परमानेंट मेकअप ब्यूटी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा पार्ट है। परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप किसी भी एकेडमी से परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। यदि आप दिल्ली-एनसीआर से यह कोर्स करना चाहते है, तो आप यहां से भी इस कोर्स को कर सकते है।
दिल्ली-एनसीआर की कई एकेडमियां है, जो कि इस कोर्स को करवाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। यह शार्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स के बाद बहुत जल्दी जॉब मिल जाती है। permanent makeup course in delhi के बारे में इस ब्लॉग में जानकारी दिया गया है।
परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट के रोजगार के अवसर परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट के रोजगार के अवसर (Employment opportunities for permanent makeup artist )
एक परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप कॉइल टैटू मशीन, रोटरी पेन मशीन आदि जैसे कई उपकरणों का प्रयोग करते है। आर्टिस्ट के रूप में आप चेहरे पर हो रहे अनचाहे निशानों को छिपाने में माहिर होते है। यदि आप इंडिया में रहकर जॉब करते है, तो आपकी सैलरी शुरुआती दिनों में 40-50 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर एक्सपीरियंस के साथ-साथ यह सैलरी भी आपकी बढ़ जाएगी।
आइए जानते है पर्ल एकेडमी के बारे में | Pearl Fashion & Beauty Academy
जॉब करना नहीं पसंद है, तो आप फ्रीलासंर भी परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते है। आप एक दिन में एक क्लाइंट भी हैंडिल करते है, तो प्रति दिन 5 से 10 हजार आराम से कमा सकते है। आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है। इस दौरान आपको शुरुआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा। फिर उसके बाद आपकी रोज़ाना की कमाई कम से कम 40 से 50 हजार हो सकती है। साथ ही आप चाहे तो इंडिया से बाहर विदेशों में भी जॉब कर सकते है। विदेशों में परमानेंट मेकअप का काफी ज्यादा चलन है। आप कोर्स के बाद विदेश में भी जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है। मेकअप आर्टिस्ट कोर्स इन दिल्ली करवाने वाली टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है।
परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए जॉब्स की भी काफी अपॉर्चुनिटी है। इसलिए कोर्स करने बाद आपको परमानेंट मेकअप में जॉब के बहुत ऑप्शन्स होंगे। दिल्ली-एनसीआर में परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए काफी बेहतरीन-बेहतरीन एकेडमियां भी है। चलिए अब बात करते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में। best makeup course in delhi के बारे में इस ब्लॉग में जान सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 3 परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Delhi’s top 3 permanent makeup course academies)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ( Maribindia International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। कोर्स करवाए जाने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
रेणुका कृष्णा एकेडमी (Renuka Krishna Academy)
रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :-
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
WEB: https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट ( Bharti Taneja Institute)
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। यहां बहुत कम ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
भारती तनेजा एकेडमी का पता :-
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
website :- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- परमानेंट मेकअप कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को Coil Tattoo Machine, Rotary Pen Machine, Non-Mechanical Hand Method आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। आज के समय में परमानेंट मेकअप कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। स्टूडेंट इसके अलावा परमानेंट मेकअप कोर्स में Makeup Artistry , Client Consultation , Procedure After-Care , Hair Styling , Highlighting and Shadowing , Needle Selection and Usage Color Theory and Color Mixing , Procedure Room/Station Setup , Skin Types, Colors, and Undertones ,Safety, Sterilization, and Sanitization ये सभी चीजें भी सिख सकते है।
प्रश्न :- परमानेंट मेकअप कोर्स करके कहां बनाएं करियर ?
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स करके आप एक फ्रीलांसर के रूप में अपने घर पर ग्राहकों को सर्विस दे सकते हैं। परमानेंट मेकअप कोर्स के बाद स्टूडेंट अपना खुद का मेकअप स्टूडियो भी स्थापित कर सकते हैं। परमानेंट मेकअप कोर्स किए स्टूडेंट महीने के 40 -50 हजार रुपये कमा सकते हैं।
प्रश्न :- परमानेंट मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस कितना होता है ?
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 week – 6 Months तक है। वहीं परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 40 हजार से लेकर 3 लाख तक है। फ़ीस के बारे में अधिक जानकारी स्टूडेंट एडमिशन के समय में ले सकते हैं।
प्रश्न :- परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की भारत में दो ब्रांचें हैं एक ब्रांच नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।