(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के मेकअप कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Makeup Course

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के मेकअप कोर्स की डिटेल्स

मेकअप कोर्स करने का प्लान कर रहे है क्या ? अगर हां तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहत कामदायक हो सकता है वो कैसे ? वो ऐसे कि आज के पूरे आर्टिकल में हम आपको ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के मेकअप कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि इस एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है? फीस, ड्यूरेशन, ब्रांच, प्लेसमेंट्स आदि के बारे में बताएंगे। चलिए सबसे पहले जानते है कि मेकअप कोर्स क्या होता है?

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

मेकअप कोर्स

मेकअप कोर्स में मेकअप, स्किन टाइप, प्रोडेक्ट नॉलेज आदि के बारे में सीखाया जाता है। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट किसी भी व्यक्ति का ब्राइडल, पार्टी, नॉर्मल, डे-पार्टी, नाइट पार्टी आदि कई तरह का मेकअप कर सकता है। मेकअप आर्टिस्ट किसी भी का हर तरह का मेकअप कर सकता है।

यहां हमने मेकअप कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है…

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है।

क्या नेल आर्ट अच्छा करियर है? Is Nail Art a Good Career Option?

यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी,डाइट्रेशियन आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का मेकअप कोर्स

इस एकेडमी से आप मेकअप के सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आसानी से कर सकते है। 

1. एडवांस डिप्लोमा इन प्रो मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स

इस कोर्स में फेस शेप, कॉनटोरिंग, आई शेप्स, आई शैडू, नोस शेप एंड नोस कॉनटोरिंग, ब्रो शेपिंग एकोडिंग टू फेस शेप, ग्लैमर्स एंड बॉलीवुड मेकअप, कैटवॉक मेकअप, ब्राइडल मेकअप इंडियन ट्रेडिशनल एंड कैथोलिक ब्राइड, येलो मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन की होती है।

2. डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप

इसमें कलर थ्योरी, फाउंडेशन थ्योरी, कलर वील, करेकटिव मेकअप (नोस, आई, लिप), डे ड्यू नेचुरल लुक/ ग्लोसी लुक, डे पार्टी/ इवनिंग मेकअप, इंजेगमेंट लुक, इंडियन ब्राइडल लुक डे/नाइट एंड आईलैश एप्लिकेशन, ग्रुम मेकअप, 5 टाइप्स ऑफ आई मेकअप एंड आईलैश एप्लिकेशन, रेड कारपेट लुक, मीडिया मेकअप लुक, फेनटसी, कट, बन आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।

3. सार्टिफिकेट इन ब्राइडल मेकअप

इसमें आप ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, आई मेकअप, लिप मेकअप आदि के बारे में स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

4. सार्टिफिकेट इन आर्ट ऑफ मेकअप

इसमें ब्यूटी प्रोडेक्ट्स नॉलेज, टूल्स, फेस शेप, नोस, आईस, इंडियन एथेनिक ब्राइडल लुक, थ्योरी नॉलेज आदि के बारे में सीखाया जाता है।

5. सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप 

यह कोर्स की अवधि 6 दिन की होती है। इसमें थ्योरी और प्रेक्टिकल पार्ट सीखाया जाता है, साथ ही एयरब्रश कैसे यूज करते है, एयरब्रश ब्राइडल पर एप्लाई करने का तरीका आदि के बारे में सीखाया जाता है।

कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 6 दिन से लेकर 3 महीने तक की होती है। मेकअप कोर्स की फीस लगभग लगभग 1 लाख 60 हजार का खर्च आएगा।

मेकअप कोर्स करने के बाद ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट

यदि आप इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो मेकअप कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी भी ब्रांच में प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है। और न ही इंटर्नशीप करवाई जाती है।

लक्मे अकादमी और इसके कोर्स की डिटेल्स | Full Details of Lakme Academy Courses

स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी होती है।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देशभर में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता रहे है…

एड्रेस- A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024.

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है?

यदि आप इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, इस एकेडमी का मेकअप कोर्स तो अपडेट है, मगर इस एकेडमी की कुछ ब्रांच के ट्रेनर्स इतने अपडेडट नहीं, जितने होने चाहिए। यहां की ट्रेनर क्वॉलिटी ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करती है। यदि आप ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो मेकअप कोर्स का एक सार्टिफिकेटशन कोर्स किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से करना जरूरी है। या फिर आप किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स की वर्कशॉप भी अटेंट करके खुद को अपडेट कर सकते है। तभी आप एक हाईली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन पाएंगे। 

यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के मेकअप कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको देश की टॉप 5 मेकअप एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। या आप वहां से बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स करके हाइली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। 

भारत की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Pearl Academy Delhi
  3. Anurag Makeup Manta Mumbai
  4. SMA International Makeup Academy Delhi
  5. Parul Garg Makeup Academy, GuruGram

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

दिल्ली एनसीआर की बेस्ट नेल एकेडमी कौन-सी है? The Best Nail Academy in Delhi NCR

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

हेयर कटिंग कोर्स कैसे और कहाँ से करें? Hair Cutting Course | Hair Cutting Training

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

3. अनुराग मेकअप मंत्र, मुंबई

अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी मुंबई में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन का समय लगता है, जिसमें आपके 2 लाख 50 हजार रुपए लगते है। इनके एक बैच में 200 से 250 स्टूडेंट्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

99 ब्यूटी एकेडमी की कोर्स और फी की संपूर्ण जानकारी | 99 Beauty Academy Courses & Fee

अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- मुंबई

4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎9958600827

पता- नई दिल्ली

5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम

यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमियों में से 1 है। यहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। इनके एक बैच में 40 से 45 स्टूडेंट्स को क्लासेस दी जाती है। बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 80 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

पारूल गर्ग मेकअप एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता- दिल्ली

आज हमने इस आर्टिकल में ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स के बारे में बात की। साथ ही देश की टॉप 5 एकेडमी के बारे में भी बात की। जहां से आप मेकअप कोर्स की वर्कशॉप ले सकते है। तो मेकअप कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आज ही ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में वीजिट करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *