यदि आप आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स करना चाहते है और इस कोर्स के लिए ज़ोरेंस स्टूडियो का चयन कर रहे हैं, तो दोस्तों आप आज इस स्टूडियों के बारे में जान ले और यहां के आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स में क्या-क्या कमियां है, इनको भी अच्छे से जान लें।
ज़ोरेंस स्टूडियो से आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स करते हैं, तो हो सकता है आपका बजट हिल जाए क्योंकि दोस्तों यहां के कोर्स की फीस आपके बजट से बाहर हो सकती है।
ज़ोरेंस स्टूडियो परमानेट मेकअप कोर्स के लिए काफी फेमस है। मगर पूरे इंडिया में इसकी एक ही ब्रांच है, जो कि बेंगलुरु में स्थित है। एक ही ब्रांच होने की वजह से यह स्टूडियो कई स्टूड्रेट्स को एक साथ भर लेते है और स्टूडेंट्स को जल्दी-जल्दी कोर्स की नॉलेज देते हैं।
कोर्स स्ट्रेचर और कॉटेंट हर स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। कुछ स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि ज़ोरेंस स्टूडियो के कोर्स में कुछ पॉइंट्स को कवर ही नहीं किया जा रहा है।
ज़ोरेंस स्टूडियों में कुछ-कुछ ट्रेनर्स तो ठीक है, लेकिन कई ऐसे ट्रेनर्स भी है, जो कोर्स को ना तो थीअरेटिकली समझा पाते है और ना ही प्रैक्टिकली, जिससे स्टूडेंट्स को कई ज्यादा परेशानी होती है।
ज़ोरेंस स्टूडियों में कोर्सेस से रिलेटेड ज्यादा उपकरण है नहीं और जितने भी हैं उतने ज्यादा ठीक से काम नहीं करते हैं। इसलिए हो सकता आपको इसमें थोड़ी प्रॉब्लम आए। इसलिए एकेडमी में एडमिशन लेने से पहले एक बार एकेडमी में वीजिट जरूर कर लें।
अभी तक हमने ज़ोरेंस स्टूडियो की कमियों के बारे में बताया। चलिए यहां हम आपको इंडिया की टॉप 5 आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स की एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप यह कोर्स आराम से कर सकते है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।
Zorains Studio Bangalore का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
website: https://www.zorainsstudio.com/
ADD:- Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
website: https://www.renukakrishna.com/
ADD- Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Microblading using the hand tool Perfecting hair strokes Micro feathering using the Hand Tool Measurement Tools and Drawing Techniques Skin Anatomy Workplace health & safety, sanitation and sterlization procedures Client consultation Skin tone, colour selection and colour mix Introduction to Semi-permanent make-up Single Stroke eyebrowsHistory of semi-permanent make-up Skin structure Eyebrow design and measurement Tools and Materials:Setting up your work station Eyebrow Anaesthetics Application Hand tool education Blade sizes/using manual microblading Needle usage for eyebrow Understanding colours & pigment selection Aftercare Stretching techniques Infection, Prevention and control Sterlization and Disinfection Business setup and requirements Hands-on practice on artificial skin and on a live model Marketing your business Product knowledge
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स की फ़ीस अन्य एकेडमी के मुकाबले काफी ज्यादा है। यहां कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स के लिए स्टूडेंट को बंगलौर ही आना पड़ेगा।
उत्तर :- ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के आईब्रो माइक्रोब्लाडिंग कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करना पड़ता है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। यहां से कोर्स करके स्टूडेंट आज देश – विदेश के बड़े ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।
उत्तर :- इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। दोनों ही इंटरनेशनल कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।