(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Orane International Institute VS Meribindiya International Academy

orane international institute

स्किन एक्सपर्ट बनने का विचार बना रहे है, तो निश्चित हो जाएं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए से 2 फेमस एकेडमी के बारे में बेसिक अंतर के बारे में बताएंगे। यह दो बेहतरीन एकेडमियां है… ओरेन इंटरनेशनल VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी. आज हम इन दोनों एकेडमी के कोर्सेस में बेसिक अंतर के बारे में जानेंगे, दोनों एकेडमी की फीस में कितना अंतर है, दोनों एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है और ये दोनों एकेडमी किस तरह से एक-दूसरे से अलग और स्पेशल हैं?

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

यह एकेडमियां दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे इंडिया में काफी फैमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, जो कि नोएडा और दूसरी दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है और ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देश-विदेश में कई ब्रांच है।

एकेडमी के बारे में

चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी

साल 2009 में ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पंजाब में शुरुआत हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। यहां  प्रोफेशनल ट्रेनर्स है, जो कि स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है।

इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के नीचे दिए कोर्सेस में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।

1.  AESTHETIC COURSE

2.  BEAUTY COURSES

3.  BODY COURSES

4.  COMBO COURSES

5.  COMPLIMENTARY THERAPIES

6.  HAIR COURSES

7.  MAKEUP COURSES

8.  MEHANDI COURSES

9.  NAIL COURSES

10.  NUTRITION COURSE

11.  SALON MANAGEMENT

12.  SPA COURSE

13.  INTERNATIONAL COURSES

14.  ONLINE COURSES

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।

  1. सार्टिफिकेशन कोर्स

सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स

सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स

सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स

सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स

सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स

सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स

सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स

सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स

  1. डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स

डिप्लोमा इन हेयर कोर्स

डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स

एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

  1. मास्टर कोर्स

मास्टर इन मेकअप कोर्स

मास्टर इन हेयर कोर्स

मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

मास्टर इन स्किन कोर्स

मास्टर इन नेल कोर्स

ब्राइडल नेल आर्ट डिज़ाइन 2022 | Bridal Nail Art Designs You Need To Lookout For 2022

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के कई कोर्सेस है। ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस 4 लाख 50 हजार रुपए है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

ओरेन इंटरनेशनल के कोर्सेस की अवधि

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन अलग-अलग है। सार्टिफिकेट कोर्स की ड्यूरेशन कम है और डिप्लोमा कोर्स की ड्यूरेशन ज्यादा है। यहां बात करें, ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि की, तो इसकी ड्यूरेशन 1 साल की है।

अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए 5 टिप्स | 5 Tips To Get Rid Of Dark Underarms

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स अवधि 6 महीने से लेकर 1.5 साल की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

यहां स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें,  तो  ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने पर सबसे ज्यादा प्लेसमेंट है वो 50% है। मगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है। और अन्य कोर्स जैसे- हेयर एंड नेल्स लगभग 30-40% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।

Best Academy for PG Diploma in Nutrition and Dietetics Course in India

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एके़मी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।

दोनों एकेडमियों की खासियत

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत

1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि कोर्स कर सकते है।

3. यहां की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।

Institute of Hairdressers and Beauticians (IHB) – The Best Choice for a Career in Beauty Industry

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत

  1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  2. भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
  3. ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
  4. अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
  5. आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
  6. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
  7. इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
  8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
  9. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।

दोनों एकेडमियों की खामियां

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां

  1. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वॉलिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  4. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां

  1. स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।

VLCC Nutritionist Course Fees | Nutrition Certification

2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।

3. प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।

4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से भिन्न क्यों?

1. यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।

Self Makeup Course In Noida | Self Makeup Classes

2. मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।

3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।

4. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10 -12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।

5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वॉलिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।

6. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।

7. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।

8.मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।

9.  इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

11. यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।

5 Best Academies In Delhi NCR To Learn Eyelash Extensions Course

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पंजाब से 2009 में शुरुआत हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता देंते है।

एड्रेस- SECOND FLOOR AT C-51, Preet Vihar, Delhi, 110092 ।।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा और दूसरी दिल्ली में स्थित है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

अगर आप ब्यूटी उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में या ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में संपर्क करे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

10 Responses

  1. Mera naam Sanaya hai mai lucknow se hu. Beauty Course karna mera dream tha. And finally maine 2023 maine Meri Bindiya INternational Academy mai admission le hi liya. Maine Meribindiya International Academy ke bare mai bhot suna tha.Main bhot kush hu ki mera admission ho gaya. Maine Meri Bindiya se Makeup And Hairstyling Ka course kiya. Waha pe makeup and hairstyling ke kafi aache Trainer hai . Danish sir Jo hairs ke trainer hai,vo kafi frank hai or bhot supportive bhi hai. Meribindiya International Academy ke jo owner hai Mahi Maam vo bhi bahut achi hai vo sabse pyar se baat karti hai. Yeha se course krne ke baad ek news channel mai as a makeup artist job kar rahi hu.

  2. Mera Naam Ananya hai mai Prayagraj se hu.Maine Pahle nail extension ka course vlcc se kiya tha lekin waha ka mujhe kuch samajh nahi aaya then Maine Nail Extension Course Meri Bindiya International Academy se kiya q ki jo meri frnd ne mujhe suggest kiya tha. Jab usne bola toh mujhe uski baato par bharosa nhi hua lekin jab usne mujhe thoda force kiya to mene meri bindiya international academy ko ek try dene ka socha and mein vha gyi or mujhe vo academy bahut acchi lgi. Mujhe vha ka atmosphere, classes, teachers, etc bahut acchi lgi. Udhr ka system dekh k vha pr mene admission le liya and or classes se me bahut professional nail artist bni or m acchi income earn kr rhi hu.

