वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स क्या है और उसकी फीस कितनी हैं? VLCC Nutritionist Course Fees & Certification

वर्तमान समय के मिलावटी खाद्य पदार्थ के कारण लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना संभव नहीं हो पा रहा है। लोगों के बीमारियों और कमियों को दूर कर वीएलसीसी इंस्टीट्यूट एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहते हैं। वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स आपके स्वास्थ्य की देखभाल, पोषण की कमी को दूर करना सिखाते हैं।

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट द्वारा आप न्यूट्रीशियन सर्टिफिकेशन (nutrition certification) का कोर्स कर सकते हैं। VLCC के पाठ्यक्रमों में आहार विज्ञान, शरीर के वजन सही रखने के तरीके, स्लिमिंग थेरेपी और शरीर को स्वस्थ रखने के पोषण आदि शिक्षा में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम प्रदान करता हैं।

VLCC न्यूट्रिशियन के कोर्स क्या है?

वीएलसीसी पोषण में सर्टिफिकेशन कोर्स में पोषण और आहार विज्ञान के बारे में बताता है। और चाइल्ड केयर न्यूट्रीशियन में सार्टिफिकेट कोर्स करवाई जाती है। जिसकी अवधि 6 महीने की होती हैं। इसके लिए कम से कम स्नातक योग्यता होनी चाहिए। इन पाठ्यक्रमों में खाना बनाने के तरीके, भोजन योजना, भोजन के पोषक तत्वों को बढ़ाने के उपचार, उर्जा संतुलन को बनाए रखना, खाद पदार्थों में विटामिन, भोजन की पोषण गुणवक्ता में अच्छी जानकारी प्राप्त होती हैं।

इसके अलावा ये भी सिखाई जाती हैं कि किस अवस्था में कैसे आहार ले। जैसे गर्भावस्था में पोषण की ज़रूरत, बचपन के न्यूट्रीशियन, किशोरावस्था की न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स (nutrition and dietetics courses) की जरूरत और सामान्य आहर का चिकित्सीय पोषण आदि शामिल हैं।

इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डाइटेटिक्स और स्वास्थ्य पोषण में डिप्लोमाdiploma in nutrition and health education कराई जाती है। इसकी अवधि 480 घंटे की होती हैं। इस कोर्स में आप पीजी डिप्लोमा पोषण और डाइटेटिक्स में प्रमाण पत्र कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12th पास होना चाहिए।

VLCC न्यूट्रिशियन कोर्स फीस कितनी होती है?

वीएलसीसी की न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस (VLCC nutritionist course fees) फीस की बात की जाये तो आपको 6000 तक देना पड़ सकता है।

VLCC न्यूट्रिशियन के कोर्स की अवधि क्या है?

VLCC न्यूट्रिशन कोर्स करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा,यह कोर्स करने में कम से कम 6 महीना लग सकता है।

न्यूट्रीशियन में करियर कहां बना सकते हैं?

न्यूट्रीशियन और डाइटीशियन का कोर्स (nutrition and dietician course) कर एक अच्छा न्यूट्रिशनिस्ट बन सकते हैं।और प्रीमियम होटल, वेलनेस और हेल्थकेयर क्लिनिक, जिम और फिटनेस सेंटर, स्पा में न्यूट्रीशियन प्रैक्टिसनर आदि में करियर बना सकते है। साथ ही स्लिमिंग केंद्र में जाकर कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन युक्त भोजन, वसा, पानी  की सलाह देने का काम कर कर सकते हैं।

इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री में डायटेटिक्स की बहुत अधिक जरूरत होती हैं तो वहां लोगों को डायटेटिक्स के लिए भोजन योजना को बताना, दिनचर्या के अनुसार पोषण आहार भोजन के बारे में जानकारी दी जाती है। न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स (Nutrition And Dietician Course) के छात्र एक अच्छी एकेडमी से कोर्स कर अच्छी करियर शुरू कर सकते हैं।

अब आगे न्यूट्रीशियन की एकेडमी की बात करते हैं…

वीएलसीसी के अलावा न्यूट्रीशियन के टॉप 3 एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎  8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी

ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप पोषण और आहार विज्ञान में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जिसकी अवधि 15 महीने की होती है। आप यहां और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। जैसे- मेकअप, हेयर, नेल आदि। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

3. लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली

यह एकेडमी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित हैं। यहां से आप पोषण और आहार विज्ञान से जुड़े कई कोर्सेस कर सकते है। आप यहां और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। जैसे- मेकअप, हेयर, नेल आदि। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप लेडी इरविन कॉलेज में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

Read More: ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE – FULL COURSE AND CAREER DETAILS IN HINDI

निष्कर्ष

आप न्यूट्रीशियन का कोर्स कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे। और साथ ही अच्छी सैलरी का जॉब भी पा सकते हैं। आप न्यूट्रीशियन और डायटेटिक्स की कोर्स अपने पास की (Nutrition classes near me) मेरीबिंदिया इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।और देश विदेश कहीं भी जॉब कर अपनी जीवन शैली अच्छे ढंग से चला सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *