Become Beauty Expert

दिल्ली में मेकअप सीखने के लिए सबसे अच्छी एकेडमी कौन-सी है? Which is the Best Academy to learn Makeup in Delhi?

दिल्ली में मेकअप सीखने के लिए सबसे अच्छी एकेडमी कौन-सी है? Which is the Best Academy to learn Makeup in Delhi?
  • Whatsapp Channel

मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से देशभर में ग्रोथ कर रही ही। ऐसे में मेकअप कोर्स को करके लाखों युवा आज करियर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। मेकअप कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी लेकर आज में आपके लिए एक आर्टिकल लाई हूं। यहां हम आपको मेकअप कोर्स के बारे में बताएंगे, इस कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन के बारे में भी बताएंगे। दोस्तो अगर आपको दिल्ली से ही मेकअप कोर्स करना है, तो हम आपको यहां दिल्ली-एनसीआर की टॉप मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगा।

मेकअप आर्टिस्ट कौन होते है?

एक सफल मेकअप आर्टिस्ट वो होते है, जो क्लाइंट के फेस के अनुसार और क्लाइंट के अनुसार भी मेकअप करते है। मेकअप आर्टिस्ट को हर तरह के मेकअप करने आते है। नॉर्मल मेकअप से लेकर पार्टी, ब्राइडल आदि टाइप मेकअप।  मेकअप आर्टिस्ट का काम हमें खूबसूरत और सुंदर दिखाना है। एक मेकअप आर्टिस्ट मेकअप करने समय स्किन टेक्सचर, फेस शेप, कलर थ्योरी, और लेटेस्ट ट्रेंड्स आदि चीजों का ध्यान रखते हैं। मेकअप आर्टिस्ट को यह पहले से पसंद होता है कि कौन से व्यक्ति पर किस तरह का मेकअप अच्छा लगेगा।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें :-

मेकअप के 4 प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं –

  1. बेसिक मेकअप कोर्स
  2. एडवांस्ड मेकअप कोर्स
  3. डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
  4. मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल

मेकअप कोर्स का टेबल संपूर्ण जानकारी के साथ में :-

कोर्स का नामअवधि (Duration)अनुमानित फीस (₹)किसके लिए है?
Self Makeup Course3 – 7 दिन₹5,000 – ₹15,000खुद का मेकअप सीखने के लिए
Basic Makeup Course1 महीना₹20,000 – ₹40,000शुरुआती (Beginners) के लिए
Bridal Makeup Course15 – 30 दिन₹30,000 – ₹70,000शादी-ब्याह के मेकअप एक्सपर्ट बनने के लिए
Professional/Advance Course2 – 3 महीने₹80,000 – ₹2,00,000प्रोफेशनल करियर और सैलून जॉब के लिए
Airbrush Makeup Course3 – 7 दिन₹25,000 – ₹50,000हाई-डेफिनेशन (HD) और वेडिंग एक्सपर्ट्स के लिए
Sfx (Special Effects) Makeup1 – 2 महीने₹50,000 – ₹1,50,000फिल्मों और प्रोस्थेटिक्स के लिए
CIDESCO Diploma6 – 12 महीने₹2,50,000 – ₹5,00,000अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए

मेकअप कोर्स के बाद करियर ऑपर्च्युनिटी

मेकअप क्षेत्र में आकर्षक उद्योग है और मेकअप आर्टिस्ट के लिए इस क्षेत्र में कई रोमांचक अवसर हैं। ब्यूटी उद्योग इंडस्ट्री में आई तेजी के चलते प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आपके पास रोजगार के कई अवसर मिल जाते है। चलिए जानते है प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप कहां-कहां काम कर सकते है:-

1. फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट बन गए है और जॉब नहीं करना चाहते है, तो परेशान ना हो आप फ्रीलांसर के तौर पर भी अपने करियर में ऊंचाई पा सकते है। आजकल लोग किसी स्वतंत्र होकर काम करना चाह रहे है और इसमें टाइम भी कम देना होता है। एक स्वतंत्र मेकअप आर्टिस्ट के रूप में, आप एक स्वतंत्र व्यवसाय के स्वामी होंगे और फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कलाकार के रूप में आप क्या हासिल कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। आप एक फ्रीलांसर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कई क्षेत्रों में और कई क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं। शादी, पार्टी, त्यौहार हर रोज कोई-न-कोई उत्सव हो ही रहा होता है। ऐसे में आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के तौर में काफी कमा सकते है।

2. ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

अगर आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए ब्राइडल्स एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश में रहती है। साथ ही आप ब्राइडल के अलावा शादी में आए कई और लोगों का मेकअप कर सकते है। इसलिए यह फील्ड मेकअप आर्टिस्ट के लिए अच्छा साबित हो सकता है। भारत शादी के सीजन में कई शादियां होती है। अगर आप साल में 50-60 ब्राइडल का भी मेकअप कर देते है, तो आपकी कमाई लाखों में पहुंच जाएगी।

3. स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट

स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट की भी मार्केट में काफी मांग है। कोर्स पूरा करने के बाद आप स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। इसमें अभिनेता, मॉडल्स को उनके नाट्य के पात्रों के अनुसार मेकअप करना होता है। यह वर्क चुनौतिपूर्ण के साथ-साथ इंटरेस्टिंग भी होता है। एक स्टेज मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको ऐसे स्टनिंग मेकअप लुक्स बनाने होंगे जो दर्शकों को पसंद आएं। जैसे- रामलीला के पत्र आदि। पूरे देश में कोई-न-कोई नाट्य कार्यक्रम होती ही रहता है। ऐसे में आपकी कमाई काफी हो सकती है। एक कार्यक्रम से आप लगभग 70-80 हजार तक कमा सकते है।

4. सैलून एंड स्पा मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप स्पा में भी काम कर सकते हैं। आपकी शुरुआती सैलरी 20-30 हजार रहेगी और फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। कुछ ही सालों में आपकी सैलरी लाखों में पहुंच जाएगी।

5. प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट

प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट कैटलॉग कंपनियों, पत्रिकाओं, फैशन शो आदि में फोटोग्राफरों और मॉडलों के साथ मिलकर काम करते हैं। इसमें मेकअप आर्टिस्ट को ब्रांड्स के साथ काम करना रहता है और मॉडल्स को उस हिसाब से तैयार करना होता है कि उनका लुक कैमरे पर निखकर आए। यह एक आकर्षक करियर है और आपको इस क्षेत्र में नौकरी और फ्रीलांसर दोनों के ही बहुत सारे अवसर मिलेंगे। इसमें आपकी कमाई काफी अच्छी हो सकती है।

6. ब्यूटी ब्लॉगर और व्लॉगर

आप में लिखने और मेकअप करने दोनों का हुनर है, तो आप मेकअप की शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल सकते है और इसे अपनी कमाई का जरिए बना सकते है। साथ ही आप ब्यूटी प्रोडेक्ट्स या फिर ब्यूटी के बारे में लिखकर ब्यूटी ब्लॉगर्स के रूप में अपनी पहचान बना सकते है। ऐसा करने से एक दिन आप सोशल मीडिया स्टार भी बन सकते है।

7. मेकअप एजुकेटर

मेकअप आर्टिस्ट के बाद आप मेकअप ट्रेनर के रूप में अपना करियर बना सकते है। आप किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से मेकअप ट्रेनर के रूप में जॉब करके मेकअप आर्टिस्ट्री क्लास ले सकते हैं। इसमें भी आपकी सैलरी काफी अच्छी होती है।

8. सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप बॉलीवुड में किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। मगर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स के साथ-साथ आपको बेहतरीन नेटवर्किंग स्किल्स की भी जरूरत होती है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने लिए आपको मेकअप क्षेत्र में महारत हासिल करनी होगी। आप किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बनते है, तो आपकी सैलरी और करियर दोनों में ही चार चांद लग जाएगे।

9. टेलीविजन शो, सीरीज में मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप टेलीविजन शो, शॉर्ट वीडियो, सीरीज, मूवीज आदि में भी वर्क कर सकते है। इसमें आपको सेलिब्रिटी का मेकअप उनके एक्ट और प्रोडूसर के अनुसार करना होता है। इस क्षेत्र में आपकी कमाई और नाम दोनों की ऊंचाई तक जाता है।

10. बिजनैस में करियर

मेकअप आर्टिस्ट के बाद खुद का ब्यूटी सैलून खोल सकते है। इसमें आप शुरुआत में 4-5 लाख प्रति माह कमा सकते है और जैसे-जैसे आपके सैलून को टाइम होता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। हो सकता है आपकी कमाई 10-12 लाख प्रति माह हो जाए।

11. एयरलाइन इंडस्ट्री

एयरलाइन हाई सैलेरी वाली नौकरियां देता है। इसमें मेकअप आर्टिस्ट की भी जरूरत होती है। एयरलाइन्स में एयर-होस्टेस का मेकअप करने के लिए ही मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया जाता है। यहां मेकअप आर्टिस्ट को प्रति माह वेतन के रूप में काफी अच्छी खासी रकम मिलती है।

