
नेल कोर्स के लिए कई स्टूडेंट्स कई एकेडमियों की तलाश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के नेल कोर्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।
वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। वंदना लूथरा ने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी।
Read more Article : दिल्ली-एनसीआर में नेल एक्सटेंशन कोर्स के लिए टॉप 5 नेल एकेडमी के बारे में बताएं । Tell us about the Top 5 Nail Academies for Nail Extension Course in Delhi-NCR
यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था।
इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024,2025) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल cosmetology courses इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के INTERNATIONAL COURSE की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग, INTERNATIONAL COURSE आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
Read more Article : नेल स्टूडियो कैसे खोलें? | How to open a nail studio?
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।
स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
इस कोर्स में पर्सनल हाईजीन, हेल्थ& सेफ, नेल-एनाट्रोमी&साइकलोजी, नेल कंडीशन, डिफरेंट नेल सिस्टम्स, प्रोडेक्ट्स नॉलेज, प्री& पोस्ट केयर, क्लासिक जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 54 घंटे की है।
इस कोर्स की अवधि 167 घंटे की होती है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में एवोल्यूशन ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, इनफेशन कंट्रोल, टूल्स ऑफ प्रोफेशनलिज़म, डर्मा साइंस, टिप्स&टोस, फेशियल इलेट्रो थेरेपी, अलर्ट्रासोनिक, कॉस्मेटिक फेशियल, फेस क्लिनअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।
Basic to Advance Nail Course
-Client Handling
-Client Requirement
Level-1 (Nail Extension)
(Natural & French)
(Natural & French)
Level–2 (Nail Art)
Level–3 (NAIL ART)
Read more Article : कम पैसे में नेल टेक्नीशियन कैसे बनें ? यहां जानिए संपूर्ण डिटेल्स
वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करने के बाद लगभग 20-30% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स करवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।
Read more Article : वीएलसीसी सैलून में नेल टेक्नीशियन के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें । How to Get a Job as a Nail Technician in a VLCC Salon
मगर यहां से कोर्स करने के बाद जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से स्किन कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।
वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।
वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में नेल एक्सटेंशन कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में या फिर वीएलसीसी एकेडमी में वीजिट करें।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल कोर्स में बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स, नेल एक्सटेंशन कोर्स,नेल आर्ट,Manicure and Pedicure आदि के बारे में सिखाया जाता है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल कोर्स में बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स, नेल एक्सटेंशन कोर्स,नेल आर्ट,Manicure and Pedicure आदि के बारे में सिखाया जाता है।
उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का नेल कोर्स में निम्नलिखित चीजें सिखाया जाता है।
Theory
Different Nail Systems
Product Knowledge
Nail Structure
Bones and Muscles (Arm & Foot)
Common Nail Disorder & Symptoms
Nail Shapes
Different Nail Zone
Client Counseling
Personal & Salon Hygiene
Health & Safety
Manicure & Pedicure
Tools used in Manicure / Pedicure
Basic manicure
Dry manicure & pedicure
UV Gel System
Classical Gel Nail Extension
French Gel Nail Extension
French Nail Extension – Mist Pink & Frozen White Gel
Acrylic System
Classic Nail Extension
Acrylic Clear Powder
Acrylic Pink Powder
French Nail Extension
Acrylic Clear Powder
Acrylic Pink Powder
Acrylic White Powder
Acrylic Cover Pink
उत्तर :- नेल कोर्स करके स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते है।
Nail Technician Instructor
Nail Technician
Nail Salon Owner
Professional Nail Consultant
Spa Manicurist
उत्तर : – नेल कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 50 हजार से 80 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है। जैसे- जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है सैलरी उस हिसाब से बढ़ जाती है। इसके साथ ही स्टूडेंट फ्रीलांसर जॉब करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके आज स्टूडेंट बड़े – बड़े सैलून में, नेल स्टूडियो में जॉब कर रहे है। वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के कुछ ब्रांच में ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है।