मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स और नेल मंत्रा के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है? । Why is it better than the Hair Extension Course of Meribindia International Academy and the Hair Extension Course of Nail Mantra?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स और नेल मंत्रा के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है?

लंबे बालों की डिमांड आजकल हर महिलाओं में देखी जा रही है। ऐसे में हर कोई हेयर एक्सटेंशन करवाने के पीछे ही पड़ गया है, तो ऐसे में दोस्तों मार्केट में भी हेयर टेक्नीशियन की डिमांड हाई होती जा रही है। तो आज मैं आपको इस पूरे आर्टिकल में 2 ऐसी एकेडमियों के बारे में बताऊंगी, जहां से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स आराम से कर सकते है। इन एकेडमियों के नाम है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और नेल मंत्रा एकेडमी। साथ ही हम यह भी बताएंगे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स नेल मंत्रा एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से क्यों अच्छा है?

नेल मंत्रा एकेडमी

नेल मंत्रा एकेडमी एंड सर्विस की शुरुआत नेल एक्सटेंशन सर्विसस से हुई साथ ही इसके कोर्सेस से हुई है। यहां की एकेडमी में हर कोर्सेस के बारे में बारिकी से समझाने की पूरी कोशिश की जाती है। साथ ही यहां से आप प्रोफेशनल कोर्सेस आराम से कर सकते है और यहां के सभी ट्रेनर्स काफी ज्यादा हाईली क्वॉलिफाइड है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

दोनों एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स

नेल मंत्रा एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स

हेयर एक्सटेंशन कोर्स (HAIR EXTENSION COURSE)

इस कोर्स की 30 हजार रुपए है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को रिफिलिंग, रिमूवल, सर्विस प्रीप्रेशन, कलर मेचिंग, एक्सटेंशन प्लेसमेंट, हेयर कट एडवाइज, हेयर कट सोल्यूशन आदि के बारे में सीखाया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स इंडिया का सबसे टॉप कोर्स माना जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बताया और सिखाया जाता है कि बालों की संरचना कैसी होती है इसके साथ ही बालों के प्रकार,बालों का चुनाव कैसे कर सकते है सबसे लोकप्रिय हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक, बाल एक्सटेंशन में सावधानी बरतना, प्रोडक्ट्स और टूल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।

इसके साथ ही स्टूडेंट को यहां के कोर्स में सिखाया जाता है कि कलर मैचिंग कैसे करें , कैप्सूल लेआउट सेक्शनिंग, कैप्सूल फॉर्मेशन एंड प्लेसमेंट, कलर करना, लेयर और कटिंग की टेक्नीक, हेयर एक्सटेंशन के कूल और वैकल्पिक तरीके के बारे में ट्रेनिंग स्टूडेंट को दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप केवल एक सप्ताह में हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक सीख सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को हेयर एक्सटेंशन प्रकार के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है। जैसे कि सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन और ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन।

सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट को सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन के बारे में भी ट्रेनिंग प्रदान करती है। इसमें बाल क्लिप ऑन फॉर्म में अलग-अलग रंगों में कैसे मिलाते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही कैसे क्लाइंट के हिसाब से उनके बालों के रंगों का चुनाव किया जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है।

ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन

ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन में क्लाइंट के खुद के बालों से दूसरे बालों को अटैच किया जाता है। इसे करवाने के लिए हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। इस एक्सटेंशन को अटैच कर क्लाइंट का हेयर स्टाइल भी बनाया जा सकता है।

ये एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

नेल मंत्रा एकेडमी का प्लेसमेंट

नेल मंत्रा एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर एक्सटेंशन कोर्स नेल मंत्रा एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स से अच्छा क्यों है?

  1. मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है। वहीं, नेल मंत्रा एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जिसकी ट्रेनिंग क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं है।
  2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की परमानेंट मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा आदि कोर्सेस प्रमुख हैं।
  3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
  1. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं। वहीं, नेल मंत्रा एकेडमी के एक बैच में कम से कम 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक-साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है, जिससे ट्रेनर्स सभी बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है और स्टूडेंट्स कोर्स को अच्छे से बिल्कुल भी नहीं सीख पाते हैं।
  2. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
  3. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सीख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
  4. इस एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
  5. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
  6. यह एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, लैश लिफ्टिंग&टिंटिंग कोर्स, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

नेल मंत्रा एकेडमी की ब्रांच

नेल मंत्रा एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली, राजौरी गार्डन में स्थित है।

एड्रेस- A2/40,Rajouri Garden, Main Market Near Metro Station Opposite Pillar No.400, Delhi-110027.

WEB – http://www.nailmantra.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *