Become Beauty Expert

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स और नेल मंत्रा के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स और नेल मंत्रा के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है?
  • Whatsapp Channel

नमस्ते दोस्तों! कैसे हैं आप सब? आज हम एक ऐसे टॉपिक पर बात करने वाले हैं जो ब्यूटी इंडस्ट्री में आग की तरह फैल रहा है। क्या आपने गौर किया है कि आजकल हर महिला को लंबे, घने और रेशमी बाल चाहिए? चाहे शादी हो, कोई बड़ी पार्टी हो या फिर सिर्फ ऑफिस का कोई फंक्शन, लंबे बालों की डिमांड हमेशा टॉप पर रहती है। अब कुदरती तौर पर बाल लंबे होने में तो सालों लग जाते हैं, लेकिन ‘हेयर एक्सटेंशन’ (हेयर एक्सटेंशन) ने इस काम को चंद घंटों का बना दिया है।

यही वजह है कि मार्केट में प्रोफेशनल हेयर टेक्नीशियन (हेयर टेक्नीशियन) की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आप ब्यूटी की दुनिया में अपना करियर (करियर) बनाने की सोच रहे हैं, तो हेयर एक्सटेंशन सीखना आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है। पर सवाल वही आता है—सीखें कहाँ से?

आज मैं, आपकी मेकअप और करियर एक्सपर्ट, दो बड़ी एकेडमियों के बारे में विस्तार से बात करूंगी: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और नेल मंत्रा एकेडमी। हम इस बात का बारीकी से विश्लेषण करेंगे कि आखिर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स नेल मंत्रा एकेडमी से बेहतर क्यों माना जाता है। अगर आप भी एक सफल हेयर एक्सपर्ट बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपकी आंखें खोल देगा।

हेयर एक्सटेंशन का बढ़ता क्रेज़ और करियर का मौका

आजकल हर कोई सेलिब्रिटी जैसा लुक चाहता है। आपने देखा होगा कि फिल्मों में एक्ट्रेसेस के बाल अचानक लंबे और घने दिखने लगते हैं—यह सब हेयर एक्सटेंशन का जादू है। इसी जादू को सीखने के लिए स्टूडेंट्स आजकल बहुत उत्साहित हैं। एक अच्छे हेयर एक्सटेंशन आर्टिस्ट की कमाई किसी डॉक्टर या इंजीनियर से कम नहीं होती। अगर आपने सही जगह से ट्रेनिंग (ट्रेनिंग) ली है, तो आप एक क्लाइंट से 10 हजार से 50 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।

पर ध्यान रखिये, यह एक बहुत ही बारीक काम है। अगर बाल सही तरीके से नहीं लगाए गए, तो क्लाइंट के असली बाल झड़ सकते हैं। इसलिए आपको एक ऐसी एकेडमी (एकेडमी) चुननी चाहिए जो आपको सिर्फ किताबी ज्ञान न दे, बल्कि आपके हाथों को इतना मँझा दे कि आप एक्सपर्ट बन जाएं।

नेल मंत्रा एकेडमी: एक संक्षिप्त परिचय

नेल मंत्रा एकेडमी ने अपनी शुरुआत नेल एक्सटेंशन सर्विसेज (नेल एक्सटेंशन सर्विसेज) से की थी। धीरे-धीरे उन्होंने हेयर के क्षेत्र में भी कदम रखा। यहाँ के ट्रेनर्स अनुभवी हैं और वो स्टूडेंट्स को बारीकियों से समझाने की कोशिश करते हैं।

नेल मंत्रा में आपको प्रोफेशनल कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। यहाँ के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपये है। इस कोर्स में वो आपको रिफिलिंग (रिफिलिंग), रिमूवल (रिमूवल), सर्विस प्रीप्रेशन (सर्विस प्रीप्रेशन) और कलर मैचिंग (कलर मैचिंग) जैसी बुनियादी चीजें सिखाते हैं। यह कोर्स आमतौर पर 5 दिन का होता है।

हालांकि, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ‘नेल मंत्रा’ की मुख्य ताकत उनके नेल कोर्सेज हैं। हेयर के मामले में वो उतने स्पेशलाइज्ड (स्पेशलाइज्ड) नहीं माने जाते जितनी कि एक डेडिकेटेड ब्यूटी और हेयर एकेडमी होती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी: नंबर 1 बनने का राज

जब हम भारत के सबसे बेहतरीन ब्यूटी इंस्टिट्यूट की बात करते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का नाम सबसे पहले आता है। इसे सिर्फ मैं नहीं कह रही, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इसे कई बार ‘इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल’ अवॉर्ड (अवॉर्ड) दिया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वालिटी (ट्रेनिंग क्वालिटी) का लोहा पूरी दुनिया मानती है। हाल ही में एक बहुत बड़ा मेकअप और हेयर कॉम्पिटिशन हुआ था (IBE ब्राइडल मेकअप कॉम्पिटिशन), जिसमें 8-8 साल के एक्सपीरियंस वाले आर्टिस्ट आए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस कॉन्टेस्ट के फर्स्ट और थर्ड विनर मेरीबिंदिया के वो स्टूडेंट्स थे जिनका कोर्स अभी पिछले महीने ही खत्म हुआ था। यह बात साबित करती है कि यहाँ की ट्रेनिंग सीधे आपको प्रोफेशनल (प्रोфессиона) बना देती है।

यहाँ की कुछ खास बातें जो इसे दूसरों से अलग बनाती हैं:

  • यह एकेडमी आईएसओ (ISO), सिडेस्को (CIDESCO) और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • इसे लगातार 5 सालों से (2020 से 2024 तक) इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल का खिताब मिला है।
  • यहाँ के कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट्स की डिमांड ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी बहुत है।

दोनों एकेडमियों के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की तुलना

अब चलिए असल बात पर आते हैं। हम इन दोनों एकेडमियों के कोर्सेज को अलग-अलग पैमानों पर तौलते हैं ताकि आप सही फैसला ले सकें।

1. कोर्स का कंटेंट (Course Content)

नेल मंत्रा का कोर्स 5 दिन का है और इसमें बेसिक चीजें जैसे एक्सटेंशन प्लेसमेंट और रिमूवल सिखाया जाता है।

दूसरी तरफ, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स बहुत ही गहरा और अपडेटेड है। यहाँ आपको सिखाया जाता है:

  • बालों की संरचना (Hair Structure) और उनके प्रकार।
  • सही बालों का चुनाव कैसे करें (सिंथेटिक बनाम ह्यूमन हेयर)।
  • कैप्सूल लेआउट सेक्शनिंग (Capsule Layout Sectioning)—जो सबसे एडवांस तकनीक है।
  • माइक्रो रिंग (Micro Ring), नैनो रिंग (Nano Ring), आई-टेप (I-Tape) और टेप-इन एक्सटेंशन।
  • हेयर एक्सटेंशन के बाद बालों की कटिंग और लेयरिंग ताकि वो बिल्कुल असली लगें।

2. बैच का साइज (Batch Size) – सबसे बड़ा अंतर

नेल मंत्रा में एक बैच में 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक साथ बिठा दिया जाता है। अब आप ही सोचिये, क्या एक टीचर 50 बच्चों पर एक साथ ध्यान दे सकता है? बिल्कुल नहीं।

मेरीबिंदिया में एक बैच में सिर्फ 12 से 15 स्टूडेंट्स ही होते हैं। यहाँ ट्रेनर आपके पीछे खड़ा होकर देखता है कि आप ब्रश कैसे पकड़ रहे हैं और एक्सटेंशन कैसे फिक्स कर रहे हैं। इसी पर्सनल अटेंशन (Personal Attention) की वजह से यहाँ के स्टूडेंट्स जल्दी और बेहतर सीखते हैं।

3. प्लेसमेंट और जॉब (Placement & Jobs)

कोर्स करने का असली मकसद तो नौकरी पाना या बिजनेस शुरू करना ही होता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए मशहूर है। यहाँ के स्टूडेंट्स को कोर्स खत्म होते ही बड़े सैलून्स और ब्यूटी ब्रांड्स से खुद फोन आते हैं।

मेरीबिंदिया क्यों है बेहतर? (Key Benefits)

अगर आप अभी भी कन्फ्यूज्ड हैं, तो इन पॉइंट्स को गौर से पढ़िए:

  • लाइफटाइम मेंबरशिप (Lifetime Membership): मेरीबिंदिया से एक बार जुड़ने के बाद आपको जिंदगी भर के लिए फ्री मेंबरशिप मिलती है। यानी अगर कल को हेयर एक्सटेंशन की कोई नई तकनीक आती है, तो आप एकेडमी वापस आकर उसे फ्री में सीख सकते हैं। यह सुविधा भारत की किसी और एकेडमी में नहीं है।
  • फाइनेंस और ईएमआई (EMI): मेरीबिंदिया की ट्रेनिंग इतनी हाई क्वालिटी की है कि कई बैंक इनके कोर्सेज को फाइनेंस करते हैं। आप 0% इंटरेस्ट पर अपनी फीस आसान किश्तों में दे सकते हैं।
  • एक्सपर्ट ट्रेनर्स: यहाँ सिर्फ वो लोग सिखाते हैं जो खुद इंडस्ट्री के लीडर्स हैं।

इंटरनेशनल करियर: अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया के 2 इंटरनेशनल कोर्सेज आपको 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट (International Job Placement) दिला सकते हैं।

टॉप हेयर एक्सटेंशन एकेडमी लिस्ट (Industry Snapshot)

स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए यहाँ मैंने कुछ टॉप एकेडमियों की लिस्ट और उनके कोर्स की ड्यूरेशन दी है:

एकेडमी का नामकोर्स की अवधि (Duration)खासियत
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा/दिल्ली1 हफ्ता100% प्लेसमेंट + लाइफटाइम मेंबरशिप
जोरेंस स्टूडियो, बेंगलुरु2 – 3 दिनशॉर्ट टर्म कोर्स
द लैश हाउस2 – 3 दिनबेसिक ट्रेनिंग
वीएलसीसी एकेडमी, मुंबई/दिल्ली2 – 3 दिनपुराना ब्रांड नाम
नेल मंत्रा, दिल्ली5 दिननेल एक्सपर्ट्स द्वारा ट्रेनिंग

मेरीबिंदिया के वो कोर्सेज जो आपको 100% जॉब दिलाएंगे

अगर आप हेयर एक्सटेंशन के अलावा और भी बहुत कुछ सीखना चाहते हैं, तो इन कोर्सेज को चुन सकते हैं:

  • मास्टर इन ब्यूटी कोर्स (Master in Beauty Course)
  • डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग (Diploma in Hair Dressing)
  • मास्टर इन नेल टेक्नीशियन (Master in Nail Technician)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी (Post Graduation in Cosmetology)

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

नेल मंत्रा एकेडमी की ब्रांच

नेल मंत्रा एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली, राजौरी गार्डन में स्थित है।

एड्रेस- A2/40,Rajouri Garden, Main Market Near Metro Station Opposite Pillar No.400, Delhi-110027.

WEB – http://www.nailmantra.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

मेरी एक्सपर्ट राय (Conclusion)

दोस्तों, हेयर एक्सटेंशन एक ऐसी कला है जिसे अगर आपने सही तरीके से सीख लिया, तो आपको कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। नेल मंत्रा एकेडमी अपनी जगह अच्छी हो सकती है, लेकिन जब बात हेयर स्पेशलाइजेशन (Hair Specialization) की आती है, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कोई मुकाबला नहीं है।

वहां की लाइफटाइम मेंबरशिप, 100% प्लेसमेंट और छोटे बैचेज आपको एक साधारण आर्टिस्ट से एक मास्टर आर्टिस्ट बना देते हैं। मेरी सलाह यही है कि किसी भी एकेडमी में एडमिशन लेने से पहले वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर देखें और वहां के स्टूडेंट्स से बात करें। मेरीबिंदिया का ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें खुद-ब-खुद नंबर 1 बनाता है।

अपने सपनों में निवेश करें और सही एकेडमी का चुनाव करें। ब्यूटी की इस चमकती दुनिया में आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है!

क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको हेयर एक्सटेंशन के लिए जरूरी टूल्स और प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट बनाकर दूँ? या फिर आप मेरीबिंदिया के इंटरनेशनल कोर्सेज के बारे में और विस्तार से जानना चाहते हैं?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- क्या हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए पहले से कुछ आना जरूरी है?

उत्तर :- नहीं, मेरीबिंदिया जैसी अच्छी एकेडमियां आपको बिल्कुल जीरो से सिखाती हैं। आपको बस सीखने की लगन चाहिए।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया में हेयर एक्सटेंशन की फीस कितनी है?

उत्तर :- यहाँ हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपये है। इसमें आपको सारी एडवांस टेक्निक्स सिखाई जाती हैं।

प्रश्न :- नेल मंत्रा और मेरीबिंदिया में ट्रेनिंग का सबसे बड़ा फर्क क्या है ?

उत्तर : – सबसे बड़ा फर्क बैच साइज और प्लेसमेंट का है। नेल मंत्रा में भीड़ ज्यादा है और नौकरी की गारंटी नहीं है, जबकि मेरीबिंदिया में कम बच्चे हैं और नौकरी पक्की है।

प्रश्न :- क्या लड़के भी हेयर एक्सटेंशन सीख सकते हैं ?

उत्तर :- बिल्कुल! आज के समय में टॉप हेयर ड्रेसर्स और एक्सटेंशन एक्सपर्ट्स लड़के ही हैं। इस फील्ड में जेंडर से ज्यादा आपका हुनर (Skill) बोलता है।

प्रश्न :- क्या कोर्स के बाद सर्टिफिकेट मिलता है ?

उत्तर :- हाँ, मेरीबिंदिया से आपको आईएसओ और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिलता है, जिसकी मार्केट में बहुत वैल्यू है।

प्रश्न :- हेयर एक्सटेंशन सीखने के बाद मैं महीने का कितना कमा सकता हूँ?

उत्तर :- शुरुआत में आप 25 से 35 हजार की जॉब पा सकते हैं। अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं, तो आप महीने के 1 लाख रुपये से ज्यादा भी कमा सकते हैं।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया की ब्रांच कहाँ-कहाँ हैं?

उत्तर :- इनकी दो मुख्य ब्रांच हैं— नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दिल्ली के राजौरी गार्डन में।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now