Become Beauty Expert

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का नेल कोर्स और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का नेल कोर्स से क्या अच्छा है? । What is better than the Nail course at Meribindiya International Academy and the Nail course at VLCC Institute?

meribindiya international academy

नेल कोर्स के लिए कई स्टूडेंट्स कई एकेडमियों की तलाश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। वंदना लूथरा ने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी।

Read more Article : दिल्ली-एनसीआर में नेल एक्सटेंशन कोर्स के लिए टॉप 5 नेल एकेडमी के बारे में बताएं । Tell us about the Top 5 Nail Academies for Nail Extension Course in Delhi-NCR

यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

नेल मंत्रा के नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या कमियां है?

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था।

इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024,2025) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल cosmetology courses इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।

विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के INTERNATIONAL COURSE की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग, INTERNATIONAL COURSE आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

Read more Article : नेल स्टूडियो कैसे खोलें? | How to open a nail studio?

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।

स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

दोनों एकेडमी का नेल एक्सटेंशन कोर्स

वीएलसीसी एकेडमी का नेल एक्सटेंशन कोर्स

  • बिगनर्स प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री

इस कोर्स में पर्सनल हाईजीन, हेल्थ& सेफ, नेल-एनाट्रोमी&साइकलोजी, नेल कंडीशन, डिफरेंट नेल सिस्टम्स, प्रोडेक्ट्स नॉलेज, प्री& पोस्ट केयर, क्लासिक जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 54 घंटे की है।

  • बिगनर्स ब्यूटी आर्टिस्ट्री कोर्स

इस कोर्स की अवधि 167 घंटे की होती है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में एवोल्यूशन ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, इनफेशन कंट्रोल, टूल्स ऑफ प्रोफेशनलिज़म, डर्मा साइंस, टिप्स&टोस, फेशियल इलेट्रो थेरेपी, अलर्ट्रासोनिक, कॉस्मेटिक फेशियल, फेस क्लिनअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का नेल कोर्स

Basic to Advance Nail Course

  • Nail Anatomy 
  • Theory
  • Practical Included
  • Client Management 
  • Engagement Makeup
  • Festivals Makeup

        -Client Handling 

        -Client Requirement 

  • Nail Remonal 
  • Temporary Nails Application 
  • Types of Buffing Prestro Nails (gel tip) 
  • Drill. 

Level-1 (Nail Extension)

  • Acrylic Extension 

            (Natural & French) 

  • Gel Extension 

            (Natural & French)

  • Overlay (Acrylic & Gel) 
  • Application on Original Nails
  • Refiling (Acrylic & Gel) 
  • Refill (Overlay) 

Level2 (Nail Art)

  • Needle Art 
  • Brush Art 
  • French Art 
  • Glitter Art 
  • Acc Placing Art 
  • Stickers Art 
  • Stones Art 
  • Marble Art 
  • 3D Art 
  • Chrome Art 
  • Tapping Art 
  • Omrey Art 
  • Neno Beeds 
  • Foil Paper 
  • Nail Removal 
  • Temporary Nails Application 
  • Types of Buffing Preston Nails (Gel Tip) 
  • Drill 

Level3 (NAIL ART)

  • Dry Slower Nail Art 
  • Smoke Nail Art 
  • News Paper Nail Art 
  • Bubble Nail art 
  • Water pank Nail art 
  • Spider Gel nail Art 
  • Cat Eye nail art 
  • Poli gel nail art 
  • Transprent Extension 
  • Free Hand Design 

Read more Article : कम पैसे में नेल टेक्नीशियन कैसे बनें ? यहां जानिए संपूर्ण डिटेल्स 

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

वीएलसीसी एकेडमी का प्लेसमेंट

वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करने के बाद लगभग 20-30% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स करवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।

Read more Article : वीएलसीसी सैलून में नेल टेक्नीशियन के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें । How to Get a Job as a Nail Technician in a VLCC Salon

मगर यहां से कोर्स करने के बाद जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से स्किन कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स :-

वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।  

  • मास्टर इन  ब्यूटी कोर्स
  • डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 
  • मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 
  • नेल टेक्निशियन कोर्स 
  • मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 
  • पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 
  • मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स :-

  • Master in International Cosmetology
  • Diploma in International Beauty Culture course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का नेल एक्सटेंशन कोर्स वीएलसीसी एकेडमी के नेल एक्सटेंशन से अच्छा क्यों है?

  1. मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है। वहीं, वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच देशभर में कई सारी है, जिससे इनकी ट्रेनिंग क्वॉलिटी मेनटेन नहीं रहती है।
  2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, इंटरनेशनल कोर्स आदि कोर्सेस प्रमुख हैं।
  3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स,इंटरनेशनल कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
  4. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं। वहीं, लेक्मे एकेडमी के एक बैच में कम से कम 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक-साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है, जिससे ट्रेनर्स सभी बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है और स्टूडेंट्स कोर्स को अच्छे से बिल्कुल भी नहीं सीख पाते हैं।
  5. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
  6. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
  7. इस एकेडमी को लगातार 6 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
  8. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
  9. यह एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, इंटरनेशनल कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
  10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की ब्रांच

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में नेल एक्सटेंशन कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में या फिर वीएलसीसी एकेडमी में वीजिट करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल कोर्स में बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स, नेल एक्सटेंशन कोर्स,नेल आर्ट,Manicure and Pedicure आदि के बारे में सिखाया जाता है।

प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का नेल कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल कोर्स में बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स, नेल एक्सटेंशन कोर्स,नेल आर्ट,Manicure and Pedicure आदि के बारे में सिखाया जाता है।

प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का नेल कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का नेल कोर्स में निम्नलिखित चीजें सिखाया जाता है।
Theory
Different Nail Systems
Product Knowledge
Nail Structure
Bones and Muscles (Arm & Foot)
Common Nail Disorder & Symptoms
Nail Shapes
Different Nail Zone
Client Counseling
Personal & Salon Hygiene
Health & Safety
Manicure & Pedicure
Tools used in Manicure / Pedicure
Basic manicure
Dry manicure & pedicure
UV Gel System
Classical Gel Nail Extension
French Gel Nail Extension
French Nail Extension – Mist Pink & Frozen White Gel
Acrylic System
Classic Nail Extension
Acrylic Clear Powder
Acrylic Pink Powder
French Nail Extension
Acrylic Clear Powder
Acrylic Pink Powder
Acrylic White Powder
Acrylic Cover Pink

प्रश्न :- नेल कोर्स करके कहाँ बना सकते है करियर ?

उत्तर :- नेल कोर्स करके स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते है।
Nail Technician Instructor
Nail Technician
Nail Salon Owner
Professional Nail Consultant
Spa Manicurist

प्रश्न :- नेल कोर्स करके स्टूडेंट कितना कर सकते है अर्निंग ?

उत्तर : – नेल कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 50 हजार से 80 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है। जैसे- जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी उस हिसाब से बढ़ जाती है। इसके साथ ही स्टूडेंट फ्रीलांसर जॉब करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में कौन सी एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके आज स्टूडेंट बड़े – बड़े सैलून में, नेल स्टूडियो में जॉब कर रहे है। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कुछ ब्रांच में ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.