बेस्ट मेकअप एकेडमी का चुनाव कैसे करें? जानिए दिल्ली की टॉप 5 बेस्ट मेकअप एकेडमी का विवरण । How to choose the best makeup academy? Know the details of top 5 best makeup academies in Delhi

बेस्ट मेकअप एकेडमी का चुनाव कैसे करें? जानिए दिल्ली की टॉप 5 बेस्ट मेकअप एकेडमी का विवरण

मेकअप एकेडमी का चयन करना एक महत्वपूर्ण और गंभीर निर्णय हो सकता है, क्योंकि आपके ब्यूटी इंडस्ट्री के करियर का वह पहला पड़ाव होता है। आप किसी भी प्रोफेशनल मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो आपके करियर के लिए मददगार साबित हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप मेकअप एकेडमी का चुनाव कैसे करें आपको मदद मिलेगी।

अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करें

यह सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है। जानें कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं, क्या आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं या मेकअप करना आपकी एक होभी है।

एकेडमी की मान्यता जांचें

जिस भी एकेडमी में आप एडमिशन लेना चाहते है, तो दोस्तों सबसे पहले आप एकेडमी की मान्यता, प्रमाणपत्र और पास आउट स्टूडेंट्स की समीक्षाएं जरूर देंखे। इससे आप एकेडमी के गुणवत्ता और शिक्षा के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्स स्ट्रेचर और कोर्स के कॉंटेंट को चेक करें

एडमिशन लेने से पहले यह जरूर चेक करें कि एकेडमी आपको किस प्रकार के कोर्सेज और कॉटेंट प्रदान कर रही है और यह आपके लक्ष्यों और रुचियों के साथ मेल खाता भी है या नहीं।

इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच करें

एकेडमी की इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे कि क्लास का आकार, इव्यूवमेंट और प्रशिक्षण विधि अच्छे से देखे। किसी भी कोर्स को सीखने के लिए एक सुरक्षित और सुखद स्ट्रडी वातावरण जरूरी है।

शिक्षकों की योग्यता और अनुभव की जांच करें

कोर्स को सीखने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए एडमिशन लेने से पहले यह जरूर जांचे लें उस एकेडमी के ट्रेनर्स को कितना एक्सपीरियंस है।

ऊपर हमने कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताई है, जो कि आप मेकअप एकेडमी का चुनाव करने से पहले अपना सकते है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स आराम से कर सकते है।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Pearl Academy, Delhi
  3. SMA International Makeup Academy, Delhi
  4. Parul Garg Makeup Academy Gurgaon
  5. Shweta Gaur Makeup Academy, Delhi

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023, 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 3 से 4 महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

पर्ल एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEB:-https://pearlacademy.com/

3. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 3 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

WEB:- https://smamakeupacademy.com/

4. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम

यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। इनके एक बैच में 50 से 60 स्टूडेंट्स को क्लासेस दी जाती है। बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 80 हजार रुपए तक का खर्च आएगा। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/

5. श्वैता गौर मेकअप एकेडमी, दिल्ली

श्वैता गौर मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 5 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो 20 दिन का समय लगता है, जिसमें आपके 60 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

श्वैता गौर मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

श्वैता गौर मेकअप एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

web:- https://shwetagaurmakeupartist.com/

E-45, Maithli Marg, Block E, Sector 55, Noida, Uttar Pradesh 201301

यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन के लिए आज की संपर्क कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *