Become Beauty Expert

याशिका मेकओवर एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Yashika Makeover Academy: Course & Fees

याशिका मेकओवर एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Yashika Makeover Academy: Course & Fees

मेकअप कोर्स करने का प्लान बना रहे है। तो आज हम आपको दिल्ली की बहतरीन मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की जानी-मानी एकेडमी है।

यहां से कोर्स करने के बाद आप आराम से देश-विदेश में अपना करियर बना सकते है। इस एकेडमी का नाम है याशिका मेकओवर  एकेडमी। आइए जानते है इस एकेडमी के कोर्सेस के बारे में साथ ही जानते है इस एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

याशिका मेकओवर एकेडमी

इस एकेडमी से आप मेकअप, हेयर, नेल्स आदि के प्रोफेशनल्स कोर्स करवाए जाते है। यहां सभी ट्रेनर्स हाइली प्रोफेशनली होते है। यह स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में सीखाते है। साथ ही स्टूडेंट्स को प्रैटिक्लि भी डेमो देकर सीखाते है।

याशिका मेकओवर एकेडमी के कोर्सेस

  • MAKEUP COURSE
  • HAIR COURSE
  • NAILS COURSE

निशा लांबा का जीवन परिचय | Nisha Lamba Biography in Hindi

मेकअप कोर्स

1. सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किनकेयर एंड हाईजीन के बारे में सीखाया जाता है, सेल्फ-स्किन टाइप के बारे में बताया जाता है, प्रोडेक्ट नॉलेज दी जाती है, सीटीएम, बैस के बारे में बताया जाता है, नूल्ड मेकअप लूक, डे-पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी मेकअप, स्मोकी आई आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसका ड्यूरेशन 7 दिन है और फ़ीस 20 हजार के करीब में है।

2. एडवांस मेकअप कोर्स

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में फैस चार्ट, बैस, फाउंडेशन, कलर थ्योरी, आईमेकअप, लिप मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। साथ ही डे-पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी  की ओर से सार्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसका ड्यूरेशन 15 दिन है और फ़ीस 30 हजार के करीब में है।

3. एयरब्रश मेकअप

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश मशीन, एयरब्रश मशीन कैसे यूज करना है, फाउंडेशन, आई मेकअप, लिप मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। इसका ड्यूरेशन 5 दिन है और फ़ीस 25 हजार के करीब में है।

ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट लखनऊ । Orane International Institute Lucknow

4. बेसिक टू एडवांस मेकअप

स्टूडेंट्स को इसमें मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फाउंडेशन, लिप मेकअप, आई मेकअप, कलर थ्योरी, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसका ड्यूरेशन 1 महीना है और फ़ीस 60 हजार के करीब में है।

हेयर स्टाइल कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। जैसे- हेयर के प्रकार, हेयर कलर, हेयर मसाज, ऑइलिंग, शैंपू, कंडिशनर आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। इसका ड्यूरेशन 2 महीना है और फ़ीस 40 हजार के करीब में है।

लाजपत नगर दिल्ली की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी । Best Beauty Academy in Lajpat Nagar Delhi

नेल एक्सटेंशन कोर्स

स्टूडेंट्स को इस कोर्स के दौरान नेल्स की साफ-सफाई रखना, नेल इन्हैंस करना, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। इसका ड्यूरेशन 1 महीना है और फ़ीस 40 हजार के करीब में है।

प्रीत विहार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Preet Vihar

याशिका मेकओवर एकेडमी का Faculty & Training Quality :-

याशिका मेकओवर एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है और यहां की ट्रेनिंग कवालिटी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। यशिका यहां खुद मेकअप का क्लास लेती है वह क्लास स्टूडेंट को खूब पसंद आती है। इसके साथ ही याशिका मेकओवर एकेडमी के ट्रेनर के पास में ज्यादा अच्छा एक्स्पीरियस भी नहीं है। याशिका मेकओवर एकेडमी के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है इतने ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनिंग कवालिटी भी खराब हो जाती है।

आइए अब हम आपको याशिका मेकओवर एकेडमी के स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक की जानकारी प्रदान करते है।

याशिका मेकओवर एकेडमी के स्टूडेंट रिव्यू और फीडबैक :-

याशिका मेकओवर एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने ठीक – ठाक रिव्यू दिया है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि जब मेकअप की क्लास यशिका मैम लेती है वह क्लासेज अच्छी होती है। इसके साथ स्टूडेंट ने एकेडमी की ऑनर यशिका के बारे में भी बताया है कि मैम काफी हैल्पफुल है सभी स्टूडेंट का सपोर्ट करती है। कुछ स्टूडेंट ने कहा कि मेकअप कोर्स में प्लेसमेंट न दिए जाने की वजह से काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

याशिका मेकओवर एकेडमी की खासियत :-

  • याशिका मेकओवर एकेडमी के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी में यशिका खुद क्लास लेती है जिससे स्टूडेंट को सिखने में काफी मदद मिलता है। स्टूडेंट का कहना है कि मैम काफी सपोर्टिव है।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट की बैच चलने से एक दूसरे से कॉन्टेक्ट अच्छा बन जाता है जिसका फायदा स्टूडेंट को जॉब के समय पर मिलता है।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट आज कई बड़े सैलून, मेकअप स्टूडियो आदि जगह पर काम कर रहे है।

आइए अब हम आपको याशिका मेकओवर एकेडमी की कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

याशिका मेकओवर एकेडमी की कमियां :-

  • याशिका मेकओवर एकेडमी की केवल एक ही ब्रांच दिल्ली के प्रीतमपुरा में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए जालंधर शहर ही आना पड़ेगा।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटरनशिप नहीं प्रदान किया जाता है।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है और ट्रेनिंग कवालिटी भी खराब हो जाती है।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी में मेकअप कीट का पैसा, पोर्टफोलियो शूट का पैसा, मॉडल का चार्ज अलग से देना पड़ता है।
  • याशिका मेकओवर एकेडमी में यशिका को छोड़कर ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है।

याशिका मेकओवर एकेडमी का प्लेसमेंट

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स/ जॉब करवाई जाती है। कोर्स खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है।

याशिका मेकओवर एकेडमी की ब्रांच

इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली के प्रीतमपुरा में स्थित है।

एड्रेस- Aggarwal Shopping Centre, no.55, Lala Jagat Narayan Marg, Block FD,Harsh Vihar, Pitam Pura, Delhi, 110034

यहां हमने बात की दिल्ली की फेमस एकेडमी याशिका मेकओवर एकेडमी के बारे में।

लाजपत नगर दिल्ली की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lajpat Nagar Delhi

मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स  इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता

WEB:-https://pearlacademy.com/

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

फैट म्यू प्रो

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी दिल्ली में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब और प्लेसमेंट ढूँढना पड़ता है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता

133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- याशिका मेकओवर एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते है ?

उत्तर :- याशिका मेकओवर एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप कोर्स, प्रोफेशनल हेयर कोर्स, स्किन कोर्स आदि कोर्सेज करवाया जाता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय या फिर एकेडमी की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते है।

प्रश्न :- याशिका मेकओवर एकेडमी का Faculty & Training Quality कैसा है ?

उत्तर :- याशिका मेकओवर एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है और यहां की ट्रेनिंग कवालिटी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। यशिका यहां खुद मेकअप का क्लास लेती है वह क्लास स्टूडेंट को खूब पसंद आती है। इसके साथ ही याशिका मेकओवर एकेडमी के ट्रेनर के पास में ज्यादा अच्छा एक्स्पीरियस भी नहीं है। याशिका मेकओवर एकेडमी के एक बैच में 30 -35 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है इतने ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनिंग कवालिटी भी खराब हो जाती है।

प्रश्न :- याशिका मेकओवर एकेडमी में क्या प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- याशिका मेकओवर एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है।

प्रश्न :- याशिका मेकओवर एकेडमी की ब्रांच कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर :- इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली के प्रीतमपुरा में स्थित है।
एड्रेस- Aggarwal Shopping Centre, no.55, Lala Jagat Narayan Marg, Block FD,Harsh Vihar, Pitam Pura, Delhi, 110034

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को कितनी बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवार्ड मिल चूका है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को भारत के कई बड़े सेलेब्रेटी ने बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के ख़िताब से सम्मानित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now