मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी VS पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी: क्या है अलग, क्या है स्पेशल!

Meribindiya International Academy VS Parul Garg Makeup Academy What's different, what's special!

दोस्तों, आज ज़माना उसी का है, जिसके करियर की गाड़ी सही ट्रैक पर दौड़ रही हो और ऐसे में आज की पीढ़ी का सारा जद्दोजहद भी इसी करियर को सजाने, सँवारने और निखारने के लिए ही है। ऐसे में सही शिक्षा और ट्रेनिंग की अहमियत काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि जब आप एक प्रोफेशनल के रूप में अपना करियर शुरू करें तो आपकी बुनियाद इतनी मजबूत रहे जिसपर आप एक अच्छी इमारत खड़ी कर सकें।

आज कई फील्ड ऐसे हैं, जिनमें करियर के लिहाज से असीम संभावनाएँ हैं। जैसे एक तेजी से उभरता और पॉपुलर करियर ऑप्शन है- मेकअप आर्टिस्ट का। इस क्षेत्र में बॉलीवुड से लेकर टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री समेत तमाम ब्यूटी सैलून और घर-आँगन में होने वाली शादियों तक में आपके लिए काम भी होता है और दाम भी। और अगर आपने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर यह काम शुरू किया है तो यह सोने पर सुहागा हो जाता है।

अगर आप दिल्ली,एनसीआर में रहते हैं तो आपके पास उन संस्थानों के ऐसे कई विकल्प हैं जो मेकअप से जुड़े कॉर्सेस करा रही हैं। इन संस्थानों में टॉप के दो संस्थानों की बात करें तो इस लिस्ट में- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम एक जाना पहचाना नाम है।

आज हम आपको बतायेंगे कि इन दोनों एकेडमी के कोर्सेस में बेसिक अंतर क्या है और ये दोनों किस तरह से एक दूसरे से अलग और स्पेशल हैं?

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि एक ब्यूटी स्कूल के रूप में ये दोनों ही एकेडमी काफी अच्छा काम कर रही हैं और यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपके करियर को एक अच्छी दिशा मिल सकती है!

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

बताते चले कि साल 2021 में ब्रांड आइकान द्वारा नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 का आयोजन हुआ था जिसमें “मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ” को बेस्ट ब्यूटी स्कूल के खिताब से नवाजा गया है। ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ माही जी के अनुभवी और विजनरी मार्गदर्शन में चल रही है जबकि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की संचालक हैं जानी मानी और अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट पारुल गर्ग।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

कोर्सेस की बात करें तो ‘मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी’ में- सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, एडवांस सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, एडवांस हेयर स्टाइल सर्टिफिकेशन कोर्स, सर्टिफिकेशन स्किन कोर्स, सर्टिफिकेशन हेयर कोर्स, सेल्फ मेकअप कोर्सेस, एयरब्रश मेकअप कोर्सेस, एचडी मेकअप कोर्सेस, ब्राइडल मेकअप कोर्सेस, पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, डिप्लोमा इन स्किन एंड हेयर, डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग, एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट जैसे कई कोर्सेस हैं जो आपको अपने इंटेरेस्ट और पैशन के मुताबिक चयन का विकल्प देते हैं।

30 से ज़्यादा कोर्सेस की रेंज देखकर आप समझ सकते हैं कि एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जो भी हुनर और बारीकियाँ आपमें होनी चाहिए वो सब यहाँ आप सीख सकती हैं। यह सभी कोर्सेस 15 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के है और इसके लिए आपको सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्टस के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। इन कोर्सेस के लिए एकेडमी आपको प्रोडक्ट किट भी मुहैया करवाती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत 

