Become Beauty Expert

आईलैश टेक्नीशियन कैसे बनें ? इसके लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है ?

आईलैश टेक्नीशियन कैसे बनें ? इसके लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है ?

आईलैश टेक्नीशियन बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आईलैश टेक्नीशियन बनने के बारे में पूरी जानकारी देंगे। चलिए सबसे पहले आईलैश टेक्नीशियन होता क्या इस बारे में जानेंगे।

आईलैश टेक्नीशियन कौन होता है?

एक प्रोफेशनल आईलैश टेक्नीशियन वह होता है, जो कि आईलैश एक्सटेंशन करने में एकदम परफेक्ट हो। आईलैश टेक्नीशियन की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है कि वह आईलैश एक्सटेंशन करते समय सिंथेटिक या फिर प्राकृतिक फाइबर का ही यूज करके प्राकृतिक पलकों की लंबाई, मोटाई और कर्ल को बढ़ा सकें। इस प्रक्रिया को अक्सर आईलैश एक्सटेंशन एप्लिकेशन के रूप में जाना जाता है।

आईलैश टेक्नीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?

आईलैश एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनने के लिए आपको आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करना होता है। यह एक सार्टिफिकेट होता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन में सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की फीस 30 से 40 हजार तक की होती है। इस कोर्स की अवधि लगभग 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक की होती है।

आईलैश टेक्नीशियन कैसे बनें?

यहां नीचे हम कुछ बिंदुओं के बारे में बात करेंगे, जहां बताएंगे कि आईलैश टेक्नीशियन कैसे बन सकते है:-

शिक्षा और प्रशिक्षण

 यदि आप 12वीं आप है, तो आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन का सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है और आईलैश टेक्नीशियन बन सकते है। यदि आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते है, तो आप इसके अंदर दी गई टेक्निकल टर्म को समझने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए यहां हम इंडिया की टॉप 3 आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की प्रोफेशनल एकेडमियों के बारे में बात करते हैं, जहां से आप आईलैश टेक्नीशियन कोर्स कर सकते है।

इंडिया की टॉप 3 आईलैश एक्सटेंशन एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Zorains Studio, Bangalore
  3. Bharti Taneja Institute, Delhi

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

ज़ोरेंस स्टूडियो, बैंगलोर (Zorains Studio, Bangalore)

यह एकेडमी आई एक्सटेंशन एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी की शुरुआत 2008 में हुई थी। यहां सभी एजुकेटेड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में समझाते है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। यहां से यदि आप आई एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 40 हजार रुपए है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 से 3 दिन की होती है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

ज़ोरेंस स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

ज़ोरेंस स्टूडियो का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

ADD- Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

WEB- https://www.zorainsstudio.com/

भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह एकेडमी आई एक्सटेंशन कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप आई एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। आई एक्सटेंशन कोर्स में 40 हजार रुपए का खर्च आता है। वहीं, यह कोर्स 2 से 3 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भारती तेनजा एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

एड्रेस- B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

WEB- https://bhartitaneja.com/

यहां हमने टॉप 3 आईलैश एक्सटेंशन एकेडमियों के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन के लिए आज ही वीजिट करें।

टेक्नीकल नॉलेज

आप में टेक्नीकल नॉलेज और आईलैश उपकरणों के साथ काम करने की क्षमता होनी चाहिए।

ऊपर बताएंगे कुछ बिंदुओं से आप प्रोफेशनल आईलैश टेक्नीशियन बन सकते है। साथ ही आप आज ही ऊपर बताई किसी भी आईलैश एकेडमी में वीजिट कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- आईलैश टेक्नीशियन कौन होता है?

उत्तर :- एक प्रोफेशनल आईलैश टेक्नीशियन वह होता है, जो कि आईलैश एक्सटेंशन कर सके। आईलैश टेक्नीशियन आईलैश एक्सटेंशन करते समय सिंथेटिक या फिर प्राकृतिक फाइबर का ही यूज करके प्राकृतिक पलकों की लंबाई, मोटाई और कर्ल को बढ़ा सकें।

प्रश्न :- आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन और फ़ीस कितनी होती है ?

उत्तर :- आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 7 दिन होती है। वहीं आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 20 हजार से लेकर 50 हजार तक होती है। स्टूडेंट फ़ीस के बारे में ज्यादा जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

प्रश्न :- आईलैश एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- आईलैश एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Client Handling
Theory of Eyelashes
Product and tool knowledge
Knowledge of silk and mink
eyelashes knowledge
Hybrid volume full set
Knowledge of classic hybrid and volume eyelashes knowledge
Eyelashes Practise
Refling Knowledge
Eyelashes Removal Technique
Safety Points

प्रश्न :- आईलैश एक्सटेशन कोर्स करने के बाद कहाँ बनायें करियर ?

उत्तर :- आईलैश एक्सटेशन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते हैं।
Eyelash expert
Salons
Freelance makeup artist
Beauty expert

प्रश्न :- आईलैश एक्सटेशन कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- आईलैश एक्सटेशन कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now