यदि आप यूपी का दिल यानि कि लखनऊ शहर के निवासी है? और अपने शहर को छोड़कर नहीं जाना चाहते है। अपने शहर में रहकर ही ब्यूटी कोर्स करने का विचार बना रहे है। तो टेंशन फ्री हो जाए इस आर्टिकल में आज हम आपको लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी देंगे, […]
यदि आप यूपी का दिल यानि कि लखनऊ शहर के निवासी है? और अपने शहर को छोड़कर नहीं जाना चाहते है। अपने शहर में रहकर ही ब्यूटी कोर्स करने का विचार बना रहे है। तो टेंशन फ्री हो जाए इस आर्टिकल में आज हम आपको लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन का कोर्स करके अपने करियर में आगे बढ़ पाएंगे। आइए सबसे पहले जानते है कि वीएलसीसी इंस्टीट्यूट क्या है?
देशभर में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच है। लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी में सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। vlcc institute lucknow के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़े।
अगर आप पूरी तरह से फ्रेशर है और ब्यूटी पार्लर में जॉब या फिर खुद का पार्लर खोलना चाहते है, तो इस एकेडमी में जल्दी से एडमिशन ले लें। इनके एक बैच में 20-25 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
लखनऊ के वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आप कॉस्मेटोलॉजी से लेकर नेल्स तक के कोर्सेस कर सकते है।वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस के बारे में यहां जान सकते है।
WEB : मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees
लखनऊ की इस एकेडमी से आप प्रोफेशनल और सार्टिफिकेट कोर्सेस कर सकते है।
इस कोर्स थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पार्ट करवाए जाते है। फेशियल इलेक्ट्रिकल ट्रीटमेंट, ब्यूटी स्टूडियों सेंटर, एरोमा थरेपी, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट एंड नेल एक्सटेंशन, डाइड टिप्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 288 घंटे की है यानि कि 6 से 7 महीने का समय लगता है।
यह इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कॉस्मेटोलॉजी का इतिहास, थ्योरी, फेशियल, अल्ट्रासोनिक, एरोमा थेरेपी, स्किन ट्रीटमेंट, डाइट टिप्स, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट, हेयर कलरिंग, थरमल सेटिंग, सैलून मेनजमेंट, हेयर रिबॉन्डिंग, हेयर स्पा, स्किन एनालिस, मेकअप थ्योरी, मेकअप प्रोडेक्ट नॉलेज, टूल्स ऑफ मेकअप, डे पार्टी मेकअप, नूड मेकअप, इवनिंग मेकअप, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, स्पा फेशियल, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, साड़ी ड्रेपिंग, मेकअप थ्योरी एंड सेटअप, 3डी मेकअप विथ हेयरस्टाइल, हेयर एक्सटेंशन, एमडीए का इतिहास, एमडीए मशीन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1440 घंटे यानि कि 3 साल की रहती है।
इस कोर्स की अवधि 891 घंटे यानि कि लगभग 1.5 से 2 साल तक की होती है। स्टूडेंट्स को इसमें स्किन डिसऑडर, ब्यूटी स्टूडियों सेंटर, फेशियल, स्किन एनलिस, एरोमा थरेपी, एडवांस मैनिक्योर एंड पैडिक्योर, एडवांस मसाज तकनीक, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट, कॉस्मेटिक साइंस, रोलर सेटिंग, थरमल सेटिंग, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट, हेड ऑयल मसाज, हेयर कलरिंग, हेयर कट, न्यू फैशन अप स्टाइल्स, हेयर स्पा, स्किन एनालिस, मेकअप थ्योरी, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, स्पा फेशियल, नेल आर्ट, एमडीए का इतिहास आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
WEB : कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi
स्टूडेंट्स को इस कोर्स में ब्यूटी कल्चर, हेयर टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल मेकअप, स्पा थेरेपी, नेल आर्ट& नेल एक्सटेंशन, साड़ी ड्रेपिंग, मेकअप थ्योरी एंड सेटअप, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, 3D मेकअप विथ हेयरस्टाइल, केमिकल पील्स एंड माइक्रोडर्माब्रेशन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 16 महीने की है।
इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी कल्चर, हेयर टेक्नोलॉजी, स्किन फंडामेंटल, कॉमन स्किन डिसऑडर, मेकअप थ्योरी, ब्रश थ्योरी, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, डे सेल्फ मेकअप, डे पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 5 महीने 20 दिन का समय लगता है यानि कि 357 घंटे की क्लास रहती है।