  3. Mera Naam Vihaan hai mai Bhopal se hu. Maine yeha se hair course kiya hai.
    Meribindiya International Academy se hair ka course krne ke baad bilkul hi khush hoon! Yeh ek aisi Academy hai jo aapko not only academic roop se, balki life ke har aspect mein bhi bahut saari valuable skills aur experiences provide karta hai. Yahaan par Trainer and faculty members ka level exceptional hai, aur yeh academy aapke career ko shape karne mein help karta hai.

  4. My name is Inayat .I absolutely loved my experience at the Meribindiya International academy! The instructors were great and supportive, and the hands-on training was on the point. I learned so much about different makeup techniques and products. The academy provided a creative and inspiring environment to hone my skills. If anyone is thinking whether they should take admission in meribindiya international academy or not then don’t hesitate and go for it. You will love it too just like me.

  5. Mera Naam Akansha hai, Mai Jabalpur se hu. Meri Badiya International Academy ek aisi academy hai jisne mujhe har tarah se impress kiya hai. Yahan ki trainers lajawab hai. Faculty members aur staff members ka dedication aapko har kadam par milta rehta hota hai. MeriBindiya International Academy mein padhne ka anubhav sachmuch adbhut raha hai. Yahan ke makeup courses ne mere career ko naye uchayi tak pahunchi hai. Makeup ke shikshan mein kadam rakhte samay, main kaafi anxious thi, lekin yahan ke trainers aur staff ne mujhe puri tarah se support kiya hai, aur isse mere makeup skills mein vishwas badha hai.

  6. My dream academy is Meribindiya International Academy, I want to do a course from here because I have heard a lot about this place. And some people have also suggested to me that you should do a course from Meribindiya International Academy. It is not that people have suggested but actually this is my dream academy because I want to do a course from here and soon I am trying to do a course from this place so that all the students can improve their life and their Give a new destination to the carrier.

  7. Meri Bindiya international Academy se course karna Mere life ka best decision tha kyunki yahan se Maine bahut si aisi chijen sikhi jiske bare mein mujhe kuchh bhi nahin aata tha. Sabse behtarin chij to yahan se Maine yah sikhi ki sabhi students ke sath ya Apne colleagues ke sath kaise polite Raha jata hai. Sabse khas baat to yahan per yah hai ki practis jyada se jyada karva kar student ko ekadam perfect banane ki koshish ki jaati hai kyunki practice makes man perfect. Mere life ki best trainer Mahi mam Ko main sabse jyada thank u kahana chahungi kyunki unse maine apne work aur family ko balance karne ke saath saath personality development kaise ki jaati hai yah bhi sikha. Yahan se anekon bacche course karke acchi jagah placement paye hain aur unmen se ek main bhi hun. Thank you so much MeriBindiya aur Mahi mam ki aap logon ne mujhe is layak banaya.

  8. Maine Meri Bindiya international Academy se course sirf meri dost ke kahane per kiya tha per mujhe yah nahin pata tha ki yahan se course karna mere liye itna beneficial hoga. Other words mein kahun to opportunity ka dusra Naam Meribindiya international Academy hai kyunki yahan mujhe bahut se opportunity mili aur maine uska sadupyog bhi Kiya aur aaj result ke taur per main ek acchi jagah placement pa sakhi hun. Iska total credit Meri Bindiya international Academy aur mere life ki best trainer Mahi mam ko jata hai kyunki unhone mujhe is layak banaya aur main unko bahut bahut thank u kahana chahti Hun Ki unki politeness, support, or hard working behaviour ne mujhe bhi bahut kuchh sikhaya. Thank you Meribindiya international academy for everything.

  9. Meribindiya international academy no.1 academy hai kyunki yahan ke trainers un students ko vah chijen provide kar rahe hain jis chijon ki unko bahut jarurat hai. Jab mujhe is academy ke bare mein nahin pata tha tab mujhe bahut se doubts the per jab se Maine yahan admission liya shayad hi koi aisi hogi Jo mujhe Na pata Ho kyunki yahan ki trainers students ko hundred percent training provide karte Hain. Isiliye Meribindiya international academy meri favourite academy hai or humesa rahegi. Sabse jyada Mai Mahi mam ko thank you bolna chaungi kyuki sabhi students ke ke saath sabse jyada friendly sahi rahti hai mujhe bilkul bhi nahi lgta tha ki mujhe itni achchi training kahi mil sakti hai…. Thank you so much mahi mam or Meribindiya international academy….

  10. My name is Sonam. I am from Gomti Nagar, Lucknow. I have done makeup course from Noida branch of Meribindiya International Academy and I can say that it is a very good academy because the trainers here are very good. The best thing is that our trainers make us practice a lot due to which we are not left with any doubt. After completing the course, when I went to a salon for an interview and did a make-up demo there, everyone there used to ask me from where did I learn the make-up course from which I am able to do such good make-up. Because no one would have believed in years that a fresher would do such good makeup. Mahi, the owner of Meribindiya International Academy, is very nice and has a completely different nature. The best thing is that she is very down to earth and talks very lovingly. Thank you Mahi mam, our life has changed because of you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *