मेकअप कोर्स के लिए आज हम आपको 2 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स आराम से कर सकते है। इन एकेडमी का नाम है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी। आज हम इन दोनों एकेडमियों के बारे में बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के मेकअप कोर्स से क्यों अच्छा है? तो चलिए दोस्तों जानते है इन दोनों एकेडमियों के बारे में विस्तार से…
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी से आप इंटरनेशनल लेवल से मेकअप, हेयर, नेल्स, परमानेंट मेकअप आदि कोर्सेस आराम से कर सकते हैं। यह एकेडमी बैंगलोर में स्थित है। यहां से आप प्रोफेशनल कोर्सेस आराम से कर सकते है और यहां के सभी ट्रेनर्स काफी ज्यादा हाईली क्वॉलिफाइड है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
दोनों एकेडमी का मेकअप कोर्स
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी का मेकअप कोर्स
नीचे दिए गए मेकअप कोर्स आप ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी से आराम से कर सकते हैं।
1. एसएफएक्स मेकअप कोर्स (SFX Makeup Course)
एसएफएक्स मेकअप कोर्स में स्टूडेंट्स को कई मॉड्यूल्स के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 दिन की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को एसएफएक्स मेकअप के इंट्रो के बारे में सीखाया जाता है, ब्रूजेस, माइल्ड स्लिट्स, स्कॉर्स, वाउंड, स्क्रैचेस, ट्राइपोफोबिया एसएफएक्स, बुलेट होल, हैंड इल्यूजन एसएफएक्स, इंफेक्टेड इफेक्ट्स, स्लाइस फिंगर/हैंड, डीप कट्स, स्लिट थ्रॉट, चॉप्ड फिंगर, ऑपरेशन कट्स& स्टिच्स, एसएफएक्स विथ एक्सेसरीज, 3 डिग्री बर्न्स, गोरी लुक्स, फोटोशूट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2. इल्यूजन मेकअप (Illusion Makeup)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को इंट्रोडक्शन टू इल्यूजन मेकअप, प्रोडक्ट नॉलेज, कंटूर/हाइलाइट्स, बेसिक शेडिंग (ड्रॉप/नेल/फियर होल्स/ 3डी क्यूब/क्रैक्स), 3डी शैडो इफेक्ट्स, इल्यूजन विथ ब्लैक ग्राउंड, फेस इल्यूजन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 दिन की होती है।
3. ब्राइडल मेकअप&हेयरस्टाइलिंग (Bridal Makeup & Hairstyling)
इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक की होती है। इसमें 6 दिन मेकअप की और 4 दिन हेयर की क्लासेस की जाती है। मेकअप कोर्स स्किन टाइप्स, स्किन केयर- सीटीएम, प्राइमर्स, करेक्टर्स एंड कंसीलर, डिफरेंट फेस शेप, कलर थ्योरी, डिफरेंट आई शेप्स, आई शैडो प्लेसमेंट, टाइट लाइनिंग एंड काजल एप्लीकेशन, आई मेकअप-मुहूरतम लुक, आई मेकअप-रिवर्स स्विस, आई मेकअप-डार्क लाइट डार्क, क्लासिक स्मोकी आइस/कलर्ड स्मोकी आइस/ग्लिटर स्मोकी आइस आदि के बारे में सीखाया जाता है।
4. एडवांस ब्राइडल मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग (Advance Bridal Makeup and Hairstyling)
इस कोर्स की अवधि 5 हफ्तें की होती है। इसमें 3 मॉड्यूल्स होते है। मेकअप, हेयर, एयरब्रश मेकअप के बारे सीखाया जाता है। अंडरस्टैंडिंग स्किन, स्किन केयर एंड हाइजीन, थ्योरी- फेशियल एनाटॉमी, हाईलाइट एंड कंटूर्स, आई शेप्स, बेसिक कलर थ्योरी, लिप स्ट्रक्चर, फेस शेप्स, स्किन प्रिपरेशन, फाऊंडेशन एप्लीकेशन, स्पेशल फॉक्स ऑन आई मेकअप, बेसिक फॉक्स ऑन आई मेकअप, बेसिक आई कंस्ट्रक्शन, कंटूरिंग एंड हाईलाइटिंग, न्यूड लुक, स्मोकी आई, ब्रोंज गोल्ड आइस, साइड ग्रेडेशन स्मोकी, एन्हांस ब्लेंडिंग तकनीक, आईब्रो, लैश प्लेसमेंट, प्रोडक्ट नॉलेज, ब्रश टाइप्स एंड यूजेस, आईलाइनर एप्लीकेशन टेक्निक्स, मेंहदी लुक, वेडिंग लुक, क्रिश्चियन ब्राइड, अरेबिक मेकअप इंस्पायर्ड ब्राइडल लुक, इंट्रोडक्शन टू एयरब्रश मेकअप, एयरब्रश टूल्स, असेमलिंग एंड डिसासेंबलिंग एयरब्रश गन, प्रोडक्ट नॉलेज टाइप्स ऑफ मेकअप फॉर्मूल, मेकअप एप्लीकेशन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
5. डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप&हेयरस्टाइलिंग (Diploma in professional makeup & Hairstyling)
इस कोर्स की अवधि 2 मंथ की होती है। अंडरस्टैंडिंग स्किन, स्किन केयर एंड हाइजीन, थ्योरी- फेशियल एनाटॉमी, हाईलाइट एंड कंटूर्स, आई शेप्स, बेसिक कलर थ्योरी, लिप स्ट्रक्चर, फेस शेप्स, स्किन प्रिपरेशन, फाऊंडेशन एप्लीकेशन, स्पेशल फॉक्स ऑन आई मेकअप, बेसिक फॉक्स ऑन आई मेकअप, बेसिक आई कंस्ट्रक्शन, कंटूरिंग एंड हाईलाइटिंग, न्यूड लुक, स्मोकी आई, ब्रोंज गोल्ड आइस, साइड ग्रेडेशन स्मोकी, एन्हांस ब्लेंडिंग तकनीक, आईब्रो, लैश प्लेसमेंट, प्रोडक्ट नॉलेज, ब्रश टाइप्स एंड यूजेस, आईलाइनर एप्लीकेशन टेक्निक्स, मेंहदी लुक, वेडिंग लुक, क्रिश्चियन ब्राइड, अरेबिक मेकअप इंस्पायर्ड ब्राइडल लुक, इंट्रोडक्शन टू एयरब्रश मेकअप, एयरब्रश टूल्स, असेमलिंग एंड डिसासेंबलिंग एयरब्रश गन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
- Makeup Course
- Hair Course
- Nails Course
- Skin Course
- Eyelash Extension Course
- Hair Extension Course
- Microblading course
ये एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी का प्लेसमेंट
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। वैसे मेकअप कोर्स के बाद ज्यादतर एकेडमियां प्लेसमेंट नहीं करवाती है क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट की कोई भी परमानेंट जॉब सैलून, ब्यूटी पार्लर्स में नहीं होती है। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप फ्रीलांसर वर्क आराम से कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के मेकअप कोर्स से अच्छा क्यों है?
- मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है। वहीं, ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जिसकी ट्रेनिंग क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की परमानेंट मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा आदि कोर्सेस प्रमुख हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
- मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं। वहीं, ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी के एक बैच में कम से कम 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक-साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है, जिससे ट्रेनर्स सभी बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है और स्टूडेंट्स कोर्स को अच्छे से बिल्कुल भी नहीं सीख पाते हैं।
- यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सीख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
- इस एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
- यह एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी की ब्रांच
ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी की देशभर में एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है।
Zorains Studio Bangalore पता :-
website :- https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में मेकअप कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में या फिर ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी में वीजिट करें।