(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

क्या नेल आर्ट अच्छा करियर है? Is Nail Art a Good Career Option?

क्या नेल आर्ट अच्छा करियर है?

नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट कराना महिलाओं को आजकल काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में दिन-पर-दिन नेल टेक्नीशियन की डिमांड तेजी से बढ़ते जा रही है।

मगर कई लोगों को मन में यह डाउट रहता है कि क्या नेल टेक्नीशियन बनने के बाद उनका करियर चमक पाएगा या नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि नेल आर्ट एक अच्छा करियर है या नहीं? नेल कोर्स करने के बाद आप कहां-कहां करियर बना सकते है। तो आइए जानते है इसके बारे में…

नेल टेक्नीशियन बनने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी

नेल कोर्स करने के बाद करियर के बहुत सारे ऑपशन खुल जाते हैं, जहां से आप अर्निंग कर सकते है। कुछ करियर ऑपशन के बारे में हम बताते है:-

  1. नेल आर्ट कोर्स करने के बाद आप किसी भी नेल स्टूडियों में नेल आर्टिस्ट के रूप में पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम जॉब कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी कम से कम 25 से 35 हजार होगी। फिर एक्सपीरियंस के साथ-साथ आपकी आपकी सैलरी भी बढ़ जाएगी।
  2. फ्रीलांसर वर्क करना चाहते है, तो इस कोर्स के बाद आप फ्रीलांसर नेल आर्टिस्ट के रूप में वर्क कर सकते है। इसके लिए आपके नेटवर्क काफी स्टॉग होने चाहिए। यहां आप एक-एक क्लाइंट से 5 से 10 हजार अर्न कर सकते है। ऐसे में यदि आप दिन में 5 क्लाइंट भी डील करते है, तो आप 25 से 50 हजार प्रतिदिन अर्न कर सकते है।
  3. आप चाहे तो खुद का भी नेल स्टूडियो खोलकर बिजनेस भी कर सकते है। यहां आपको शुरुआती दिनों में निवेश करना रहेगा फिर उसके बाद आप लाखों में अर्न कर सकते है।
  4. नेल आर्ट कोर्स करने के बाद आप किसी भी ब्यूटी एकेडमी में नेल ट्रेनर के रूप में वर्क कर सकते है। यहां आपकी सैलरी 30 से 40 हजार होगी।
  5. नेल टेक्नीशियन बनकर आप विदेश में जॉब करके काफी अच्छा अर्न कर सकते है।

नेल एक्सटेंशन कोर्स अदर कोर्सेस से ज्यादा अच्छा क्यों है?

शॉर्ट टर्म कोर्स

नेल एक्सटेंशन कोर्स एक प्रकार का शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स को आप कम समय में जल्दी पूरा कर सकते है। इस कोर्स को कम समय में करके आप जल्दी अर्निंग कर सकते है।

प्लेसमेंट

नेल कोर्स को करने के बाद जॉब की इतनी टेंशन नहीं रहती है। इस कोर्स को करने के बाद 100% प्लेसमेंट मिलती है।

कम समय में जल्दी जॉब लगती है

इस कोर्स को करने में कम समय लगता है, जबकि बाकी कोर्सेस की ड्यूरेशन काफी ज्यादा रहती है। इसलिए जल्दी कोर्स करके आप जॉब कर सकते है।

Read Also: क्या नेल आर्ट में करियर के कोई स्कोप है? Is there any Career Scope in Nail Art?

अर्निंग

नेल कोर्स को करने के बाद कम समय में ज्यादा अर्न कर सकते है। जैसे कि यदि आप फ्रीलांसर नेल टेक्नीशियन हैं, तो आप एक ही दिन में 5 से 6 क्लाइंट को डील कर सकते है, जिससे आपकी एक दिन की अर्निंग 20 से 25 हजार की हो सकती है।

क्रिएविटी वर्क

नेल टेक्नीशियन के रूप में आप जब भी वर्क करेंगे, तो आप कभी-भी बोर नहीं होंगे क्योंकि आपको हर क्लाइंट पर अलग-अलग नई-नई डिजाइन से नेल आर्ट करनी होगी।

अनलिमिटिट अर्निंग

नेल टेक्नीशियन के रूप में आप अनलिमिटिट अर्निंग कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है, तो बता दें, आप नेल टेक्नीशियन की जॉब के साथ-साथ बिजनेस करने का भी प्लान कर सकते है। और जब आपका नेल स्टोर काफी रर्न करने लग जाए, तो आप जॉब स्टीच करके अपने बिजनेस को आगे तक बढ़ा सकते है।

विदेश सेटल हो सकते है

नेल कोर्स करके आप विदेश में सेटल हो सकते है। बता दें, इस कोर्स को करने के बाद आप नेल टेक्नीशियन के रूप में विदेश में रहकर फ्रीलांसर वर्क, जॉब के साथ-साथ बिजनेस कर सकते है। 

नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?

यदि आप प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो किसी भी प्रोफेशनल और अच्छी एकेडमी से नेल का कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है। आप इसमें सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। सार्टिफिकेट इन नेल आर्ट कोर्स कर सकते है। साथ ही आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है, तो इसमें आप डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते है। हम रिकामेंट करेंगे कि आप डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स करें। इन कोर्सेस के बाद प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बन सकते है। 

नेल कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस

सार्टिफिकेट इन नेल आर्ट कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 2 वीक की होती है। इसकी फीस 15 हजार से लेकर 20 हजार तक की होती है। डिप्लोमा इन नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक से लेकर 1 मंथ तक की होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है।

यहां हमने नेल टेक्नीशियन बनने के बाद आप कहां-कहां से अर्निंग कर सकते है साथ ही आप कहां-कहां करियर बना सकते है इस बारे में बात की। चलिए अब हम नेल कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमियों के बारे में बात करते है।

नेल टेक्नीशियन कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Lakme Academy
  3. VLCC Academy

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्में एकेडमी पूरे देशभर में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। यहां आपको नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार तक का खर्चा आता है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।

अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

3. वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 1 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार रुपए लगेंगे।

वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827.

ऊपर हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में… आप इनमें से किसी भी एकेडमी में नेल कोर्स के लिए रजिट्रेशन कराने के लिए आज ही वीजिट करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *