प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-कौन सी स्किल होनी चाहिए । What skills are needed to become a professional makeup artist?

What skills are needed to become a professional makeup artist

यदि आपको दूसरों का मेकअप करना बेहद पसंद है। और आप बेहतरीन आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आप में मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कई स्किल्स होनी चाहिए। मेकअप कला में अच्छी तरह से नॉलेज होनी चाहिए। एक आर्टिस्ट के रूप में आप अपने कौशल और कला के जरिए से किसी को भी नया लुक दे सकते है। इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट को हमेशा अपनी स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए। चलिए आज हम इस लेख में जानेंगे कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप में कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
  1. क्रिएटिविटी
  2. रचनात्मक कल्पना
  3. मेकअप थ्योरी
  4. मेकअप कोर्स की पूरी तरह से जानकारी
  5. मेकअप के दौरान बारिकियों पर ध्यान देना
  6. बातचीत करने का तरीका
  7. मेकअप तकनीक और प्रोडेक्ट की पूरी तरह से जानकारी
  8. ज्यादा प्रेशर में शांत रहने की क्षमता
  9. बिना डरे अपना काम करना
  10. टाइम मैनेजमेंट
  11.  क्लाइंट को डील करना

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Shahnaz Husain Beauty Academy VS Meribindiya International Academy

1. क्रिएटिविटी

आर्टिस्ट बनने की चाह है, तो आपमें क्रिएटिविटी हाई लेवल की होनी चाहिए। यह आर्टिस्ट की पर्सनैलिटी का सबसे मजबूत पक्ष होता है। वह अपनी क्रिएटिविटी से यह जान जाता है कि कौन-सा मेकअप किस पर सही होगा। इसलिए उसे हर स्टाइल और गेटअप के बारे में भी जानकारी रखनी होती है।

क्रिएटिविटी के साथ-साथ एक मेकअप आर्टिस्ट को दुनिया में हो रहे नए प्रयोगों के बारे में पूरी जानकारी रखनी होती है।

2. रचनात्मक कल्पना

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आपको क्रिएटिव होने के साथ-साथ कल्पानिक भी होना चाहिए। यदि आपको किसी क्लाइंट का फैंसी मेकअप करना है, तो आपको एक ऐसा मेकअप करना है, जो कि न्यूनिक के साथ-साथ क्लाइंट के फेस पर भी निखरकर आए। उसके के लिए आपको पहले से ही विचार करके फेस के आकार के अनुसार मेकअप करना रहेगा। इसलिए कहा जाता है कि एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आपकी कल्पानिक भावना तेज और अच्छी होनी चाहिए।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Meenakshi Dutt Makeover Academy VS Meribindiya International Academy

3.मेकअप थ्योरी

जब आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर में अपना करियर चुनने का फैसला करते हैं। तब आपका पहला कदम होता है कि खुद को उन मूलभूत सिद्धांतों पर शिक्षित करना, जो कि आपके हुनुर को आर्टिस्ट के रूप में बदलती है।

एक अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको प्रैक्टिस के साथ-साथ मेकअप की पूरी जानकारी, कैसे क्लाइंट को डील करना है आदि चीज़ों को समझना चाहिए।  इसके लिए आपको मेकअ कोर्स करना रहेगा, जिसमें आपको मेकअप थ्योरी से लेकर प्रेक्टिकल तक करवाया जाता है। साथ ही प्रोडेक्ट्स की भी नॉलेज दी जाती है।

 4. मेकअप कोर्स की पूरी तरह से जानकारी

मेकअप आर्टिस्ट बनना है और विदेश में जाकर नौकरी करने का ख़्याब देख रहे है, तो आपको किसी अच्छी एकेडमी से मेकअप कोर्स की पूरी जानकारी लेनी होगी। कई एकेडमियां है, जो कि ब्यूटी कोर्स करवाती है। यहां आप  कोर्स कर सकते है। यह क्लासेंस दिन में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटे की होती है।

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। मेकअप प्रोडेक्ट्स, फेस चार्ट, कलर थ्योरी आदि के बारे में बारिकी से समझाते है।

MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job

कोर्स के बाद आप फ्रीलांसर वर्क, बिजनेस, नौकरी या फिर विदेश में जाकर नौकरी करना है, तो आराम से लेकर सकते है। कोर्स के दौरान ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को मेकअप के साथ-साथ, क्लाइंट से कैसे बात करनी है, अपना खुद का सैलून कैसे स्टार्ट करना है आदि की जानकारी देते है।

5. मेकअप के दौरान बारिकियों पर ध्यान देना

इस कोर्स के साथ-साथ आपको अपनी प्रेक्टिस नहीं छोड़नी है। प्रेक्टिस के दौरान ही आप ध्यान दें पाएंगे अपनी छोटी-छोटी बारीक गलतियों पर। यदि आपको इस प्रोफेशन में दुनियाभर में नाम कामना है, तो अपनी अच्छियों के साथ-साथ अपनी कमियों पर भी ध्यान दें। आपको पता होना चाहिए आपने अपने मेकअप के दौरान किस स्टेप पर गलती की है। साथ ही आपको अपनी गलियों पर हमेशा सुधार करना चाहिए।

मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

6. बातचीत करने का तरीका

मेकअप आर्टिस्ट को एक दिन में अनेक लोगों से मिलना होता है। इसलिए उसका कम्यूनिकेशन लेवल भी बढ़िया होना चाहिए। बेटर कम्यूनिकेशन और क्रिएटिविटी के मेल से वह अपने करियर को ऊंचाई दे सकता है।

7.मेकअप तकनीक और प्रोडेक्ट की पूरी तरह से जानकारी

एक मेकअप आर्टिस्ट को यूज में आने वाले सभी प्रोडेक्ट्स के बारे में जबरदस्त नॉलेज रखनी होती है। मेकअप का सही उपयोग कैसे करना है, कौन-सी स्क्रिन पर इस तरह का प्रोडेक्ट्स यूज करना चाहिए। प्रोडेक्ट्स से लेकर ब्रश आदि सभी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ-के-साथ आर्टिस्ट के तौर पर आने वाली सभी नई तकनीक के बारे में आपका बाखूबी पता होना चाहिए।

8.ज्यादा प्रेशर में शांत रहने की क्षमता

कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता। कोई-न-कोई कमी हर किसी में जरूर होगी। ऐसे ही कोई कितना भी बढ़ा मेकअप आर्टिस्ट क्यों न हो गलतियां उससे भी हो सकती है। ऐसे में अगर कभी आपके साथ ऐसा वाक्य हो जाए कि कभी आपका मेकअप करते समय आपसे क्लाइंट का आईलाइनर खराब हो जाए, या लिपलिस्ट खराब हो जाए। उस वक्त आप संयम से काम लें। यदि क्लाइंट उत्तेजित हो गया और आप भी शांत नहीं रहे तो ऐसे में आपका काम और आपका नाम दोनों खराब हो जाएगा। इसलिए एक मेकआप आर्टिस्ट के तौर पर संयम के साथ और बिना डरे ही अपना काम करें।

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस।। Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees

9.बिना डरे अपना काम करना

एक मेकअप आर्टिस्ट में यह स्किल होनी बेहद जरूरी है कि वह जब भी अपना काम करें। तब उसे डर नहीं रहना चाहिए कि कहीं उससे गलत ना हो जाए। क्या वह क्लाइंट के अनुसार मेकअप कर पाएगा या नहीं? याद रखें कि मेकअप आर्टिस्ट के अंदर पेशंस भी जरूर होना चाहिए। आर्टिस्ट जब भी अपना काम करें, तो वह एकदम माइंड फ्री होकर और कॉन्फिडेंट होकर अपना काम करें। 

10.टाइम मैनेजमेंट

एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अपना टाइम अच्छी तरह से मैनेज करके चलता है। उसको पता रहता है कि वह क्लाइंट का मेकअप कितने समय में कर सकता है। अगर आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट है, तो आपको क्लाइंट जो टाइम दिया है। आपको उसी टाइम पर पहुंचना चाहिए। आपको हमेशा अपने काम के लिए पंच्यूअल रहना चाहिए। 

 11.क्लाइंट को डील करना

एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट में यह क्वॉलिटी होनी चाहिए कि वह अपने क्लाइंट्स को अच्छे से हैडिंल करें। आप जब भी किसी का मेकअप करें, तो पहले आप क्लाइंट के साथ थोड़ा फ्रेंडली हो जाए। जिससे आप क्लाइंट की डिमांड समझ पाएंगे कि वह किस तरह का मेकअप चाहता है। फिर उसके बाद आपको मेकअप करना चाहिए। साथ ही क्लाइंट से हमेशा खुशनुमा तरीके से ही बातचीत करनी चाहिए। क्योंकि आपके काम के साथ-साथ आपका उनके साथ कैसा व्यवहार है यह भी क्लाइंट के लिए मेटर करता है।

मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इंडिया की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

इंडिया की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEB:-https://pearlacademy.com/

फैट म्यू प्रो

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी भारत में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब और प्लेसमेंट ढूँढना पड़ता है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता :- 

133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

लेक्मे एकेडमी,

लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *