आज के दौर में हर कोई खूबसूरत और गुड लुकिंग दिखना चाहता है। ऐसे में आजकल के दिनों में ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन का चलन हर किसी में बढ़ता जा रहा है। मेकअप अब लोगों की एक आदत बन गई है जो कि पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिखाई देती है। समय के साथ, मेकअप सैकड़ों लोगों द्वारा चुना गया करियर बन गया।
यदि आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आज हम इस लेख में दिल्ली-एनसीआर की टॉप 2 एकेडमियों के बारे में बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे यह दोनों एकेडमियां एक-दूसरे से किस प्रकार अलग है। इन दोनों एकेडमियों का नाम है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी Vs मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी। साथ ही आज यह भी जानेंगे कि पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? चलिए सबसे पहले जानते है इन दोनों एकेडमियों के बारे में…
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के नाम से खुद की एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस की पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।
मनवीन मेकओवर एकेडमी
मनवीन मेकओवर एकेडमी दिल्ली की बेस्ट एकेडमियों में से एक है। यहां पर ट्रैनर्स एक-एक चीज टिप्स और ट्रिक्स के साथ समझाते है। इस एकेडमी में मेकअप से कई कोर्स उपलब्ध है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को प्रमाणन प्राप्त दिया जाता है।
भव्या कपूर मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Bhaavya Kapur Makeup Academy : Course and Fees
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से आप मेकअप से लेकर हेयर तक के कोर्सेस कर सकते हे:-
- Professional Makeup & Hairstyle Course
- Professional Makeup Course
- Online MasterClass by Parul Garg
- Airbrush Makeup Course
- SELF MAKEUP COURSE
मनवीन मेकओवर एकेडमी
मनवीन मेकओवर एकेडमी से आप मेकअप एंड हेयर कोर्सेस कर सकते है…
1. SELF MAKEUP COURSE
2. SELF MAKEUP WORKSHOP
3. ONLINE SELF MAKEUP COURSE
4. PROFESSIONAL MAKEUP COURSE
5. ADVANCE MAKEUP COURSE
6. PROFESSIONAL HAIR STYLING COURSE
7. ONLINE HAIR STYLING COURSE
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
पारूल गर्ग एकेडमी के कोर्सेस की फीस
प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में फीस लगभग 1 लाख 80 हजार है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस लगभग 80 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स में लगभग 50 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स की फीस लगभग 10 हजार रुपए है।
मनवीन मेकओवर एकेडमी
इस एकेडमी के मेकअप कोर्स करना चाहते है, तो इसकी फीस 5 हजार से लेकर 85 हजार तक रहती है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स की अवधि 28 दिन की है लगभग स्टूडेंट्स को इस कोर्स करनें 1 महीने लग जाते है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 4 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।
मनवीन मेकओवर एकेडमी
इस एकेडमी के मेकअप कोर्स करना चाहते है, तो इस कोर्स करने में लगभग 2 दिन से लेकर 6 हफ्ते लगते है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
मनवीन मेकओवर एकेडमी
मनवीन मेकओवर एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको प्लैसमेंट या जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां कोर्स करने में बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
दोनों एकेडमियों की खासियत
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत है कि वह खुद ही स्टूडेंट्स को क्लासेस देती है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में एक बैच में 50 से 60 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, ऐसे में स्टूडेंट्स जल्दी-जल्दी कोर्स को सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का मेकअप कोर्स पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैमस है।
मनवीन मेकओवर एकेडमी की खासियत
- मनवीन मेकओवर एकेडमी के कोर्सेस में एक बैच में 35-40 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- मनवीन मेकओवर एकेडमी में मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम दिन की है। यहां से आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।
दोनों एकेडमियों की खामियां
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खामियां
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की ड्यूरेशन काफी कम होती है। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स इतने कम समय सही से ब्रश पकड़ना भी नहीं समझ पाते, तब तक कोर्स खत्म हो जाता है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटरनशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप बैच में 50 से 60 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको गुरुग्राम ही जाना पड़ेगा।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करती। इसलिए आप फीस को EMI में पै नहीं कर सकते है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से बिगनर को कोर्स सीखने में प्रोवलम आती है।
- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी का सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होता है इसलिए पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के सर्टिफिकेट पर कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलती है।
मनवीन मेकओवर एकेडमी की खामियां
- 1. मनवीन मेकओवर एकेडमी में कोर्स सीखाने की अवधि काफी कम होती है, इसलिए जब तक कुछ स्टूडेंट्स जब तक मेकअप ब्रश पकड़ना सीख पाते है, तब तक कोर्स ही खत्म हो जाता है।
- 2- मनवीन मेकओवर एकेडमी की कोर्स फीस ज्यादा होने और फाइनेस न होने की वजह से कुछ स्टूडेंट के लिए फीस पे करना काफी मुश्किल हो जाता है।
- मनवीन मेकओवर एकेडमी का सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होता है इसलिए मनवीन मेकओवर एकेडमी के सर्टिफिकेट पर कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलती है।
लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की ब्रांच
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।
एड्रेस- Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।
मनवीन मेकओवर एकेडमी
मनवीन मेकओवर एकेडमी की एक ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है।
एड्रेस- Fd-4, First Floor, Pitampura, Delhi
यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 2 एकेडमियों के बारे में पूरी जानकारी दी। यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आज ही इन दोनों एकेडमियों में वीजिट करें। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानेंगे
दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
3. पर्ल एकेडमी
पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
पर्ल एकेडमी एकेडमी का पता-
Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
WEBSITE:- https://www.pearlacademy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
3. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी दिल्ली में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
WEBSITE :- https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094