हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी दिल्ली में मौजद है। इन्हीं एकेडमी में से एक है सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी। Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर स्टाइलिंग कोर्स और ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर स्टाइलिंग कोर्स से क्यों अच्छा है? Why is the hair styling course at Meribindia International […]
हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी दिल्ली में मौजद है। इन्हीं एकेडमी में से एक है सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी।
अगर आप दिल्ली से है और दिल्ली में रहकर हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करना चाहते है तो हम आपको बतायेंगे कि सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी का हेयर ड्रेसिंग कोर्स कैसा है और इस कोर्स की कमियां क्या – क्या है ? ऐसे में आप एडमिशन लेने से पहले सतर्क हो सकें।
ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है ऐसे में इससे जुड़े कोर्स करवाने के लिए कई एकेडमियां भी खुल गई है। इन्हीं एकेडमी में से एक है सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी। सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी से आप ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े कई कोर्सेज कर सकते हैं।
यह एकेडमी वैसे तो मेकअप कोर्स के लिए फेमस है लेकिन यहां हेयर कोर्स भी करवाया जाता है। अगर इस एकेडमी के ब्रांच की बात करें तो पूरे भारत में इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी की यह ब्रांच टैगोर गार्डन में स्थित है। यहां एक ब्रांच होने के कारण 50 -60 बच्चों को भर लेते हैं जिससे बच्चों को ट्रेनिंग के समय काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है।
वहीं यह एकेडमी कोर्स को भी जल्दी – जल्दी खत्म कर देती है बच्चों को सिखने का थोड़ा भी मौका नहीं मिलता है।
दिल्ली में हेयर कोर्स करवाने वाली अन्य एकेडमी के मुकाबले सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी की फ़ीस काफी ज्यादा है। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट को फ़ीस देने में काफी परेशानी होती है। यह एकेडमी किसी भी तरह का फाइनेंस की सुविधा भी नहीं प्रदान करती है।
यहां कोर्स करने वाले स्टूडेंट की मानें तो हेयर कोर्स स्ट्रेचर में टॉपिक्स को कवर ही नहीं किया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट को बेसिक चीजों की जानकारी ही नहीं मिल पाती है। इसलिए स्टूडेंट यहां एडमिशन लेने से हिचकिचाते हैं।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी बहुत से ऐसे ट्रेनर्स है जो स्टूडेंट को थीअरेटिकली और प्रैक्टिकली दोनों ही नहीं समझा पाते हैं। ऐसे में स्टूडेंट को बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
Read more Article : हेयर कटिंग कोर्स कैसे और कहाँ से करें? Hair Cutting Course | Hair Cutting Training
इस एकेडमी से बहुत से ऐसे स्टूडेंट भी निकलें हैं जिन्हे कोर्स में दिक्क्त होने के कारण अन्य प्रोफेशनल एकेडमी से एडवांस लेवल की ट्रेनिंग लेनी पड़ी।
ब्यूटी इंडस्ट्री ऐसी इंडस्ट्री है जहां ट्रेनिंग करते समय उससे जुड़े उपकरण का होना बहुत जरुरी है। ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में आसानी होती है।
लेकिन सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से उपकरण कम है ऐसे में बच्चों को सिखने का मौका भी कम मिलता है।
यहां के बच्चों को यह भी नहीं बताया जाता है कि कौन-सा इक्यूवमेंट कैसे यूज करना होता है, जिसके चलते जॉब के दौरान स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होती है।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीँ अगर प्लेसमेंट की बात करें तो कुछ बच्चों का ही प्लेसमेंट भी करवाया जाता है।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है और इंटर्नशीप भी खुद ही सर्च करनी पड़ती है।
चलिए अब हम आपको टॉप दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।
Meribindiya International Academy
Tony and Guy Academy, Delhi
Loreal Academy, Delhi
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है।
अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था।
इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था।
जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
Read more Article : हेयर एक्सटेंशन कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें | How to choose your career after completing hair extension course
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।
हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।
स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
Toni and Guy Academy की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है।
Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है।
यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है।
Read more Article : HAIR COURSE कौन – कौन से होते हैं ? यहां जानिए हेयर कोर्स का संपूर्ण डिटेल
यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।
अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
Loreal एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है।
Read more Article : प्लैनेट ऑफ़ हेयर क्लोनिंग: गुड प्लेस फॉर हेयर एक्सटेंशन इन दिल्ली एनसीआर | The Planet Of Hair Cloning: A Good Place for Hair Extension in Delhi NCR
अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 2 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।
Loreal एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
ऊपर हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में… दोस्तों अगर हेयर कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो बिना देरी किए ऊपर दी गई किसी भी एकेडमी में जाकर वीजिट करें और जल्दी-से-जल्दी अपने करियर में आगे बढ़े।