क्या आप ब्यूटीशियन बनना चाहते है? और इस कोर्स को किसी प्रोफेशनल एकेडमी से करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए एक बेस्ट और प्रोफेशनल एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन या फिर मेकअप, हेयर, नेल आदि कोर्सेस आसानी से कर सकते है।
तो आज का आर्टिकल लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में बात करेंगे। कि यह एकेडमी कैसी है? आप यहां से क्या-क्या कोर्सेस कर सकते है? उन कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन के साथ-साथ इस एकेडमी की ब्रांच और प्लेसमेंट के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए सबसे पहले लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है कि यह क्या है?..
लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी
लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एंड कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी ब्यूटी एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमियों में से एक है। यह एकेडमी पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित की जाती है।
इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी और ब्यूटी कोर्सेस के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर्स है। यहां जितने भी ट्रेनर्ड ट्रेनर्स है, उन्हें कम-से-कम 5 साल का एक्सपीरियस है।
लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस
यहां से आप मेकअप, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी आदि कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप आराम से इस एकेडमी से कर सकते है। साल 2008 के बाद से इंडिया की फस्ट टेक्निक्स क्लासेस सभी डिप्लोमा कोर्सेस की ड्यूरेशन 1 साल की है। और फीस 1500 रुपये से 2000 रुपए प्रति माह है।
- Diploma in Mani & Pedi Care
- Diploma in Brush Makeup
- Diploma in Professional Makeup
- Diploma in Basic Beauty Therapy
- Diploma in Hair Rebonding
- Diploma in Hair Color
- Diploma in Hair Style
- Diploma in Cosmetology
- Diploma in Groom Makeup
- Diploma in Bridal Makeup
- Diploma in Makeup Art
- Diploma in Nail Art
लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस के फीस एंड ड्यूरेशन
यहां से आप मेकअप, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी आदि कोर्सेस कर सकते है।
इस एकेडमी के सभी डिप्लोमा कोर्सेस की ड्यूरेशन 1 साल की है। और फीस 1500 रुपये से 2000 रुपए प्रति माह है।
लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच
इस एकेडमी की मेन ब्रांच दिल्ली के बदरपुर में स्थित है। नीचे हम दिल्ली की एकेडमी के एड्रेस के बारे में बताते है।
एड्रेस:- Head Office: Opposite Gali no. 66 block E2, 3rd 60 futa road, molarband extn. Badarpur New Delhi44.
लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट
इस एकेडमी से कोर्स करते हैं, तो एकेडमी की ओर से पूरी कोशिश की जाती है, कि स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट हो जाए। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। बता दें, यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।
यहां हमने लोटस इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम टॉप ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में जानते हैं, जहां से आप कोर्स करके बेस्ट ब्यूटीशियन बन सकते है।
ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट अगर एक प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।
इंडिया के टॉप 5 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
एलटीए एकेडमी, मुंबई
एलटीए एकेडमी भी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं कोर्स ड्यूरेशन 1 साल का है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। वहीं यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
एलटीए एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com
4th Floor, 18/14 WAE Karol Bagh, Next to Hanuman Temple Metro Rail pillar 80, New Delhi, Delhi 110005