लंबे बालों की डिमांड आजकल हर महिलाओं में देखी जा रही है। ऐसे में हर कोई हेयर एक्सटेंशन करवाने के पीछे ही पड़ गया है, तो ऐसे में दोस्तों मार्केट में भी हेयर टेक्नीशियन की डिमांड हाई होती जा रही है। तो आज मैं आपको इस पूरे आर्टिकल में 2 ऐसी एकेडमियों के बारे में […]
लंबे बालों की डिमांड आजकल हर महिलाओं में देखी जा रही है। ऐसे में हर कोई हेयर एक्सटेंशन करवाने के पीछे ही पड़ गया है, तो ऐसे में दोस्तों मार्केट में भी हेयर टेक्नीशियन की डिमांड हाई होती जा रही है। तो आज मैं आपको इस पूरे आर्टिकल में 2 ऐसी एकेडमियों के बारे में बताऊंगी, जहां से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स आराम से कर सकते है। इन एकेडमियों के नाम है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और नेल मंत्रा एकेडमी। साथ ही हम यह भी बताएंगे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स नेल मंत्रा एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है?
नेल मंत्रा एकेडमी एंड सर्विस की शुरुआत नेल एक्सटेंशन सर्विसस से हुई साथ ही इसके कोर्सेस से हुई है। यहां की एकेडमी में हर कोर्सेस के बारे में बारिकी से समझाने की पूरी कोशिश की जाती है। साथ ही यहां से आप प्रोफेशनल कोर्सेस आराम से कर सकते है और यहां के सभी ट्रेनर्स काफी ज्यादा हाईली क्वॉलिफाइड है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
इस कोर्स की 30 हजार रुपए है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को रिफिलिंग, रिमूवल, सर्विस प्रीप्रेशन, कलर मेचिंग, एक्सटेंशन प्लेसमेंट, हेयर कट एडवाइज, हेयर कट सोल्यूशन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स इंडिया का सबसे टॉप कोर्स माना जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बताया और सिखाया जाता है कि बालों की संरचना कैसी होती है इसके साथ ही बालों के प्रकार,बालों का चुनाव कैसे कर सकते है सबसे लोकप्रिय हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक, बाल एक्सटेंशन में सावधानी बरतना, प्रोडक्ट्स और टूल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसके साथ ही स्टूडेंट को यहां के कोर्स में सिखाया जाता है कि कलर मैचिंग कैसे करें , कैप्सूल लेआउट सेक्शनिंग, कैप्सूल फॉर्मेशन एंड प्लेसमेंट, कलर करना, लेयर और कटिंग की टेक्नीक, हेयर एक्सटेंशन के कूल और वैकल्पिक तरीके के बारे में ट्रेनिंग स्टूडेंट को दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप केवल एक सप्ताह में हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक सीख सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को हेयर एक्सटेंशन प्रकार के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है। जैसे कि सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन और ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन के बारे में भी ट्रेनिंग प्रदान करती है। इसमें बाल क्लिप ऑन फॉर्म में अलग-अलग रंगों में कैसे मिलाते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही कैसे क्लाइंट के हिसाब से उनके बालों के रंगों का चुनाव किया जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है।
ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन में क्लाइंट के खुद के बालों से दूसरे बालों को अटैच किया जाता है। इसे करवाने के लिए हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। इस एक्सटेंशन को अटैच कर क्लाइंट का हेयर स्टाइल भी बनाया जा सकता है।
ये एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
नेल मंत्रा एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।
नेल मंत्रा एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली, राजौरी गार्डन में स्थित है।
एड्रेस- A2/40,Rajouri Garden, Main Market Near Metro Station Opposite Pillar No.400, Delhi-110027.
WEB – http://www.nailmantra.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094