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।  
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12-15  स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे  ट्रेनर का फोकस एक – एक स्टूडेंट पर रहता है और वह बारीकी से समझाते हैं। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग प्रदान करती है। स्टूडेंट अगर इस एकेडमी से ट्रेनिंग लेते हैं तो उनका विदेशों में भी जॉब आसानी से लग जाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी में से एक है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा भी बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के आवार्ड से नवाजा गया है।
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की टॉप एकेडमी है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी और पोस्ट ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी,को इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी,कोर्स माना जाता है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में ज्यादा फोकस किया जाता है। इसलिए यहां का कोर्स अन्य एकेडमी से कुछ टाइम ज्यादा का है। प्रैक्टिकल वर्क ज्यादा करने की वजह से यहां से स्टूडेंट पूरी तरह से एक्सपर्ट बनके निकलते हैं। 
  • यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी कंपनियां मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को पहले जॉब में प्रीफ्रेश देते हैं। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ज्यादातर कोर्स में 100% प्लसमेंट प्रदान किया जाता है। यह के हर एक स्टूडेंट को एकेडमी इंटर्नशिप भी प्रदान करती है। देश की अन्य एकेडमी जहां क्वांटिटी और बड़े – बड़े डिस्काउंट पर ध्यान देती है वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कवालिटी पर ध्यान देती है। इसकी वजह से ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छोटे – छोटे बैच में स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। 
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंट को डिस्काउंट बहुत ही कम प्रदान किया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी बेस्ट क्यों है ?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।  इस एकेडमी में अन्य एकेडमी की तरह एक बैच में ज्यादा भीड़ नहीं भरी जाती है। यहां एक मैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रैंनिंग प्रदान की जाती है। ऐसे में एक – एक स्टूडेंट पर यहां के ट्रेनर का फोकस होता है। दिल्ली एनसीआर  के अधिकतर फेमस मेकअप आर्टिस्ट यही से मेकअप कोर्स करके निकले हुए हैं।  इस एकेडमी को कई साल से लगातार  बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल रहा है। ब्यूटी इंडस्ट्री के बड़े – बड़े इवेंट में यहां स्टूडेंट ही टॉप पर आते हैं।

यहां के बैच बहुत ही छोटे होते हैं ऐसे में स्टूडेंट को सिखने में बहुत ही आसानी होती है। अगर आप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है यहां बच्चों को भरपूर प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही एक ऐसी एकेडमी हैं जहाँ आजीवन मेम्बरशिप प्रदान किया जाता है ऐसे में आप कोर्स करने के बाद भी आकर यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं। यहां के हाई क्वालिटी ट्रेनिंग की वजह से देश के कई बैंक मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इस एकेडमी में दो चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है पहला है ट्रेनिंग और दूसरा प्लेसमेंट।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हाई डिमांडेड कोर्स : 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हाई डिमांडेड कोर्स जिसमें 100% प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। 

1. मास्टर इन  ब्यूटी कोर्स

2. डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 

3. मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 

4. नेल टेक्निशियन कोर्स 

5. मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 

6. पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

7. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

जानिए क्यों करें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का चुनाव ?

  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी हाई क्वालिटी ब्यूटी ट्रेनिंग के लिए जानी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई कवालिटी ट्रैंनिंग की वजह से बड़े – बड़े बैंक फ़ीस को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में आप अपनी फ़ीस को EMI के माध्यम से भी भर सकते हैं।
  • जहाँ अन्य एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही प्रदान किया जाता है।
  • इस एकेडमी को लगातार चार बार से इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिला है।
  • इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंडिया के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का आवर्ड दिया है।
  • दिल्ली एनसीआर और मुंबई के बड़े – बड़े मेकअप आर्टिस्ट यहां से ही कोर्स करके निकले हैं।
  • अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपकी कैरियर बनाने के लिए सबसे बेस्ट एकेडमी है। इस एकेडमी में आपको एक साथ कई तरह के कोर्सेज करने का मौका मिल जाता है।
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेज को NSDC के द्वारा मान्यता मिली हुई है ऐसे में इन कोर्स को करने के बाद बड़ी – बड़ी कंपनी में नौकरी आसानी से लग जाता है।
  • इस एकेडमी के ट्रेनर हाइली ट्रेंड है। यहां स्टूडेंट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाती है।
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को देश और विदेश की बड़ी – बड़ी ब्यूटी ब्रांड जॉब में बहुत ही ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी

जबकि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के कॉर्सेस की बात करें तो यहाँ सभी कोर्सेस खुद पारुल गर्ग के मार्गदर्शन में कराये जाते हैं। जैसे कि- 12 दिनों का इंटेनसिव प्रोफेशनल मेकअप कोर्स, ऑनलाइन मास्टर क्लास, प्रोफेशनल मेकअप कोर्स (वीकेंड बैच) और एयरब्रश मेकअप कोर्स। यहाँ कराया जाने वाला प्रोफेशनल मेकअप एंड हेयर कोर्स चार महीने की अवधि का है। जिसकी टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक की होती है।

इस कोर्स में भी आपको मेकअप और हेयर स्टाइल से संबंधित बारीकियाँ खुद पारुल गर्ग सिखाती हैं और इस कोर्स की फीस है मात्र 1 लाख 45 हजार रुपये। स्टूडेंट्स को कोर्स के लिए प्रैक्टिस मेटेरियल्स भी उपलबद्ध कराये जाते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद एकेडमी आपको एक सर्टिफिकेट भी देती है।

जबकि दूसरी तरफ ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ का सौ प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकार्ड इसे अन्य ब्यूटी स्कूलों से अलग और खास बनाता है। ‘मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ की दूसरी विशेषताओं की बात करें तो सभी कोर्सेस में बैच इतने छोटे होते हैं कि लगभग हर स्टूडेंट्स के साथ एक ट्यूटर होता है जिससे सभी पर बराबर और पूरा ध्यान दिया जा सके।

यह 50 से ज़्यादा अनुभवी ट्रेंड प्रोफेशनल्स हैं और सबसे खास बात यह भी कि यहाँ छात्राओं को दिया जाने वाला इंटर्नशिप भी कोर्स का ही हिस्सा है। साथ ही यहाँ आपको मेरी बिंदिया ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का मौका भी मिलता है। यहाँ से सीखकर 5000 से ज़्यादा ट्रेनी एक प्रोफेशनल के रूप में प्लेसमेंट पा चुकी हैं।

माही’ की एक और खास बात ये भी है कि ये अपने स्टूडेंट्स को लाइफ टाइम मेंबरशिप भी देती है। जिस मेंबरशिप का स्टूडेंट्स को कई तरह से लाभ मिलता है। जैसे बाद में मेकअप इंडस्ट्री में जब कुछ नए ट्रेंड्स आये या फिर स्टूडेंट्स कोर्स से जुड़ी कुछ चीजें भूल भी जायें तो वो दोबारा संस्थान जॉइन कर वो कोर्स कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं देनी होगी। मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ इंटर्नशिप और लाइफ टाइम मेंबरशिप देने वाली एकमात्र संस्थान है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की विशेषताओं की बात करें तो बैच में लिमिटेड सीट्स होने की वजह से यहाँ सभी पर बराबर ध्यान दिया जाता है। साथ ही आपको ट्रेनिंग के दौरान प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है। एकेडमी में एडवांस और लेटेस्ट जानकारी देने के साथ-साथ लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग भी किया जाता है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स

1. Professional Makeup & Hair Course

2. Professional Makeup Course

3. Online MasterClass by Parul Garg

4. Airbrush Makeup Course

5. SELF MAKEUP COURSE

एकेडमी की ब्रांच

इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

WEB : – www.parulgargmakeup.com

ADD- Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

ये दोनों ही संस्थान अपनी अपनी विशेषताओं और कोर्सेस के जरिए तमाम स्टूडेंट्स को सही दिशा में गाइडेंस देने के लिए जाने जाते हैं और थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी इनका बराबर ही ध्यान होता है। कोर्स करते हुए प्रैक्टिकल मिलने वाला अनुभव आपको पहले से ही एक प्रोफेशनल के रूप में तैयार कर देता है। ‘

प्लेसमेंट्स

यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं कराई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को कोर्स करने के बाद खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

यहां हमने बात की पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में, पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली की टॉप मेकअप एकेडमियों में आती है। चलिए अब बात करते है, दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में…

हमें उम्मीद है कि मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जिससे आप इस इंडस्ट्री में अपने करियर और प्रोफेशनल सफर के शुरुआत की संभावनाओं को समझ सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे!
ज़्यादा जानकारी के लिए आप www.meribindiya.com और www.parulgargmakeup.com पर भी जा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *