ब्यूटीशियन की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। यदि आप भी ब्यूटीशियन बनने का सपना देख रहे है, तो आज ही हम आपको इंडिया की टॉप 2 एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स करके दुनिया के किसी भी कोने में जॉब कर सकते है।
इन दोनों एकेडमियों के नाम है वीएलसीसी इंस्टिट्यूट और ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट। यह दोनों ही एकेडमियां अपनी-अपनी जगह में बहतरीन एकेडमियां है। आज इस लेख में हम इन दोनों एकेडमियों के बेसिक अंतर से लेकर इनके प्लेसमेंट्स, कोर्स आदि के बारे में बात करेंगे। साथ ही जानेंगे वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है ? चलिए स्टार्ट करते है।
आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट
VLCC Institute में ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर हैं, जो आपको ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में बारीकियों से समझाते हैं। यहां ये आप कई प्रकार के कोर्सेस कर सकते है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पंजाब से 2009 में शुरुआत हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की सेशन प्रोपर करवाते है। यहां से आप ब्यूटीशियन से लेकर हेयर नेल, स्पा आदि कोर्सेस आराम से कर सकते है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस
- Aesthetics & Skin Course
- Makeup Course
- Hair Course
- Nails Course
- Nutrition Course
- Spa
- Therapies Course
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट कोर्सेस
यहां से आप मेकअप, ब्यूटी, बॉडी, हेयर, नेल्स, स्पा, मेहंदी, इंटरनेशनल, ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है…
- AESTHETIC COURSE
- BEAUTY COURSES
- BODY COURSES
- COMBO COURSES
- COMPLEMENTARY THERAPIES
- HAIR COURSES
- MAKEUP COURSES
- MEHANDI COURSES
- NAIL COURSES
- NUTRITION COURSE
- SALON MANAGEMENT
- SPA COURSE
- INTERNATIONAL COURSES
- ONLINE COURSES
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर ब्यूटीशियन कोर्स की बात करें, तो इसकी फीस 6 लाख रूपए है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से आप कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर आप इस एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की अवधि
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि 1 साल की है।
लखनऊ में बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स । Best Beauty Parlour Course in Lucknow
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
इस एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन भी 1 साल की होती है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते है, तो लगभग 50% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से कोर्स ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते है, तो कुछ ही स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स दी जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है।
दोनों एकेडमियों की खासियत
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खासियत
1. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।
3. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से ब्यूटीशियन कोर्स करने पर कई बैंक फीस फाइनेंस करती है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
1. ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2. ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।
3. ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से ब्यूटीशियन कोर्स करने पर कई बैंक फीस फाइनेंस करती है।
दोनों एकेडमियों की खामियां
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के ब्यूटीशियन बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
- ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
- ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की ब्रांच
VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।
सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए टिप्स । Tips To Become A Successful Makeup Artist
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पंजाब से 2009 में शुरुआत हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता देंते है।
एड्रेस
A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी या फिर वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में संपर्क करें।
यहां हमने 2 एकेडमियों के बारे में बात की।अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी जानकारी प्रदान की जहां से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।
दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094