मेकअप आर्टिस्ट बनने की प्लानिंग कर रहे है, तो निश्चित हो जाएं, आज हम आपको इस लेख में दिल्ली-एनसीआर की टॉप 2 एकेडमियों के बारे में डिटेल्स देंगे। साथ ही जानेंगे कि इन दोनों में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है। और आप इस एकेडमी से किस प्रकार से एडमिशन ले सकते है।
इन दोनों एकेडमियों के नाम है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी और अतुल चौहान मेकअप एकेडमी। वैसे तो दोनों एकेडमियां अपने-अपने हिसाब से काफी बहतरीन है। इनमें से किसी भी एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करके मार्केट अपना अच्छा-खासा नाम कमा सकते है। साथ ही यह भी जानेंगे कि पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या आतुल चौहान मेकअप एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमियों के बारे में जानते है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के नाम से खुद की एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस की पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।
आतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी दिल्ली में जानी-मानी एकेडमी है। यह एकेडमी मेकअप के लिए काफी पॉपुलर है। इस एकेडमी में आपको अतुल चौहान के ट्रिक्स और टिप्स के साथ सीखाया जाता है। उनका एयरब्रश मेकअप लुक दिल्ली में काफी मशहूर है। इसलिए लोग हमेशा उनसे सीखना चाहते हैं। इस एकेडमी का उद्देश्य उनके कौशल, अनुभव और सुझावों को अपने छात्रों तक पहुंचाना है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से आप मेकअप से लेकर हेयर तक के कोर्सेस कर सकते हे:-
दिल्ली के बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स क्या हैं? Best Beauty Parlour Course In Delhi
1. Professional Makeup & Hair Course
2. Professional Makeup Course
3. Online MasterClass by Parul Garg
4. Airbrush Makeup Course
5. SELF MAKEUP COURSE
आतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में फ्रेशर्स के लिए एक एडवांस कोर्स है। यह सिर्फ मेकअप, हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करवाते हैं। इस मेकअप कोर्स में आपको पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, प्री-ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप के बारे में बताया जाएगा। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में मेकअप और हेयर स्टाइल दोनों कोर्स शामिल हैं।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
पारूल गर्ग एकेडमी के कोर्सेस की फीस
प्रोफेशनल मेकअप&हेयर कोर्स करने में फीस लगभग 1 लाख 77 हजार है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस लगभग 80 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स में लगभग 50 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स की फीस लगभग 10 हजार रुपए है।
आतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में बेसिक मेकअप टू एडवांस कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार रुपए है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
प्रोफेशनल मेकअप & हेयर कोर्स की अवधि 28 दिन की है लगभग स्टूडेंट्स को इस कोर्स करनें 1 महीने लग जाते है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।
आतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में बेसिक मेकअप टू एडवांस कोर्स की अवधि 45 दिन की होती है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
आतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप और प्लैसमेंट्स नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स सर्च करनी पड़ती है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट: कोर्स एंड फीस।। Orane International Institute : Courses and Fees
दोनों एकेडमियों की खासियत
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत है कि वह खुद ही स्टूडेंट्स को क्लासेस देती है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। एक-एक बच्चे पर खासा ध्यान रखा जाता है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, ऐसे में स्टूडेंट्स जल्दी-जल्दी कोर्स को सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का मेकअप कोर्स पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैमस है।
आतुल चौहान मेकअप एकेडमी की खासियत
- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के कोर्सेस में एक बैच में 25-30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम दिन की है। यहां से आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।
दोनों एकेडमियों की खामियां
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खामियां
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की ड्यूरेशन काफी कम होती है। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स इतने कम समय सही से ब्रश पकड़ना भी नहीं समझ पाते, तब तक कोर्स खत्म हो जाता है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटरनशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप बैच में 50 से 60 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको गुरुग्राम ही जाना पड़ेगा।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करती। इसलिए आप फीस को EMI में पै नहीं कर सकते है।
- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से बिगनर को कोर्स सीखने में प्रोवलम आती है।
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी की खामियां
1. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में कोर्स सीखाने की अवधि काफी कम होती है, इसलिए जब तक कुछ स्टूडेंट्स जब तक मेकअप ब्रश पकड़ना सीख पाते है, तब तक कोर्स ही खत्म हो जाता है।
2. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटरनशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
3. कोर्स फीस ज्यादा होने और फाइनेस न होने की वजह से कुछ स्टूडेंट के लिए फीस पे करना काफी मुश्किल हो जाता है।
4. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की ब्रांच
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।
एड्रेस- Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी का एड्रेस
अगर आप अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में नामांकन कराने के लिए इंटरेस्टेड है, या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कीजिए।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
एड्रेस- 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank,
Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 2 एकेडमियों के बारे में पूरी जानकारी दी। यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आज ही इन दोनों एकेडमियों में वीजिट करें। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानेंगे
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Pearl Academy, Delhi
- SMA International Makeup Academy, Delhi
- Parul Garg Makeup Academy Gurgaon
- Atul Chauhan Makeup Academy
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 3 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता- नई दिल्ली
4- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। यहां से आप मेकअप के कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 नंबर पर आती है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। साथ ही बता दें, यहां पर कुछ स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
5. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से आप हेयर, मेकअप, नेल के साथ-साथ सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है। यह दिल्ली-एनसीआर में टॉप 5 एकेडमियों में से एक है। यहां से कोर्स करने के बाद जॉब स्टूडेंट्स को खुद ही सर्च करनी होती है। एकेडमी से कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी दिया जाता है।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन के लिए आज की संपर्क कर सकते है।