12. न्यूज चैनल

मीडिया उद्योग में भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम सकते है। यहां आपको एंकर्स को प्रोफेशनल्स की तरह मेकअप करना होता है, जिससे वह कैमरे को फेस करें, तो उनका रूप निखरकर आए। न्यूज चैनल्स मेकअप आर्टिस्ट को काफी हाई सैलरी पर नौकरी देते है।

मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

मेकअप कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से 2 लाख रुपए होती है और मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने से लेकर 4 महीने तक की होती है।

यहां हमने मेकअप कोर्स के बारे में, मेकअप आर्टिस्ट के बारे में भी बात की, मगर अब हम बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है और अपने करियर में काफी आगे तक जा सकते है।

दिल्ली एनसीआर की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

  1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
  2. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी
  3. मानवीन मेकअप एकेडमी
  4. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
एकेडमी का नामकोर्स की गुणवत्ता और रैंकिंगप्लेसमेंट सहायतामुख्य विशेषता
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (MeriBindiya)नंबर 1 (सर्वश्रेष्ठ) – भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार प्राप्त।100% जॉब गारंटी और लाइफटाइम फ्री मेंबरशिप।यहाँ छोटे बैच (Small Batches) में व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है और इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिलती है।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमीबहुत अच्छीउपलब्धमुख्य रूप से ब्राइडल और क्रिएटिव मेकअप के लिए प्रसिद्ध।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमीअच्छीसीमित सहायतासेलिब्रिटी स्टाइल और सिग्नेचर ब्राइडल लुक सिखाने के लिए जानी जाती हैं।
मानवीन मेकअप एकेडमीऔसत/अच्छीउपलब्धबेसिक से लेकर प्रोफेशनल मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है।

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

2. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी

अतुल चौहान मेकअप एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है और ड्यूरेशन 1 मंथ है। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट ट्रेनिंग लेते है। इसके साथ ही यहां से मेकअप कोर्स करने वाले किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने रिव्यू ठीक – ठाक दिया है। अगर आप अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें।

Address1st floor, M42V+FRM, H-90(A, Block H, Kirti Nagar, New Delhi, Delhi, 110015

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

3. मानवीन मेकअप एकेडमी

मानवीन मेकअप एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है और ड्यूरेशन 1 मंथ है। मानवीन मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है इसके साथ ही मानवीन यहां खुद भी क्लास लेती है जो क्लास स्टूडेंट को खूब पसंद आती है।

मानवीन मेकअप एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट ट्रेनिंग लेते है। इसके साथ ही यहां से मेकअप कोर्स करने वाले किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। मानवीन मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने रिव्यू ठीक – ठाक दिया है। अगर आप मानवीन मेकअप एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें।

दिल्ली ब्रांच का पता :-

Pitampura (BD–6, Above Axis Bank, Below Metro Station),

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

4. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के दिल्ली में नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है और ड्यूरेशन 1 मंथ है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है इसके साथ ही मीनाक्षी यहां खुद भी क्लास लेती है जो क्लास स्टूडेंट को खूब पसंद आती है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट ट्रेनिंग लेते है।

इसके साथ ही यहां से मेकअप कोर्स करने वाले किसी भी स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने रिव्यू ठीक – ठाक दिया है। अगर आप मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए पते पर विजिट करें।

दिल्ली ब्रांच का पता :

33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्ट का काम क्या होता है ?

उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट का काम हमें खूबसूरत और सुंदर दिखाना है। एक मेकअप आर्टिस्ट मेकअप करने समय स्किन टेक्सचर, फेस शेप, कलर थ्योरी, और लेटेस्ट ट्रेंड्स आदि चीजों का ध्यान रखते हैं। मेकअप आर्टिस्ट को यह पहले से पसंद होता है कि कौन से व्यक्ति पर किस तरह का मेकअप अच्छा लगेगा।

प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करने के बाद कहाँ कर सकते हैं जॉब ?

Fashion Industry Makeup Artist
Film and Television Makeup Artist
Bridal Makeup Specialist
Special Effects Makeup Artist
Beauty Consultant
Freelance Makeup Artist
Cosmetics Brand Trainer

प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्ट कितना कर सकते हैं अर्निंग ?

उत्तर :- एक मेकअप आर्टिस्ट की कमाई कई लाखों में होती है। शुरुआत में हो सकता है थोड़ा कम पैसे में काम करना पड़े लेकिन जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है उस हिसाब से सैलरी भी बढ़ती जाती है। आज लाखों युवा मेकअप कोर्स करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं।

प्रश्न :- मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

दिल्ली में मेकअप सीखने के लिए सबसे अच्छी एकेडमी कौन-सी है?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी
मानवीन मेकअप एकेडमी
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now