKEUP WORKSHOP
  3. ONLINE SELF MAKEUP COURSE
  4. PROFESSIONAL MAKEUP COURSE
  5. ADVANCE MAKEUP COURSE
  6. PROFESSIONAL HAIR STYLING COURSE
  7. ONLINE HAIR STYLING COURSE

सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में आपको Product Knowledge, Product Selection, Contouring / Highlighting, Nude Makeup Look, डे पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी स्मोकी आई, Glittery Eyes आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 8 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस की बात करें, तो 10 हजार रुपए है।

लोरियल एकेडमी कोर्स एंड फीस। Loreal Academy course and fee

सेल्फ मेकअप वर्कशॉप

यह वर्कशॉप 2 दिन की होती है और इसमें 5,500 फीस लगती है। इन दो दिनों में स्टूडेंट्स को Product Knowledge, Product Selection, Contouring / Highlighting, Nude Makeup Look, डे पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी स्मोकी आई, Glittery Eyes आदि के बारे में बताते है।

ऑनलाइन सेल्फ मेकअप कोर्स

यहां से 5 दिन का ऑनलाइन सेल्फ मेकअप कोर्स ट्रैनर्स द्वारा सीखाया जाता है। इस कोर्स टीम जूम मीटिंग के द्वारा सीखाती है। यहां एक-एक बैच में 4-5 छात्र होते है। इस कोर्स में स्कीन टाइप, सेल्फ कॉन्टूरिंग, सेल्फ हाईलाइटिंग, आईलैश एप्लीकेशन, स्मोकी एंड गिलिट्री आई के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की फीस 5 हजार है।

भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

यह कोर्स में मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही हेयर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक पूरी जानकारी दी जाती है। एयरब्रश मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। यह कोर्स 6 हफ्ते का रहता है। इस कोर्स की फीस 85 हजार रुपए है।

एडवांस मेकअप कोर्स

यहकोर्स 10 दिन का होता है। इसमें आपकी मर्जी के 7 मेकअप लुक और 10 हेयर स्टाइल सीखाई जाती है।

प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स में बेसिक हेयरस्टाइलिंग जैसे- Detailed product knowledge, Detailed knowledge of tools, Blow dry, Sectioning, Hair pressing, Tong curls, Pressing curls, Back combing आदि सीखाया जाता है। साथ ही एडवांस हेयरस्टाइलिंग तकनीक में Braids, Layering Fish Tail, Mermaid braid, Hollywood waves आदि सीखाया जाता है।

नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course

साथ ही OTHER CRUCIAL SKILLS जैसे: Client counselling, Jewellery setting आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें 22 हजार फीस लगती है।

ऑनलाइन हेयरस्टाइलिंग कोर्स

यहां से 10 दिन का ऑनलाइन ऑनलाइन हेयरस्टाइलिंग कोर्स ट्रैनर्स द्वारा सीखाया जाता है। इस कोर्स टीम जूम मीटिंग के द्वारा सीखाती है। इस कोर्स में Advanced  product knowledge, Detailed knowledge of tools, Fish tail, Mermaid braid, Hollywood waves, Messy bun आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 9,999 है।

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

फीस

इस एकेडमी के मेकअप कोर्स करना चाहते है, तो इसकी फीस 5 हजार से लेकर 85 हजार तक रहती है। इस कोर्स करने में लगभग 2 दिन से लेकर 6 हफ्ते लगते है। वहीं, हेयरस्टाइल कोर्स की बात करें, तो इसमें लगभग 10 दिन से लेकर 1 महीने तक का समय लगता है। इसकी फीस लगभग 9,999 से लेकर 22 हजार तक है।

कोर्स करने में कितने समय लगता है?

इस एकेडमी के मेकअप कोर्स करना चाहते है, तो इसकी फीस 5 हजार से लेकर 85 हजार तक रहती है। इस कोर्स करने में लगभग 2 दिन से लेकर 6 हफ्ते लगते है। वहीं, हेयरस्टाइल कोर्स की बात करें, तो इसमें लगभग 10 दिन से लेकर 1 महीने तक का समय लगता है। इसकी फीस लगभग 9,999 से लेकर 22 हजार तक है।

कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

ब्रांच

मनवीन मेकअप एकेडमी की एक ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है।

एड्रेस- Fd-4, First Floor, Pitampura, Delhi

प्लेसमेंट

मनवीन एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको प्लैसमेंट या जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां कोर्स करने में बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

चलिए अब बात करते है, दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में…

मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है। अगर आप मेकअप कोर्स करके करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते है तो नीचे टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी का डिटेल्स दिया गया है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमियों में भी दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-

website :- https://meenakshiduttmakeovers.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

लेक्मे एकेडमी का पता :-

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

website :- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारुल गर्ग में भी मेकअप कोर्स करवाया जाता है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से आकर स्टूडेंट कोर्स करते है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स का फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही यह एकेडमी अपने कुछ बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता

Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

WEBSITE :- https://www.parulgargmakeup.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *