मेकअप आर्टिस्ट को आप एक प्रोफेशनल मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के बाद आराम से बन सकते है। मगर मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आपने कभी सोचा है कि आप ऐसा क्या करें, जिससे आपको लोग जाने साथ ही मेकअप करते दौरान किस प्रकार से सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखें। आज हम आपको इस लेख में यह ही बताएंगे कि मेकअप करते दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। मेकअप में स्टेरिलाइजेशन और स्वच्छता का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे आप स्किन को सुरक्षित रख सकें और संक्रमण से बचा जा सके। यहां कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं:-
मेकअप में स्टेरिलिजेशन:
1. साफ और स्वच्छ हाथ
जब भी आप मेकअप करें तो हाथ को हमेशा साफ और स्वच्छ रखें। ऐसा करने से फिर से आपके चेहरे पर धूल और मिट्टी जमा नहीं होगी और चेहरा भी खूबसूरत दिखाई देगा। कई बार साफ और स्वच्छ हाथ न होने की वजह से चेहरे पर धूल और मिट्टी लग जाती है और बाद में दाने या फिर मुहासें निकलने लगते हैं। ऐसे में सबसे पहले, हमेशा साफ और स्वच्छ हाथों से काम करें। हाथों को अच्छे से धोएं और सैनिटाइज करें। आप चाहें तो हाथ को डिटॉल से भी धूल सकते है।
2. स्वच्छ टूल्स का करें यूज
जब भी आपको मेकअप टूल्स का प्रयोग करना हो तो यह जरूर देख लें कि साफ़ है या नहीं। अगर साफ़ नहीं है तो मेकअप टूल्स को यूज करने से पहले आप टूल्स को अच्छे से स्वच्छ और स्टेराइलाइज्ड कर लें। आपके ब्रश, स्पॉन्ज और सभी टूल्स को नियमित रूप से क्लीन अंतराल से साफ करें और स्टेराइलाइज करें। मेकअप करने के बाद टूल्स को अच्छे से साफ़ करके रखें। अगर स्वच्छ टूल्स का यूज नहीं करेंगे तो चेहरे पर दिक्क्त हो सकती है और बाद में काले दाग और धप्पे पड़ सकते हैं।
3. पर्सनल यूज के लिए टूल्स
अगर आप प्रोफेशन मेकअप आर्टिस्ट हैं और अपने मेकअप टूल्स को कई लोगों के साथ साझा करते हैं, तो पर्सनल यूज के लिए अपने ही मेकअप टूल्स का यूज करें, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो। कई बार हम एक ही टूल्स से कई लोगों का मेकअप कर देते हैं जिसकी वजह से फेश पर संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमें हमेशा पर्सनल यूज के लिए टूल्स का प्रयोग करना चाहिए।
4. साफ और स्वच्छ एरिया
जहां भी आप मेकअप करें वह जगह साफ और स्वच्छ होना चाहिए। कोरोना काल के बाद से बीमारियाँ बढ़ीं हैं ऐसे में साफ और स्वच्छ एरिया का चुनाव बहुत जरुरी है। अगर कहीं गंदी जगह पर आप अपना मेकअप करवाएंगे तो मच्छर या मक्खी की वजह से मेकअप ख़राब हो जायेगा। इनके काटने से चेहरे पर काले धब्बे और दाने निकलने लगेंगे। अपने स्टूमेंट को अच्छी जगह पर रखें।
5. अधिकांश इन्टैरनल मेकअप टूल्स का यूज करें
अधिकांश मेकअप आर्टिस्ट उन मेकअप टूल्स का यूज करते हैं, जो कि एक बार इस्तेमाल होने के बाद फिर उन्हें स्टेराइलाइज करना मुश्किल होता है। इसलिए, जितना हो सके, एक बार यूज के बाद इन्हें फेंक दें और नए टूल्स का यूज करें। अगर एक ही टूल्स का बार – बार प्रयोग करेंगे तो चेहरे पर दाग और धब्बे बढ़ने लगेंगे और फेस खराब हो सकता है। मार्केट में बहुत से ऐसे टूल मिल जाते हैं जिनका प्रयोग एक बार ही होता है। मेकअप आर्टिस्ट उन्हीं को खरीद करके प्रयोग कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो करके आप आप अपने मेकअप सत्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बना सकते हैं।
यहां मेकअप में स्टेरिलिजेशन के कुछ टिप्स के बारे में बात की चलिए अब हम जानते है कि इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Anurag Makeup Manta Mumbai
- Pearl Academy Delhi
- SMA International Makeup Academy Delhi
- Fat Mu Pro Makeup school
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
WEBSITE :- https://www.meribindiya.com/
2. अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी, मुंबई
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी देश में टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस को करने के लिए आपको अनुराग जी के गुरुकुल में ही स्टे करना होगा। मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय और लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए फीस लगती है। यहां से कोर्स करने के बाद प्लैसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें..
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी वेबसाइट
अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी पता :- Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
3. पर्ल एकेडमी , दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
पर्ल एकेडमी पता :- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी वेबसाइट
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
5. फैट म्यू मेक अप एकेडमी, मुंबई
यहां से मेकअप कोर्स के साथ-साथ हेयर कोर्स भी कर सकते है। यहां आपको कई तरह के मेकअप कोर्स मिल जाएंगे। मेकअप कोर्स में 1 साल का समय लगेगा और इसकी फीस 1 लाख 60 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने में किसी भी प्रकार भी इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।
अगर आप फैट म्यू मेक अप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050
फैट म्यू मेक अप एकेडमी, मुंबई वेबसाइट
हमने यहां टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताया। आप इन पांचों एकेडमी में से किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।