इस कोर्स में स्किन संरचना, लेजर हेयर स्टीमुलेशन, लेजर हेयर रिडक्शन, लेजर टैटू रिमूवल आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स में 120 घंटे का समय लगता है। यानि कि 3 महीने का समय लगता है।
WEB : भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी
इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, मेडिकल का इतिहास, बॉडी पिल, आई पिल, लिप पिल, प्री एंड पोस्ट केयर, जेट पिल, जेट स्पे, एंटी ऑक्सीडेंट, हेयर ग्रोथ के लिए लो लेवल लेजर थेरेपी, लेजर हेलमेट आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 144 घंटे यानि कि 18 दिन की होती है।
इसमें स्टूडेंट्स को स्किन की लेयर्स के बारे में, केराटिनाइजेशन, स्किन टाइप, पार्टी पिल, आई पिल, लिप पिल, प्री एंड पोस्ट केयर, जेट पिल, स्किन ट्रीटमेंट, हेयर लॉस, डाइड, लेजर कॉमवो आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 144 घंटे यानि कि 18 दिन की होती है।
ऊपर दिए गए सभी सार्टिफिकेट कोर्सेस है। आप लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से कोई भी कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 2 दिन से लेकर 15 दिन तक की होती है।
इस कोर्स में प्रोफेशनल कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है। इसमें आपको हेयर के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाएगी।
1- Professional Course
इस कोर्स में हेयर कट, थरमल हेयर स्टाइलिंग, बेसिक हेयर कलर, न्यू फैशन अप स्टाइल्स, हेयर रिबॉन्डिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 368 घंटे की है। यानि कि लगभग 3 से 4 महीने का समय लगता है। फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 40 हजार रुपए है।
एडवांस डिप्लोमा में स्टूटेंड्स को हेयर ड्रेसिंग, हेयर कट, हेयर एनालिस, हैड मसाज, एडवांस हेयर कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने यानि कि 80 दिन की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है।
2- Certification Course
ऊपर दिए गए सार्टिफिकेट कोर्स आप आराम से यहां से कर सकते है। यहां से आप MEN’S HAIR DESIGNING और हेयर स्टाइलिंग का सार्टिफिकेट कोर्स करते है, तो इसकी फीस 40 हजार रुपए होगी। वहीं, हेयर टेक्नोलॉजी में सार्टिफिकेट कोर्स, हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स करते है, तो इसकी फीस 80 हजार है।
WEB : वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute
लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से आप इस कोर्स में प्रोफेशनल से लेकर सार्टिफिकेट तक के मेकअप कोर्सेस कर सकते है। इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस के बारे में जानकारी दी जाती है।
1- Professional Course
इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, मेकअप थ्योरी, कई प्रकार के आई मेकअप, डे-मेकअप, इविंग- मेकअप, ब्राइडल मेकअप, टैन मेकअप, कलर थ्योरी, एंकर मेकअप, मूवी मेकअप, रॉयल ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, येलो मेकअप, 3डी मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स भी अवधि 361 घंटे की होती है। यानि कि 3 महीने का समय लगता है।
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्लैक एंड व्हाइट मेकअप, कलर फोटोग्राफी मेकअप, ब्यूटी एंड स्पेशल ओकेशन मेकअप, कैटवॉक फैशन, क्रिएटिव मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 340 घंटे की होती है। यानि कि इस कोर्स में 2 से 3 महीने का समय लगता है।
यह कोर्स एक महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मटेरियल की जानकारी, स्किन की जानकारी, ग्रुप प्रेक्टिस, 3 डी एप्लिकेशन विथ फॉम मटेरियल, एयर ब्रश मेकअप, कलर टेक्निक, फोटो फूट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 69 घंटे यानि कि 1 महीने की होती है।
WEB : कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee
यह कोर्स 48 घंटे यानि कि 20 से 25 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को मेकअप थ्योरी, मेकअप रूम सेटअप, फेस शैप थ्योरी, फेस बेलेंस थ्योरी, ब्राइडल मेकअप, 3डी मेकअप विथ हेयरस्टाइल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2- Certification Course
ऊपर दिए गए सभी कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्स है। यह सभी कोर्सेस 15 से 20 दिन की अवधि के है।
यहां आप नेल कोर्स में नेल्स की देखभाल करने से लेकर नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, नेल्स की संरचना आदि के बारे में बताया जाता है। नेल कोर्स में आप प्रोफेशनल से लेकर सार्टिफिकेट तक के कई कोर्सेस कर सकते है।
