
ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है। आज भारत के तमाम स्टूडेंट ब्यूटी कोर्स करके न सिर्फ पैसे कमा रहे है बल्कि देश की बड़ी ब्यूटी सैलून में अपना करियर भी बना रहे है। वैसे तो ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली भारत में कई एकेडमियां है लेकिन आज हम आपको यह सिर्फ 2 एकेडमियों के कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी दिल्ली में काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में भारत के अलग – अलग राज्यों से ब्यूटी से जुड़े कोर्स करने के लिए आते हैं। अगर आप भी इस एकेडमी में दाखिला लेने का सोच रहे हैं तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का ब्यूटी कोर्स सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी के ब्यूटी कोर्स से क्यों अच्छा है?
Read more Article : एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी कोर्स एंड फीस || LTA School of Beauty Course and Fees
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल,आदि तरह के कोर्सेज करवाए जाते हैं। यह एकेडमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में स्थित है। यहां स्टूडेंट को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग प्रदान की जाती।
यह एकेडमी हेयर एंड ब्यूटी कोर्सेस के लिए दिल्ली की बेस्ट एकेडमियों में से एक है। इस एकेडमी से हेयर एंड ब्यूटी से रिलेडेट कई कोर्सेस आप कर सकते हैं। यहां के सभी ट्रेनर्स काफी ज्यादा ट्रेनर्ड है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और ब्यूटी कोर्सेज करवाने के लिए भारत की नंबर वन एकेडमी है। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग कवलिटी हाई रखने के लिए एक बैच में सिर्फ 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे एक – एक बच्चे पर फोकस किया जा सके। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स, ब्यूटी कोर्स आईलैश एक्सटेंशन कोर्स , हेयर एक्सटेंशन कोर्स , हेयर कोर्स, नेल्स कोर्स, माइक्रोब्लेंडिंग कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स और इंटरनेशनल कोर्सेज आदि के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है।
इतना ही नहीं विदेशों की बड़ी ब्यूटी कम्पनी में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने डिप्लोमा और मास्टर कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए फेमस है । मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।

Read more Article : ब्यूटीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स
सन्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी से आप बेसिक ब्यूटी में सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन 1 महीने की है और इसकी क्लासेस 2-2 घंटे पर होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन की डाइट एंड न्यूट्रीशिन, स्किन की एनाट्रोमी एंड साइकोलॉजी, थेडिंग वर्क, वेक्सिंग टेक्निक्स, रेड/कटोरी वेक्स, बॉडी वेक्स, ट्रोली प्रीप्रेशन, बिकनी वेक्स के मेथड एंड प्रीकॉशन, टाइप्स ऑफ ब्लीच, प्रेसर पॉइन्ट्स नॉलेज, बॉडी मसाज टेक्निक्स, बॉडी सक्राबिंग, मैनी-पेडी टेक्निक्स, क्लीनअप के मेथड्स, फेशियल्स के मेथड, मास्क एप्लिकेशन, प्रोडेक्ट्स नॉलेज, साड़ी ड्रेपिंग, पीएच लेवल ऑफ स्किन, मसाज थ्योरी, कॉमन स्किन डिसऑर्डर्स, फंक्शन्स एंड टाइप्स ऑफ स्किन, इंट्रोडेक्शन ऑफ स्किन केयर, क्वीज़िंग आदि के बारे में भी बताया जाता है।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी से आप ब्यूटी कल्चर में सार्टिफिकेट और एडवांस कोर्स आराम से कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस 65 हजार रुपए है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है और इस कोर्स की क्लासेस दिन में 2-2 घंटे की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सभी बेसिक कोर्स, एक्ने ट्रीटमेंट, एनी ऑदर काइंड ऑफ माक्स ट्रीटमेंट, यूज ऑफ रिका वेक्स, यूज ऑफ ब्राजिलियन वेक्स, प्रेशर पाइंट्स ऑफ फेस एंड बॉडी, लक्षण, कॉजिज एंड टेक्निक्स टू ट्रीट वेरियस, स्किन प्रोब्लम्स, पिग्मेंटेशन ट्रीटमेंट, सेगिंग स्किन ट्रीटमेंट, एडवांस मसाज टेक्निक्स, हॉट बेक्स, एरोमा थेरेपी- फेशियल एंड बॉडी मसाज, नॉन स्ट्रीप बेक्स, टेंपोरि नेल कलर एप्लिकेशन, टेंपोरि नेल एप्लिकेशन, ऑल काइंड ऑफ ड्रेपिंग, पीएच लेवल ऑफ स्किन, ऑक्सी फेशियल्स, ओ3 फेशियल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला ब्यूटी कोर्स काफी फेमस कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके आज स्टूडेंट देश के बड़ी ब्यूटी सैलूनों मेकअप एकेडमी आदि जगह पर काम कर रहे हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ब्यूटी कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
1. सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
3. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
4 पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में कुछ बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां से कोर्स करके निकले हुए ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से स्किन कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।
वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
Read more Article : क्या ब्यूटी इंडस्ट्री में व्यवसाय के अवसर हैं ? जानिए कैसे बढ़ाएं अपना कारोबार | Are there business opportunities in the beauty industry? Know how to grow your business
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है। वहीं, सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी की ब्रांच एक ही है, जो कि दिल्ली में स्थित है। तब भी इनकी क्वॉलिटी इतनी खास नहीं है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, इंटरनेशनल कोर्सेज आदि कोर्सेस प्रमुख हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स, इंटरनेशनल कोर्सेज अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं।
छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
वहीं, सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी के एक बैच में कम से कम 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक-साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है, जिससे ट्रेनर्स सभी बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है और स्टूडेंट्स कोर्स को अच्छे से बिल्कुल भी नहीं सीख पाते हैं।
यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
इस एकेडमी को लगातार 6 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
यह एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, इंटरनेशनल कोर्सेज के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है।
एड्रेस- AE 14 TAGORE GARDEN OPPOSITE TAGORE GARDEN METRO STATION GATE NO.1. Delhi-110027.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है, एक नोएडा और दूसरी दिल्ली में स्थित है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में ब्यूटी कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में या फिर सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में वीजिट करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
उत्तर :- सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन 7 महीने है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 9 महीने का कोर्स है। वहीं एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 11 महीने का साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 12 महीने का है। वहीं मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 15 महीने का है।
उत्तर :- सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में 2 ब्यूटी कोर्स करवाए जाते है।
सार्टिफिकेट इन बेसिक ब्यूटी (Certificate in Basic Beauty)
सार्टिफिकेट इन एडवांस ब्यूटी कल्चर (Certificate In Advance Beauty Culture)
उत्तर :- सान्या और शिफा ने मेकअप की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए भारत की नंबर 1 मेकअप इंस्टिट्यूट, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से “मास्टर इन मेकअप और हेयरस्टाइल” कोर्स किया है। सान्या और शिफा की सफलता के पीछे मेरीबिंदिया की प्रोफेशनल ट्रेनिंग और बेहतरीन फैकल्टी का बड़ा योगदान है, जिसने उन्हें मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एक मजबूत आधार प्रदान किया।
उत्तर :- सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है।