लैश टिंट एक ब्यूटी कला प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति की पर्सनलिटी को बढ़ाने और आंखों को और भी आकर्षित बनाएं रखने के लिए यूज होने वाले कलर लैश को लैशेस पर लगाया जाता है। इसका कलर जो है वो लैशेस के अनुसार ही होता है। लैश टिंटिंग कोर्सेस व्यक्तिगत ब्यूटी इंडस्ट्री और ब्यूटी एक्सपर्ट को शिक्षित करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जिसमें यह सीखाया जा सकता है कि कैसे सुरक्षित और प्रोफेशनल तरीके से लैश टिंटिंग की जाए। तो आज हम आपको इस लेख में लैश टिंट के बारे में बताएंगे साथ ही इसके कोर्सेस की पूरी डिटेल्स भी देंगे।
लैश टिंट कोर्स
लैश एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनने के लिए आपको लैश टिंट कोर्स करना होता है। यह एक सार्टिफिकेट होता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से लैश टिंट में सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।
लैश टिंट कोर्स के फायदे
- लैश टिंट कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का स्टूडियों भी स्टार्ट कर सकते है, जिससे मार्केट में आपका और आपके स्टूडियों का नाम होगा
- इस कोर्स के बाद आपको जॉब के लिए खुद ही पार्लर या स्टूडियों से जॉब के ऑफर आएंगे। जिससे आपका एक्सपीरियंस के साथ-साथ आपके काम को एक अलग पहचान मिलेगी।
- इस कोर्स के बाद आप अपने सैलरी भी इनक्रीज करवा सकते है।
- यदि आपके नेटवर्क अच्छे हैं, तो आप फ्रीलांसर के रूप में भी अपने काम को आगे बढ़ा सकते है।
लैश टिंट कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन से 1 वीक की होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 40 हजार तक की होती है।
लैश टिंट कोर्स के बाद करियर अपॉच्युनिटी
लैश टेक्नीशियन बनने के बाद आप देश-विदेश कहीं भी जॉब कर सकते है। लैश टेक्नीशियन की डिमांड पार्लर्स में काफी आई रहती है, तो आप यहां भी जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है। यहां आपको हाई सैलरी पे की जाएगी। शुरुआती दिनों में हो सकता है आपकी सैलरी 25 से 40 हजार रुपए हो, लेकिन जैसे-जैसे आपका आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में पहुंच सकती है।
विदेश जाने का प्लान बना चुके है, तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा ऑपशन है। विदेश में जाकर आप लैश टेक्नीशियन के रूप में जॉब कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 80 से 90 हजार प्रति माह होगी। फिर धीरे-धीरे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। अगर आपको जॉब करना नहीं पसंद, आप खुद का बिजनेस चाहते है, तो आप लैश स्टूडियो भी खोल सकते है और अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।
लैश टिंट कोर्स के बाद प्लेसमेंट
इस कोर्स के बाद कुछ एकेडमियों से प्लेसमेंट हो जाता है। मगर कुछ एकेडमी ऐसी भी होती है, जहां से कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है, तो दोस्तों किसी भी एकेडमी में एडमिशन लेने से पहले वहां प्लेसमेंट जरूर चेक कर लें।
लैश टिंट कोर्स कहां से करें
इस कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपको भारत की टॉप 3 लैश टिंट कोर्स की एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स करके परफेक्ट टेक्नीशियन बन सकते है।
इंडिया मे EYELASH TECHNICIAN Course के लिए बेस्ट 3 संस्थान (Best 3 Academies for Eyelash Course In India)
1. मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024 ) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की विदेश की बड़ी कंपनी में काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. लैश लाउन्ज, मुंबई
लैश लाउन्ज, मुंबई एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आता है। अगर आप लैश एक्सटेंशन कोर्स में बिगिनर है तो तो ये आपको 3 दिन का कोर्स प्रदान करते हैं। जिसमे ये ट्रेंनिग के शरुआत में पुतले पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से सिखाते हैं। दूसरे दिन ये मॉडल पर अभ्यास करवाते हैं। ट्रेनिंग के अंत में ये सर्टिफिकेट भी देते हैं।
इनके लैश एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग Rs.50, 000/- है। जिसमे ये आपको किट भी प्रदान करते हैं।
3. एस एम् ए एकेडमी
एसएमए एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आता है। एसएमए एक अंतरराष्ट्रीय मेकअप अकादमी है जो भारत सहित पूरे एशिया में फैली हुई हैं। इनके लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Lash Extension Certification) की कुल अवधि 3 दिन की है। लैश एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग रु.49200/- है। जिसमें आपको एक स्टार्टर किट भी दिया जायेगा।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New