1- Professional Course
WEB : कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee
2- Certification Course
ऊपर दिए गए प्रोफेशनल और सार्टिफिकेट दोनों कोर्सेस है आप इनमें से किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते है। इन कोर्स में 3 दिन से लेकर 2 हफ्ते तक का समय लगेगा।
न्यूट्रिशन कोर्स में आप प्रोफेशनल कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स तक कर सकते है।
1- Professional Course
इसमें न्यूट्रिशन के बारे में, प्रोटीन, वसा, पानी, एनर्जी, विटामिन्स, फुड साइंस, ऑयल, फंक्शनल फुड, डायटेटिक्स के बारे में, फंडामेंटल ऑफ मील प्लानिंग, वेट मैनेजमेंट, डाइड प्लान, आयुर्वेद, योगा, मसाज एंड बॉडी थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 1.5 साल की होती है।
इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को एनर्जी न्यूट्रिशन, सॉफ्ट स्किल्स, वेट मैनेजमेंट आदि वके बारे में सीखाया जाता है।
2- Certification Course
यह दोनों कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्स है। इनकी अवधि 6 माह की है।
1- Professional Course
इस डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को बॉडी मसाज, बॉडी पॉलिश, स्पा फेशियल, स्पा मैनीक्योर-पैडीक्योर, स्पा हेड मसाज आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 72 घंटे की यानि कि 1 से 1.5 महीने की होती है।
2- Certification Course
यह ऊपर दिए गए सभी कोर्सेस सार्टिफिकेट कोर्सेस है। आप इनमें से किसी भी कोर्स को कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 15 दिन से लेकर 25 दिन तक की होती है।
लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से आप हेयर कोर्सेस करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 50 हजार है। और वहीं, इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। वीएलसीसी से यदि आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो इसमें 1 साल का समय लगता है। वहीं, इस कोर्स की फीस 5 लाख रुपए है। नेल्स कोर्स करते है, तो इसमें लगभग 50 हजार रुपए लगते है। वहीं, इस कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की होती है। vlcc institute lucknow fees की जानकारी यहां दी गई है।
लखनऊ में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की 3 ब्रांच है।
एड्रेस-
लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने पर इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स/जॉब करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
स्टूडेंट वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से कोर्स करने के बाद इंटरनेशनल जॉब के लिए ले इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट को BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। ऑनलाइन एग्जाम देने के 5 -7 दिन के बाद स्टूडेंट को सर्टिफिकट मिल जायेगा।
यहां हमने लखनऊ की वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी। अगर आप हाईली प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की लेटेस्ट ट्रेंड की नॉलेज दी जाती है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इकलौती इंटरनेशनल प्लेसमेंट प्रदान करने वाली एकेडमी में से एक है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
उत्तर :- लखनऊ की वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 5 लाख के करीब है। वहीँ हेयर कोर्सेस करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 50 हजार है। नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब में है।
उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute में स्टूडेंट को मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, आई लैश एक्सटेशन कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स आदि कोर्सेज करवाए जाते हैं। स्टूडेंट कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।
उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूढ़ना पड़ता है।
उत्तर :- जी नहीं ! वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर ट्रेनर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर स्टूडेंट को प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग लेना है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ट्रेनिंग ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है और इसकी दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।