भारत में मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री की तरफ बहुत से स्टूडेंट करियर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। यह ऐसी इंडस्ट्री है जो लगातार ग्रोथ कर रही है।
ऐसे में मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर स्टूडेंट न सिर्फ पैसा कमा सकते हैं बल्कि अपना नाम भी बना सकते हैं। वैसे तो भारत के अलग – अलग राज्यों में बहुत सी मेकअप एकेडमियां मौजूद है लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए दिल्ली की तरफ आते हैं।
Read more Article : मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी Vs अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी । Meenakshi Dutt Makeup Academy Vs Atul Chauhan Makeover Academy
दिल्ली में भी ब्यूटी कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी हैं कुछ का कोर्स अच्छा है और कुछ एकेडमी के नहीं। ऐसे में दिल्ली की ही एकेडमी मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी।
आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के कोर्सेस में क्या कमियां है? अगर आप भी मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में दाखिला लेने का सोच रहे हैं तो ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की कमियां :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी काफी फेमस कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। यहाँ देश के अलग – अलग हिस्साओं से स्टूडेंट आकर ब्यूटी से जुड़े कोर्सेज को करते हैं।
मीनाक्षी दत्त एकेडमी सबसे ज्यादा ब्राइडल मेकअप कोर्स के लिए फेमस है। यहां मेकअप कोर्स के अलावा हेयर स्टाइलिंग कोर्स भी करवाया जाता है।
मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में किसी भी तरह का प्लेसमेंट नहीं प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही मीनाक्षी दत्त एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
मीनाक्षी दत्त एकेडमी में करवाए जाने वाले कोर्सेज की फ़ीस :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में दो कोर्सेज को करवाया जाता है। 1 . मेकअप कोर्स 2. हेयर स्टाइलिंग कोर्स। मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है और कोर्स ड्यूरेशन 1 मंथ का है।
हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार के करीब है और इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ यही। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में जिसे तरह का कोर्स स्ट्रक्चर है उस हिसाब से देखें तो यहां की फ़ीस काफी महंगी है।
इसके साथ ही मीनाक्षी दत्त एकेडमी में फ़ीस देने के लिए किसी भी तरह के फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान नहीं की जाती है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का कोर्स :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का कोर्स भी अच्छा नहीं है। स्टूडेंट की मानें तो मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का कोर्स अपग्रेड नहीं रहता है। यहां पुराने कोर्स को ही काफी समय से पढ़ाया जा रहा है।
इसके साथ ही मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में न ही मेकअप कोर्स के मॉड्यूल्स कवर किया जाता है और न ही हेयर कोर्स में स्टूडेंट को सिखने के लिए कुछ मिलता है। यहां से अगर आप कोर्स करते हैं तो एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनने से चूक जायेंगे।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की खराब ट्रेनिंग क्वॉलिटी :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की कई ब्रांचें आज के समय में खुली हुई हैं। ऐसे में इसके कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर मौजूद है। प्रोफेशनल ट्रेनर न होने की वजह से इस एकेडमी की ट्रेनिंग कवालिटी बहुत ही ख़राब है।
ख़राब ट्रेनिंग क्वालिटी होने की बजह से यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को दोबारा कोर्स करना पड़ जाता है। स्टूडेंट को यहां कुछ भी सिखने का मौका नहीं मिलता।
Read more Article : मेकअप इंडस्ट्री में बनाएं करियर, जॉब्स के साथ ऐसे शुरू करें अपना काम ?
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी इसलिए भी ख़राब हो जाते है क्योंकि यहां के ट्रेनर जल्दी – जल्दी कोर्स खत्म करना चाहते हैं। यह ट्रेनर स्टूडेंट को बिल्कुल भी नहीं समझा पाते हैं।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में इक्यूवमेंट का आभाव : –
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में नए और अच्छे इक्यूवमेंट मौजूद है। यहां एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
ऐसे में सभी स्टूंडेट को इक्यूवमेंट सीखने के लिए नहीं मिल पाता है। बहुत से इक्यूवमेंट ऐसे है जो काम ही नहीं करते हैं।
नहीं दी जाती बिजनेस ग्रोथ की जानकारी :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में किसी भी तरह के मार्केटिंग से जुडी जानकारी नहीं प्रदान की जाती है।
स्टूंडेट किसी तरह से यहां से मेकअप और हेयर का कोर्स तो कर लेते हैं लेकिन उनको यह नहीं मालूम होता है कि बिजनेस को कैसे ग्रोथ करना है। इसकी वजह से भी मीनाक्षी दत्त में कोर्स करने वाले स्टूडेंट पीछे रह जाते हैं।
नहीं प्रदान किया जाता प्लेसमेंट और इंटर्नशिप :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करके निकले स्टूडेंट खुद से ही जॉब और इंटर्नशिप ढूंढते हैं।
मीनाक्षी दत्त एकेडमी का पता :-
नीचे हमने दिल्ली ब्रांच का पता दिया है।
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
WEB :- https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर☎ : 8383895094
यहां हमने मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की कुछ कमियों के बारे में बात की।
चलिए अब हम आपको मेकअप कोर्स की कुछ ऐसी एकेडमियों के बारे में बताते हैं, जहां से आप कोर्स कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
इंडिया की टॉप 4 मेकअप एकेडमी
Meribindiya International Academy
Anurag Makeup Manta Mumbai
Pearl Academy Delhi
SMA International Makeup Academy Delhi
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है।
अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था।
इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था।
जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
Read more Article : मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Find Your Way to the Makeup Industry: Meribindiya International Academy
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।
हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।
स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
Web: Best Beauty School in Noida | Meribindiya International Academy | MIA
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी, मुंबई
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी देश में टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस को करने के लिए आपको अनुराग जी के गुरुकुल में ही स्टे करना होगा।
मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय और लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए फीस लगती है। यहां से कोर्स करने के बाद प्लैसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें..
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
एड्रेस- Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
WEB : – https://anuragmakeupmantra.in
पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है।
बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
एड्रेस- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
WEB :- https://admission.pearlacademy.com/
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है।
Read more Article : अंबिका पिल्लई मेकअप रिव्यू एंड चार्जेस। Ambika Pillai: Makeup Review and Charges
भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
WEB :- https://smamakeupacademy.com/
हमने यहां टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में बताया। आप इन पांचों एकेडमी में से किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।
अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी कैसी है ?
उत्तर : – मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से अगर आप कोर्स करते हैं तो यहां की फ़ीस महंगी है। इसके साथ ही यहां प्रोफेशनल ट्रेनर भी नहीं है।
प्रश्न :- क्या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की कोर्स क्वालिटी कैसी है ?
उत्तर :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की कोर्स क्वालिटी सही नहीं है। यहां कोर्स अपडेट नहीं रहता है।
प्रश्न :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में कितने स्टूडेंट को एक साथ में ट्रेनिंग दिया जाता है ?
उत्तर :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में एक साथ 30 -40 स्टूडेंट को एक साथ ट्रेनिंग दिया जाता है।
प्रश्न :- क्या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटरशिप प्रदान किया जाता है ?
उत्तर :- जी नहीं ! मीनाक्षी दत्त एकेडमी के किसी भी ब्रांच में प्लेसमेंट या इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है।
प्रश्न :- क्या मीनाक्षी दत्त एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर हैं ?
उत्तर :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर मौजद है।